फिल्म ‘कबाली’ -प्री-बुकिंग दो घंटे में ही फुल

BOSS KAUNसुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म ‘कबाली’ इस शुक्रवार को रिलीज़; फिल्म की प्री-बुकिंग दो घंटे में ही फुल

सालों से अपने ‘अकेले’ होने, और शादी के इरादों को लेकर किए जा रहे सवालों से कन्नी काटते रहे सलमान खान उस समय दुविधा में पड़ गए, जब रविवार को बारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने यही सवाल उनसे कर डाला… दरअसल, सानिया मिर्ज़ा ने यह सवाल सलमान खान से तब पूछा, जब वह सानिया की आत्मकथा ‘एस अगेन्स्ट ऑड्स’ के विमोचन समारोह में शिरकत कर रहे थे…अंग्रेज़ी दैनिक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, सलमान खान ने कहा, “हां… 18 नवंबर… यह 18 नवंबर कुछ 20-25 नवंबर से चल रहा है… लेकिन पता नहीं, कौन-से साल में होगा… लेकिन होगा…” बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से रोमानियन मॉडल इयूलिया वंतूर के साथ डेटिंग कर रहे सलमान खान के माता-पिता फिल्म लेखक सलीम खान और सलमा खान की शादी 18 नवंबर को ही हुई थी, और सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता ने भी लगभग दो साल पहले (वर्ष 2014 में) आयुष शर्मा से इसी दिन शादी की थी…इस बयान को सुनकर जब सानिया मिर्ज़ा ने हंसी में कहा कि उनके अकेले रहने से ज़्यादा लड़कियों को शिकायत नहीं होगी, सलमान ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “मैं कुछ ऐसी महिलाओं को जानता हूं, जिन्हें शिकायत है… आपको पता नहीं, कितना प्रेशर है… मैं अपनी मां और बहनों के बारे में बात कर रहा हूं… वे चाहती है, मैं शादी कर लूं…” salman-khan-sania-mirza_ 7www.himalayauk.org (Newsportal)

वही दूसरी ओर सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म ‘कबाली’ इस शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का दर्शकों को कितना बेसब्री से इंतज़ार है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज (सोमवार) इस फिल्म की प्री-बुकिंग दो घंटे में ही फुल हो गई। महज दो घंटे में ही फिल्म की सारी टिकटें बिक गईं।

‘कबाली’ की थीम पर पेंट किया गया विमान
इस फिल्म की पार्टनर विमान कंपनी ‘एयर एशिया’ द्वारा एक विशेष विमान तैयार किया गया है, जिसमें विमान को ‘कबाली’ की थीम पर पेंट किया गया है और स्टीकर के जरिये सजाया गया है। विमान के बाहरी हिस्से में रजनीकांत की एक बड़ी फोटो चिपकाई गई है और साथ ही फिल्म ‘कबाली’ का नाम भी लिखा गया है।
इस विशेष विमान में गेस्ट को जो मेनू सर्व किए जाएंगे वह भी ‘कबाली’ की थीम पर आधारित होंगे। इस विमान से रजनीकांत के फैन बेंगलुरू से चेन्नई जाएंगे और ‘कबाली’ का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखेंगे।

‘कबाली’ की खास बातें-
160 करोड़ रुपए के बजट से बनी फ़िल्म।
रिलीज़ से पहले ही कमाए 200 करोड़।
सैटेलाइट, डिस्ट्रीब्यूशन राइट के जरिए कमाई।
5 हज़ार स्क्रीन पर रिलीज़ होगी।
500 स्क्रीन अकेले अमेरिका में।
फ़िल्म के टीजर को 2 करोड़ से ज़्यादा हिट।
मलेशियाई, चाइनीज़ और थाई भाषा में भी डब।
फ़िल्म में डॉन की भूमिका में हैं रजनीकांत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *