कर्णप्रयाग रेल लाईन; पूरा बजट स्वीकृत
१६ हजार २०० करोड रूपया स्वीकृत – ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाईन के निर्माण के लिए
ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाईन का पूरा बजट स्वीकृत करने के लिए मोदी को धन्यवाद
-सतपाल महाराज
नईदिल्ली ः १२ नवंबर, २०१६ ः पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सदस्य भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सतपाल महाराज ने आज एक बयान में बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाईन के निर्माण के लिए पूरा बजट १६ हजार २०० करोड रूपया स्वीकृत कर दिया है। उन्होंने इसके लिए केन्द्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए मा० प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री महाराज ने कहा कि मोदीजी की यह सोच कि कन्याकुमारी से कैलाश तीर्थ स्थलों को जोडने की पहल में यह मील का पत्थर है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाईन सामरिक रूप से भी महत्वपूर्ण है।
सदस्य भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सतपाल महाराज ने बताया कि मोदी सरकार के इस कदम से रेल लाईन निर्माण का कार्य बिना किसी बाधा के पूरा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पर्वतीय क्षेत्रो से होने वाला पलायन तो रूकेगा ही साथ ही पहाड की आर्थिकी भी बढेगी। पर्वतीय क्षेत्रों में जो माल ढुलाई महंगी पडती है वह भी सस्ती होगी। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाईन का पूरा बजट स्वीकृत करने के लिए उन्होंने पुनः मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एव ंरेलमंत्री सुरेश प्रभु को अपनी व समस्त उत्तराखण्ड की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।