इनके अंदर बहुत गुस्सा है, हरेक से नाराज है; कौन और क्‍यो ?

 कर्नाटक में आज शाम चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। नरेंद्र मोदीऔर राहुल गांधी समेत भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों ने राज्य में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ऑफिस की तरफ से जारी एक बयान में बताया कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 19 केंद्रीय मंत्रियों समेत 2 मुख्यमंत्रियों ने कमान संभाली। मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के रमन सिंह भी शामिल हैं। इनमें से केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार सबसे ज्यादा 5 विधानसभाओं में रोड शो करेंगे #हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल 

कर्नाटक में 12 मई को 223 सीटों के लिए मतदान होगा-  राहुल ने कहा – ये चुनाव कर्नाटक का है। मेरे प्रधानमंत्री बनने या मेरे भविष्य का नहीं है। मेरा मानना है कि इस मुद्दे पर बात करना कर्नाटक के लोगों के साथ धोखा है। प्रधानमंत्री कर्नाटक के किसानों, बेरोजगारों, आईटी सिटी, गार्डन सिटी के बारे में बात नहीं करते। निजी हमले करते हैं।

 

मेरी मां पर कमेंट करके अच्छा लगता है तो करें- राहुल गांधी #येदुरप्पा भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं – मोदी उनकी बात नहीं करते हैं. 
पीएम मोदी के अंदर बहुत गुस्सा है, वह हरेक से नाराज हैं. मैं क्रोधी लोगों से नहीं घबराता, लेकिन मैं समझता हूं कि इससे किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी के दिल में कुछ और होता है और मुंह से कुछ और बातें बोलते हैं. कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में बीजेपी हारने जा रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी हारेगी.

प्रधानमंत्री ने जिस तरह के निजी हमले किए क्या वह एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा देता है? मैंने उनसे सवाल पूछे, जवाब में उन्होंने निजी वार किए। यह कौन से स्तर की राजनीति है? मेरी मां इटैलियन हैं, लेकिन जिंदगी का ज्यादा वक्त भारत में बिताया। उन्होंने इस देश के लिए त्याग किया है। उन्होंने मुसीबतों का सामना किया है। मेरी मां दूसरे लोगों से ज्यादा भारतीय है –राहुल गांधी 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे और इस तरह उन्होंने सूबे का सियासी पारा उफान पर ला दिया है. राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार, दलित, हिंदू, मुस्लिम के साथ अपने और अपनी मां सोनिया गांधी हुए निजी हमलों सहित हर मुद्दे पर मोदी को आड़े हाथों लिया.
राहुल गांधी बेंगलुरु में अपने एक प्रेस कांफ्रेंस में पूरे जोश व जज्बे के साथ हमलावर तेवर में दिखे. उन्होंने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार, दलित की बात नहीं करते हैं. वह सिर्फ मुझपर हमला बोलते हैं.


भ्रष्टाचार के मोर्चे पर राहुल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि बीएस येदुरप्पा भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं, लेकिन उन्हें सूबे में सीएम का कैंडिडेट घोषित किया गया है. बीजेपी ने अरबों के भ्रष्टाचारी रेड्डी ब्रदर्स को टिकट दिया. मोदी उनकी बात नहीं करते हैं.

भाजपा हिंदू का मतलब नहीं जानती। मेरे मंदिर जाने से बीजेपी को दिक्कत होती है।

बीजेपी हिंदू का मतलब नहीं समझती]  हमने कहा था कि रोहित वेमुला की हत्या के दौरान दलितों को पीटा गया और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था, तब पीएम मोदी ने इस पर एक शब्द नहीं बोला. जब देश के अलग-  अलग हिस्सों में दलितों पर अत्याचार होते हैं, उन्हें अपमानित किया जाता है तो पीएम कुछ नहीं बोलते हैं. कांग्रेस दलितों के अधिकारों की रक्षा बात करती रही है और इसे आगे भी उठाएगी. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पूरी तरह से एक राजनीतिक और राष्ट्रीय मुद्दा है। पीएम मोदी बुलेट ट्रेन और अन्य मुद्दों पर चर्चा करना पसंद करते हैं लेकिन, मौलिक मुद्दों पर बात करने से बचते हैं मैं पिछले 15 साल से मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों सहित हर धार्मिक संस्थानों में जा रहा हूं. बीजेपी नेताओं को जिस तरह का बर्ताव है उसे देखकर नहीं लगता है कि उन्हें हिन्दू शब्द 

का अर्थ भी पता है

 
मेरी मां इटली की हैं, लेकिन उन्होंने यहां जिंदगी बिताई है, इसलिए मेरी मां वैसी ही भारतीय हैं, जैसा कोई और. मेरी मां ने देश के लिए त्याग किया है, पीड़ा सही है. मेरी मां में राष्ट्रवाद के प्रति उतना ही समर्पण है, जितना किसी अन्य भारतीय में है.’ कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता में नाराजगी भरे लहजे में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हर किसी से नाराज रहते हैं. इसलिए अगर उन्हें मेरी मां पर कमेंट करके अच्छा लगता है तो करें- राहुल गांधी
 

इसके साथ राहुल गांधी ने मोदी पर सांप्रदायिक के मुद्दे पर भी घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी हिंदू का मतलब नहीं समझती है. मैं मंदिर मस्जिद जाता रहूंगा. जब मैं मंदिर जाता हूं तो बीजेपी को अच्छा नहीं लगता है. उन्होंने लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा दिये जाने पर कहा कि हमें सभी की आस्थाओं का सम्मान करना चाहिए.
मां सोनिया पर PM मोदी के तंज पर राहुल का वार
राहुल गांधी ने अपने और अपनी मां पर नरेंद्र मोदी के निजी हमलों पर नाराज़गी जताई. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज कसने का लहजा पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरी मां (सोनिया गांधी) ने इस देश के लिए बलिदान दिया है और वह भले ही इटली की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी भारत में बिताई.
‘दलित हित की बात’
राहुल ने कहा कि जब रोहित वेमुला को मारा गया, ऊना में दलितों को पीटा गया तो मोदी जी ने एक शब्द भी नहीं कहा. हम तो दलितों के मुद्दे उठायेंगे वो हमारा काम है. हमारा ये सवाल है कि प्रधानमंत्री दलितों के मुद्दे क्यों नहीं उठाते हैं?
‘मोदी के अंदर काफी गुस्सा है’
राहुल ने आगे कहा कि मोदी जी लोगों को गुमराह करना चाहते हैं. ये कर्नाटक का चुनाव है, नरेन्द्र मोदी जी या राहुल गांधी का नहीं है. मोदी जी के भीतर काफी गुस्सा है और वो सिर्फ मेरे लिये नहीं है सभी के लिये है
रेप जैसे मसलों पर चुप क्यों रहें?
राहुल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार निश्चित तौर पर राजनीतिक मुद्दा है. क्या देश की महिलाओं से बलात्कार होता रहे और वो चाहते हैं कि राजनीतिक दल इस पर चुप रहें? ध्यान रहे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेप जैसे मसलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
भ्रष्टाचार पर वार
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रेड्डी ब्रदर्स ने 35000 रुपये कर्नाटक की जनता से चोरी किये हैं. एक तरफ ईमानदार सिद्धारमैया जी हैं और दूसरी तरफ जेल से निकले हुए लोग हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे कहा कि प्रधानमंत्री तब चीन गये जब चीनी डोकलाम में घुस चुके थे और उन्होंने चीन के राष्ट्रपति से एक शब्द भी नहीं कहा.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी जी ने पीएम पद की गरिमा गिराई है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं कुछ महीनों से देश के चारों ओर यात्रा कर रहा हूं, सभी लोग अपने मौलिक मुद्दों के लिए खड़े हुए हैं। कर्णाटक और देश की आवाज पर ही हमने घोषणापत्र तैयार किया है।  राहुल ने कहा कि रोहित वेमुला की हत्या के दौरान हमने कहा था कि दलितों को पीटा और पीड़ित किया जा रहा है, लेकिन मोदी जी ने एक शब्द नहीं कहा। जब भारत के अन्य हिस्सों में दलितों की हत्या और अपमानित किया जाता है, तो मोदी जी कुछ भी नहीं कहते हैं। कांग्रेस दलितों के अधिकारों की रक्षा करेगी और इस मुद्दे को उठाएगी।  इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद हैं। इस दौरान राहुल ने कहा कि मैंने कर्नाटक की जनता से काफी कुछ सीखा है। हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने हमारे घोषणापत्र की नकल की, विरोधियों ने हम पर निजी हमले किए, जबकि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030 Our Bureau: CS JOSHI- EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *