Top News Uttrakhand: 10 May 18

देहरादून 10 मई, 2018(सू.ब्यूरो)  हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को जे.बी.इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, देहरादून के वार्षिकोत्सव ’’सृजन 2018’’ का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत एनुअल प्रोजेक्ट एग्जीबिशन ’’टैकजोन’’ का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इंस्टिट्यूट के एकेडमिक अवार्ड भी प्रदान किए।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है कि संस्थान में लगभग 25 राज्यों सहित भूटान, नेपाल और तिब्बत देश से भी बच्चे पढ़ने आए हैं। उन्होंने कहा कि यहां आज भारत का छोटा रूप दिखाई दे रहा है। उन्होंने राज्य के बाहर से आए सभी छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों एवं सहपाठी छात्र-छात्राओं को इनका विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे कि यह छात्र-छात्राएं यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जब वह पिछले वर्ष दूरस्थ गांव घेस गए थे। तब वहां पर अस्पताल, विद्यालय, बिजली इंटरनेट और अन्य जरूरी सुविधाएं नहीं थी। आज वह गांव पूर्ण रूप से डिजिटल हो गया है। राज्य सरकार के प्रयासों से दूरस्थ गांव घेस टेली मेडिसिन के माध्यम से अपोलो अस्पताल से जुड़ चुका है। वहां के विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी है। पिछले 01 वर्ष में 03 दूरस्थ गांवों को डिजिटल बनाया गया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा कृषकों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें आज के युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा कृषि के क्षेत्र में हॉर्टिकल्चर, एरोमेटिक एवं जैविक खेती पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही डिजिटल भारत के सपने को साकार क

र सकता है। उन्होंने संस्थान को छात्र-छात्राओं को गांवों का भ्रमण कराकर प्रेक्टिकल नाॅलेज से शिक्षा प्रदान करने की बात कही।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विनय गोयल एवं संस्थान के चेयरमैन श्री एल. डी. सिंघल भी उपस्थित थे।

CM Rawat inaugurates Srijan 2018 – annual fest of J.B. Institute of Technology
Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat on Thursday started the “Srijan 2018” annual function of the J.B. Institute of Technology, Dehradun by lighting a lamp. On this occasion, the Chief Minister also inaugurated the Annual Project Exhibition “Techzone” organized by the students. The CM also presented the Academic Awards of the Institution on this occasion. While appreciating the programme presented by the students as well as the exhibition, the CM said that he is very happy that in the Institute, students from 25 states besides Bhutan, Nepal and Tibet have come for study purpose. He said that today’s programme gives an impression of a mini India. While welcoming all the students, who had come from outside the state, the CM said that local people and fellow students should take special care of these students, so that they can take away good memories from here.
Recalling his visit to village Ghease in the previous year, the Chief Minister said that hospital, schools, electricity, and internet etc. facilities were not there in the village, but now the village is completely digitalized. He said that with the efforts of the state government, the remote village Ghease has been connected with the Apollo hospital with tele-medicine facility. He said that online classes has been started in the schools of the village. He said that three remotely situated villages have been digitalized in the last one year. He hoped that students would work towards ‘Digital India’, which is the dream project of Prime Minister Mr. Narendra Modi.
The CM has said that India is agriculture based country. He said that Prime Minister Mr. Narendra Modi has set a target to double the income of farmers in the country and youths can play a pivotal role in this regard. He said that institution has been laying special focus on horticulture, aromatic and organic farming. He said youth can play an important role for the realization of the dream of making ‘Digital India’. He urged students to visit villages to acquaint themselves with practical knowledge. On this occasion, BJP Mahanagar President Vinay Goyal and Institute chairman LD Singhal were also present.

ऋषिकेश 10मई गूल्हाटी प्लॉट गंगानगर वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में गंगानगर, ऋषिकेश मैं जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गौहरीमाफी रायवाला,ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय सम्पति देवी को कल बाघ द्वारा मारे जाने पर पोस्टमार्टम हाउस में जा कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

इस अवसर पर क्षेत्र की स्थानीय जनता ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने अपनी अपनी समस्याओं को रखा एवं श्री अग्रवाल ने मौक़े पर ही संबंधित अधिकारी एवं विभागों को फ़ोन के द्वारा समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया ।इस मौक़े पर गंगा नगर की क्षेत्रीय जनता ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की जनता मिलन कार्यक्रम क्षेत्रों में समय समय पर होते रहने चाहिए जिस कारण क्षेत्र की समस्याओ का तत्काल निराकरण हो सके ।विधानसभा अध्यक्ष ने गंगा नगर वेल्फेयर सोसाइटी की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह सोसाइटी समय समय पर अपने कार्यक्रम के द्वारा लोगों को जागरूक एवं क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है।

इस अवसर पर शिव कुमार गौतम ,गुलशन कुमार ,देवेंद्र चौरसिया ,अजय त्यागी ,रामस्वरूप ,मनोज चौहान ,हरिमोहन ,नवीन पंत, मंगल सिंह ,महेश पाठक ,अशोक जी,सुशील चौधरी ,अशोक शर्मा एवं स्थानीय जनता उपस्थिति थी

देहरादून 10 मई, 2018 (मी0से0)
प्रदेश के वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस, अपशिष्ट निवारण, श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में विधान सभा सभाकक्ष में वन क्षेत्राधिकारी एवं वन विकास निगम के स्केलर संघ मांगों के सम्बन्ध बैठक की।
रेंजर कैडर में 30 वर्ष सरकारी सेवा के बाद भी एक भी प्रमोशन नहीं मिला है। इस सम्बन्ध में संघ ने मांग रखी कि उन्हें भी प्रमोशन का अवसर मिले। इस सम्बन्ध में पूर्व में राष्ट्रीय वन आयोग की सिफारिश के आधार पर 2013 में प्रमुख सचिव वन ने सहमति व्यक्त की थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस संस्तुति को वित्त और कार्मिक की सहमति से लागू किया जायेगा।
वन विकास निगम में 8700 ग्रेड पे पर ए0सी0एफ0 और डी0एल0एम0/स्केलर को एक स्केल दिया गया था। वित्त विभाग का आदेश के आधार पर यह स्केल दिया गया था। परन्तु उक्त आदेश त्रुटिपूर्ण था। इस आदेश के अनुसार 8700 ग्रेड पे का पद मैरिट के आधार पर होगा अथवा वरिष्ठता के आधार होगा। इसकी समीक्षा नहीं की गई थी। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया। यह आदेश, समीक्षा हेतु बोर्ड में पुनः लाया जायेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणवीर सिंह, सचिव अरविन्द ह्यांकी, प्रमुख वन संरक्षक जयराज सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

DEHRADUN NEWS
देहरादून, 10 मई 2018, उत्तराखण्ड राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष योगेन्द्र खण्डूड़ी की अध्यक्षता में एएमएन घोष आॅडिटोरियम ओ.एन.जी.सी सभागार कौलागढ देहरादून में ‘बाल शिक्षा एवं सुरक्षा’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला /सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यशाल में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती स्तुति कक्कड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा सामाजिक ढांचा आज इस तरह का बन चुका है, कि हम न तो पूरी तरह भारतीय बन पाये और न ही पाश्चात्य तथा कितने शर्म की बात है कि देश में हर 15 मिनट में एक महिला अथवा बच्ची का रेप होता है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड एक ‘चाईल्ड फै्रण्डली ’ स्टेट बनाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि हम कह सकें कि कोई तो राज्य है देश में जहां बाल अपराध चिन्ताजनक स्थिति में नही है।
चण्डीगढ राज्य महिला अयोग की अध्यक्ष हरजीन्दर कौर ने कहा कि पहले जब संयुक्त परिवार थे तो शन्ति थी और दादा-दादी से चांद-तारों-परियों की कहानियां सुना करते थे, किन्तु आज के एकांकी जीवन में उसके लिए कोई जगह नही रह गयी। उन्होने कहा कि आज बड़ा मुश्किल है आदमी का इन्सान होना तथा बच्चों को सिखाओ कि जो बात छुपानी पड़े वही गलत है।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य सीमा डोरे ने कहा कि माता-पिता को भी जागरूक होने की जरूरत है, उन्हे भी देखना चाहिए कि स्कूलों में जो वे फीस देते हैं वहां न्यायालय, आयोग और सरकारों के मानक के अनुसार बसों में सीसीटीवी बच्चे को बैठने की जगह और सुरक्षा के पूरे इन्तजाम हैं कि नही तथा उन्होने बच्चों से सवाल किया कि आपके हीरों सलमान-शाहरूख कैसे हो सकते हैं माता-पिता और दादा-दादी क्यों नही।
दिल्ली आयोग के अध्यक्ष रमेश नेगी ने कहा कि बच्चों को सुख से अधिक संवाद की जरूरत है, अभिभावक बच्चों के लिए समय निकालें, उनसे बात करें, उनकी सुनें और उस पर गौर करें। उन्होने उदाहरण दिया कि सुकरात ने सिकन्दर से कहा था कि जब कभी भारत (हिन्द) की ओर जाना होगा तो सोना-चांदी (सम्पत्ति) नही वरन गंगाजल (संतोष) लाना। उन्होने बच्चों से भी अपील की कि आप माॅ-बाप, दादा-दादी से खुद भी संवाद करने की पहल करें।
पश्चिम बंगाल आयोग की अध्यक्ष अनन्या चटर्जी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसकी जाति, अमीरी अथवा शिक्षा से नही बल्कि उसकी इंसानियत व व्यवहार से देखी जानी चाहिए। उन्होने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था इस प्रकार की है जो बच्चो को खेलने-कूदने, मनोरंजन करने, मिट्टी-गाद से सनने और आराम करने का न तो अवसर देती है और न ही समय तथा बच्चा जो थोड़ा बहुत खेलता है वह भी केवल इलैक्ट्रानिक उपकरणों से।
झारखण्ड की अध्यक्ष आरती ने कहा कि हम अधिकतर कदम तब उठाने हैं जब घटनायें सामने आती हैं जबकि हमें घटना-घटित होने से पूर्व ही निवारक कदम उठाने चाहिए। हम व्यक्ति को इंसान नही पैसा कमाने वाली मशीन बनाना चाहते हैं यह कारण है कि कुछ बच्चे बड़े होकर माॅ-बाप को त्याग देते है।
उन्होने बच्चों के भविष्य को लेकर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारी गलतियों की बदौलत हमारी नदियां सूख रही हैं उसी प्रकार कहीं हमारी गलतियों से हमारे भारत का भविष्य हमारे बच्चे न सूख जाय।
इस अवसर पर राजस्थान की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चे फूल की तरह होते हैं और फूल अपने-आप खिलता है, उसे खिलने के लिए जिस प्रकार हमें खाद-पानी, सूर्य के प्रकाश, मिट्टी माली इत्यादि एक सुरक्षित पर्यावरण की जरूरत होती है उसी प्रकार कोमल बालक को भी हमें निर्भय, निर्मुख एवं स्वस्थ वातावरण देना है तभी वो ठीक से खिल सकेगा। उन्होने कहा कि हमारे पास राष्ट्रीय से लेकर राज्य, जनपद व विकासखण्ड स्तर तक बहुत सी संस्थाएं, समितियां, कानून नियम और कार्यक्रम है फिर क्या कारण है कि बच्चे सड़क पर भूखे-नंगे भिख मांगते मिल जा रहे हैं, यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं इन सभी संस्थाओं में समन्वय का आभाव है।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमान ने कहा कि पुलिस द्वारा ‘आपरेशन स्माईल’ में बहुत से प्रदेश के तथा अन्य राज्यों के बच्चों को उनके अभिभावक से मिलवाया है साथ ही पुलिस स्कूलों में बहुत से जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। उन्होने कहा कि बाल सुरक्षा और शिक्षा से सम्बन्धित कार्य बहुत व्यापक कार्य है जो केवल अच्छा प्रजेन्टेशन दिखने और फाईलों को मैन्टेन करने से नही होगा, उसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है, कार्यालयों को छोड़ते हुए क्षेत्र में जाने की जरूरत है।
कार्यशाला में बहुत बच्चों ने ‘बाल विधायक’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये तथा इस दौरान हाईस्कूल तथा इन्टमीडिएट में अच्छा परिणाम देने वाले 17 छात्र/छात्राओं और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वले 13 शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यशाला के समापन के अवसर पर मा अध्यक्ष राजय बाल संरक्षण आयोग योगेन्द्र खण्डूड़ी ने कहा कि इस आयोजन का मकसद बहुत से क्षेत्रों के अनुभवों और किये जा रहे प्रयासों को साझा करना है जिससे बाल शिक्षा एवं सुरक्षा में और अधिक लक्षित रणनीति से कार्य किया जा सके। उन्होने कहा कि हम सबको समाज अभिभावक, शिक्षक, सरकारी व गैर सरकारी संगठनों को अपने नौनिहालों और देश के कर्णधारों को सुनहरा भविष्य देने के लिए समन्वित प्रयास करने चाहिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा, अल्पसंख्यक आयोग नरेन्द्र बिन्द्रा, सचिव बाल अधिकार संरक्षण आयोग विनोद प्रसाद रतूड़ी, अध्यक्ष केरल बाल अधिकार संरक्षण आयोग श्री सी.जे एन्टोनी, अध्यख मणीपरु सुमती बाला, छत्तीसगढ प्रभा दुबे, हिमाचल किरन धन्ता सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे अभिभावक अध्यापक और सामान्यजन उपस्थित थे।

चमोली 10 मई, 2018 (सू.वि.)
05-थराली (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र,ं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस डा0 के0एच0 कुलकर्णी थराली पहुॅच चुके है। किसी भी व्यक्ति को निर्वाचन से संबधित किसी भी प्रकार की शिकायत व समस्या पर प्रेक्षक अथवा उनके लाइजन आॅफिसर के दूरभाष नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए सामान्य प्रेक्षक के लाइजन आॅफिसर/सहायक अभियंता लघु सिंचाई वीपी बेंन्जवाल ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक के आवास बीआरओ गेस्ट हाउस गौचर बनाया गया है। जिनका दूरभाष एवं फैक्स नम्बर 01363-240742 तथा मोबाईल नम्बर 9068647032 है तथा उनके लाइजन आॅफिसर के मोबाइल नम्बर 7895622799 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

चमोली 10 मई, 2018 (सू.वि.)
थराली विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरूवार को समाप्त हो गयी। रिर्टनिंग आॅफिसर/उप जिलाधिकारी परमानंद राम ने बताया नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रो0 जीतराम ने तीन प्रतियों में, भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह ने चार प्रतियों में तथा यूकेडी के प्रत्याशी कस्वी लाल शाह ने एक प्रति में अपने नामांकन प्रपत्र जमा कराये। इस प्रकार थराली विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रपत्र जमा किये गये है। जिनमें कांग्रेस के प्रो0 जीतराम, भाजपा के मुन्नी देवी शाह, यूकेडी के प्रत्याशी कस्वी लाल शाह, भाकपा के कुंवर राम तथा निर्दलीय प्रत्याशी बीरी राम के नाम शामिल है। नाम निर्देशन के पत्रों की 11 मई को संवीक्षा की जायेगी तथा 14 मई तक नाम वापसी की जा स कती है।
चमोली 10 मई, 2018 (सू.वि.)
जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा का सही ढंग से प्रबन्धन करना सुनिश्चित करें। 108-एम्बुलेंस सेवा की कार्यप्रणाली में सुधार नही लाया गया तो प्रबन्धक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। यह बात जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिले में संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवा का सही ढंग से प्रबन्धन न होने तथा अनावश्यक लेटलतीफी के चलते जिले में हाल ही में एक मासूम बच्चे की जान चली गई। इसी प्रकार पूर्व में भी इस सेवा की देरी के कारण मरीजों की जाने जा चुकी है। उन्होंने 108 एम्बुलेंस सेवा के प्रबन्धन में की जा रही घोर लापरवाही पर प्रबन्धक को कडी फटकार लगाते हुए अपनी कार्य संस्कृति में शीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवा जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए है, जिसके संचालन हेतु जिले से लगभग 20 लाख रुपये प्रतिमाह दिये जाते जाते है। जिलाधिकारी ने 108 सेवा का उचित तरीके से प्रबन्धन न किये जाने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रबन्धक को जमकर फटकार लगायी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भवष्यि में इस प्रकार की लापरवाही सामने आयी तो किसी को नही बख्शा जायेगा।

जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए चलाई गई 108 एम्बुलेंस की क्या हकीकत है, इसकी बानगी देखने को मिली जब जिलाधिकारी ने 108 सेवाओं के बारे में प्रबन्धकों से जानकारी मांगी। जिलाधिकारी के 108 एम्बुलेंस सेवा के लिए ईधन आपूर्ति के बारे में पूछे गये सवाल पर प्रबन्धक ने बताया कि गैरसैंण, आदिबद्री तथा पाण्डुकेश्वर की 108 एम्बुलेंसों को भी ईधन आपूर्ति सोनला स्थित पेट्रोल पम्प से की जाती है। जिस पर जिलाधिकारी भडक गये। उन्होंने सिमली व जोशीमठ में पेट्रोल पम्प होने के बावजूद एम्बुलेंस को अनावश्यक रूप से 70-80 किमी दूर से तेल आपूर्ति पर सवाल खडे करते हुए प्रबन्धक को आडे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि तेल आपूर्ति के संबध में यदि कोई परेशानी थी, तो जिला प्रशासन एवं चिकित्सा प्रबन्धन को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलेंस को इतनी दूर तक अनावश्यक रूप से तेल आपूर्ति के दौड़ाना एम्बुलेंस सेवा के प्रबन्धन पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

जिलाधिकारी ने 108 एम्बुलेंस सेवा के लिए साईन किये गये एमओयू की प्रति शीघ्र उपलब्ध कराने के साथ ही सीडीओ, एसडीएम तथा सीएमओ को इसकी जाॅच करने के निर्देश दिये है। उन्होंने 108 सेवा के प्रबन्धक को एम्बुलेंस में उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों, दवाईयों एवं आॅक्सीजन सिलेण्डरों की सही-सही जानकारी फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। इस दौरान प्रबन्धक ने बताया कि जिले में 13 एम्बुलेंस में से एक एम्बुलेंस खराब पडी है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, सीएमओ डा0 तृप्ति बहुगुणा, एसीएमओ डा0 मयंक बडोला, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर 108 एम्बुलेंस सेवा यशंवत सिंह, फ्लीट हैड रवीन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

हरिद्वार। विशेष अपेक्षा वाले जनपदों में शामिल हरिद्वार को एमएसएमई क्षेत्र में सदृढ़ बनाकार जनपद को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने के उद्देश्य से उद्योग भवन नई दिल्ली के सुक्ष्म एवं लघु उद्योग सलाहाकार श्री डीपीएस नेगी के साथ जिलाधिकारी श्री दीपक रावत की एक बैठक डीएम कार्यालय रोशनाबाद में हुई। भारत सरकार की योजनाओं और सुविधाओं के माध्यम से जनपद के छोटे किसानों की आय बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत और मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती स्वाती भदौरिया, जिला उद्योग प्रबंधक श्रीमती अंजनी रावत ने कुटीर, लघु एवं मझौले उद्योगों को प्रोत्साहन देकर किस प्रकार से किसानांे व महिलाओं की आय बढ़ाये जाने पर सहयोग की मांग की।
श्री नेगी ने जिलाधिकारी से जनपद में छोटे उद्योंगों के सामने आने वाली चुनौतियों की जानकारी लेते हुए सम्भव सहयोग की बात कही। सीडीओ ने बताया कि डेरी संचालकों के पास चिलिंग वैन न होना, उत्पादकों का सीधे उपभोक्ता से न जुड़ा होना, राॅ मेटरियल के सस्ते व स्त्रोत सुलभ न होना आदि समस्यायें कुटिर उद्योगों के लिए समस्या है। इसके बाद यदि कोई ये सब संसाधन जुटाता है तो मार्केटिंग लिंकेज एक समस्या है।
श्री नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वरोजगा मिशन के लक्ष्य को चार गुणा बढाये जाने से जनपद को एमएसएमई क्षेत्र में अग्रणी बनाया जा सकता है।
हरिद्वार। मानसून से पूर्व ही जनपद में आपदा प्रबन्धन की पूर्व तैयारियों को लेकर 11 मई को अपराह्न 03.30 बजे एक बैठक जिलाधिकारी श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/मुख्य अधिशासी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण डाॅ0 ललित नारायण मिश्र ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को यथा समय बैठक में प्रतिभाग करने के लिए कहा है।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030 Our Bureau: CS JOSHI- EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *