कांग्रेस मंत्री के ठिकानों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद से आयकर छापे
कर्नाटक के उर्जामंत्री डीके शिवकुमार के 35 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इसी कड़ी में बेंगलुरु के उनके रिसॉर्ट पर भी छापेमारी की गई, जहां गुजरात के कांग्रेस विधायक रुके हुए हैं. डीके शिवकुमार ही रिसॉर्ट में रुके गुजरात कांग्रेस के विधायकों के रहने खाने और घूमने फिरने का इंतजाम देख रहे हैं. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद से आयकर विभाग के करीब 120 अधिकारियों का दल मंत्री और उनके परिवार के 39 ठिकानों पर छापे मार रहा है.
पटेल ने ट्वीट कर कहा कि एक राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस के खिलाफ हर दूसरी एजेंसी का इस्तेमाल बीजेपी का फ्रस्टेशन और तनाव दिखाता है. गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने 40 विधायकों को टूटने से बचाने के लिए बेंगलुरु के इगलटन रिसॉर्ट में शिफ्ट किया है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी उन पर कई तरह से दबाव डाल रही थी और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. यह रिसॉर्ट शहर से 60 किमी की दूरी पर स्थित है. Execlusive: www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में राज्य के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के घर आयकर विभाग की छापेमारी के मामले पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ है. राज्यसभा में कांग्रेस ने बीजेपी पर छापेमारी कराने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के आरोपों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि छापेमारी सिर्फ एक नेता के घर पर की गई है. गुजरात के कांग्रेस विधायकों के रिसॉर्ट पर कोई छापेमारी नहीं की गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव पटेल गुजरात से एक बार फिर राज्यसभा के लिए चुनावी मैदान में हैं, जहां आठ अगस्त को चुनाव होना है. कुछ दिनों पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला के पार्टी से इस्तीफे के बाद से अब तक छह कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ चुके है. इसके बाद ही कांग्रेस ने अपने 42 विधायकों को बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ठहराया है.
राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया, ‘’इनकम टैक्स रेड का समय और जगह बताती है कि यह सब टारगेटेड है.’’ उन्होंने कहा, ”क्यों कि शिवकुमार और उनके बेटे रिसॉर्ट में विधायकों की देखरेख कर रहे हैं, इसलिए उनपर छापा मारा गया है.” शर्मा ने कहा कि सरकार अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है.
आनंद शर्मा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सरकार पर अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. आजाद ने कहा, ”बीजेपी ने पहले कांग्रेस विधायकों को 15 करोड़ रुपए का ऑफर दिया और अब छापेमारी करके उनको डरा रही है.
#गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की आलोचना करते हुए बीजेपी पर राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए ‘अभूतपूर्व तरीके से परेशान’ करने का आरोप लगाया है. गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे पटेल ने कहा कि कांग्रेस मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से बीजेपी की निराशा और हताशा का पता चलता है. गुजरात के 42 कांग्रेस विधायक बेंगलूरु के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं. इन विधायकों की देखरेख का जिम्मा कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार पर है. अहमद पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य के तंत्र और अन्य एजेंसियों के इस्तेमाल के बाद आयकर विभाग की छापेमारी उनकी निराशा और हताशा को दर्शाती है.’’
डीके शिवकुमार कर्नाटक सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं और उनके भाई डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण सीट से सांसद हैं. इगलटन रिसॉर्ट डीके सुरेश की संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है. डीके शिवकुमार को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री भी माना जा रहा है और दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं से उनके अच्छे संबंध बताए जा रहे हैं. डीके शिवकुमार ने विधानसभा चुनाव में अपन घोषित संपत्ति 250 करोड़ रुपये बताई थी.
आयकर विभाग ने कर चोरी एक मामले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में आज कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के कर्नाटक और दिल्ली स्थित कई ठिकानों की तलाशी ली, जिनकी मेजबानी में यहां से निकट एक रिजॉर्ट में गुजरात के 44 कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं. आज सुबह की गयी छापेमारी से अवगत एक अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम मंत्री से पूछताछ के लिए समीपवर्ती इगलटन रिजॉर्ट पहुंची. कांग्रेस नेता रात को रिजॉर्ट में ही ठहरे हुए थे.
अधिकारियों ने बताया, ‘‘रिजॉर्ट में छापेमारी नहीं हो रही है.’’ उन्होंने बताया कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद से आयकर विभाग के करीब 120 अधिकारियों का दल मंत्री और उनके परिवार के 39 ठिकानों पर छापे मार रहा है.
आयकर विभाग ने कर चोरी एक मामले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में शिवकुमार के कर्नाटक और दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर आज छापे मारे जिनकी मेजबानी में यहां से निकट एक रिजॉर्ट में गुजरात कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं.
कर्नाटक के उर्जामंत्री डीके शिवकुमार के 35 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इसी कड़ी में बेंगलुरु के उनके रिसॉर्ट पर भी छापेमारी की गई, जहां गुजरात के कांग्रेस विधायक रुके हुए हैं. उर्जामंत्री डीके शिवकुमार भी रिसॉर्ट में कांग्रेस विधायकों के साथ रुके हुए थे. डीके शिवकुमार को आयकर विभाग के अधिकारी ईगलटन रिजॉर्ट से बाहर ले गए. साथ ही कर्नाटक के मंत्री के दिल्ली आवास से आईटी अधिकारियों ने 5 करोड़ रुपए कैश भी बरामद किया है.
आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि सर्च टीम का गुजरात के विधायकों से कोई संपर्क नहीं हुआ. छापेमारी केवल कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार पर हुई.
वहीं आयकर विभाग के छापों पर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हो रहा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि डर और भय एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंच गया है. डराने और धमकाने के लिए छापेमारी की जा रही है. हमारी पार्टी पर पैसे बांटने का आरोप नहीं है.
बेंगलुरु के इगलटन रिसॉर्ट में गुजरात कांग्रेस के 42 विधायक रुके हुए हैं. इसी रिसॉर्ट पर आईटी की रेड पड़ी है. बेंगलुरु का इगलटन रिसॉर्ट कांग्रेस के एक विधायक का है. यहां पर गुजरात कांग्रेस के विधायक पिछले कई दिनों से ठहरे हुए हैं.
इसके साथ ही कर्नाटक के उर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के सदाशिवनगर में कनकपुरा के उनके आवास पर भी आईटी की रेड पड़ी है. डीके शिवकुमार ही रिसॉर्ट में रुके गुजरात कांग्रेस के विधायकों के रहने खाने और घूमने फिरने का इंतजाम देख रहे हैं.