कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में यह रणनीति अमल में लाने की तैयारी
27 May 2021: Himalayauk Newsportal & Print Media
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में विस्तार और उत्तर प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी है 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई # कर्नाटक — सत्तारूढ़ बीजेपी के भीतर येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने के प्रयास
कर्नाटक — राजस्व मंत्री आर अशोक ने एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘‘मुझे दिल्ली में कई (विधायकों) के डेरा डालने की जानकारी मिली है, मुझे आज भी कई जगहों पर होने वाली बैठकों के बारे में पता चला है. मैंने मीडिया में देखा है कि कई मंत्री भी इसका हिस्सा हैं … यह सच है कि इस तरह की चर्चा हो रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कुछ (विधायकों) के दिल्ली जाने के बारे में पता चला है, यह सौ प्रतिशत सच है कि ऐसा घटनाक्रम हो रहा है .
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और बीजेपी संभावित राजनीतिक नुकसान को लेकर सतर्क है, संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने उत्तर प्रदेश की सियासी थाह ली है उन्होने दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ गोपनीय बैठकें भी की, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत किसी प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात नही की उन्होंने संघ के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ जरूर बातचीत कर बीजेपी और संघ परिवार के संगठनों के बारे में फीडबैक लिया है. दत्तात्रेय होसबाले के लखनऊ दौरे को सरकार और प्रदेश बीजेपी संगठन में बदलाव की अटकलों से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन उन्होंने सरकार व संगठन से दूरी बनाए रखी थी
सरकार और संगठन में बदलाव की तैयारी है, वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अधिकारी रहे अरविंद शर्मा को मंत्री बना कर उन्हें अहम जिम्मा सौंपे जाने की चर्चाएं तेज हैं उत्तर प्रदेश में बीजेपी संगठन नेतृत्व में भी बड़े बदलाव की संभावना है
सत्तारूढ़ बीजेपी के भीतर येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने के प्रयास
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को सत्तारूढ़ बीजेपी के भीतर ही उन्हें पद से हटाने के प्रयास में कुछ विधायक दिल्ली गए थे उन्हें उच्च कमान ने उचित जवाब देकर वापस भेज दिया गया है. राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के बीच बुधवार को ऐसी अटकलें आने लगी थी कि सत्तारूढ़ बीजेपी के भीतर येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ मंत्रियों और विधायकों ने पहली बार इस तरह के कदमों को खुले तौर पर स्वीकार किया, ताकि कर्नाटक बीजेपी के कद्दावर नेता को हटाने को लेकर दबाव बनाया जा सके.
बीते बुधवार को ऐसी अटकलें आने लगी थी कि सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की कोशिश की जा रही है। कुछ मंत्रियों और विधायकों ने पहली बार इस तरह के कदमों को खुले तौर पर स्वीकार किया है। ताकि कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता को हटाने को लेकर दबाव बनाया जा सके।
राजस्व मंत्री आर अशोक ने एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘‘मुझे दिल्ली में कई (विधायकों) के डेरा डालने की जानकारी मिली है, मुझे आज भी कई जगहों पर होने वाली बैठकों के बारे में पता चला है. मैंने मीडिया में देखा है कि कई मंत्री भी इसका हिस्सा हैं … यह सच है कि इस तरह की चर्चा हो रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कुछ (विधायकों) के दिल्ली जाने के बारे में पता चला है, यह सौ प्रतिशत सच है कि ऐसा घटनाक्रम हो रहा है … जबकि कुछ लोग प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं तो कुछ परोक्ष रूप से शामिल हैं. मैं मीडिया में उनके बयान देख रहा हूं. लेकिन मेरी प्राथमिकता कोरोना से पीड़ित लोगों के साथ खड़ा होना है.’’
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK