केन्द्रीय कूर्माचल परिषद देदून के चुनाव 30 मई 2019 को घोषित

14 अप्रैल 2019 रविवार कार्यवृत्त
केन्द्रीय कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून द्वारा 14 अप्रैल 2019 रविवार को 11 बजे से बैठक हुई। बैठक की अध्‍यक्षता कमल रजवार केन्‍द्रीय अध्‍यक्ष द्वारा की गयी, संचालन महासचिव चन्‍द्रशेखर जोशी द्वारा किया गया । कूर्माचल परिषद की कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड देदून में आयोजित मीटिंग में अनेक महत्वपूर्ण विषयो पर सदस्यो की राय के उपरांत समीक्षा की गयी, तथा महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। केन्द्रीय कूर्माचल परिषद के चुनाव 30 मई 2019 को होगें, उससे पूर्व सभी शाखाओ को अपनी शाखाओ के चुनाव, सदस्यता सूची, सदस्यता शुल्क केन्द्रीय परिषद को जमा करना आवष्यक होगा।

केन्द्रीय कूर्माचल परिषद के चुनाव 30 मई 2019 को होगें, उससे पूर्व सभी शाखाओ को अपनी शाखाओ के चुनाव, सदस्यता सूची, सदस्यता शुल्क केन्द्रीय परिषद को जमा करना आवष्यक होगा। इसके उपरांत चुनाव अधिकारी घोषित होगे तथा नामाकन,नाम वापसी,मतदान की तिथि घोषित होगी,इस चुनाव में आम सदस्‍य वोट नही डाल सकेगे, डेलीगेटस द्वारा मतदान किया जायेगा, जो 10प्रतिशत है, जिस शाखा ने जितनी सदस्‍य संख्‍या की सूची केन्‍द्रीय परिषद को देकर उसका दोवर्षीय शुल्‍क जमा कराया है, उसमे से 10 पतिशत डेलीगेटस मतदान के दिन कूर्माचल भवन आ सकेगे, आम सदस्‍य उस दिन प्रतिभाग नही कर सकेगे, यह चुनाव कूर्माचल परिषद के संशोधित संविधान के अनुरूप होगा,

विगत माह कूर्माचल परिषद संविधानसंशोधन के चैयरमैन श्री आरएस परिहार द्वारा अपनी रिपोर्ट केन्द्रीय कूर्माचल परिशद को सौंप दी गयी, जिसे केन्द्रीय परिशद ने स्वीकार कर आम सभा में पेष कर स्वीकृत करा लिया गया। कूर्माचल परिशद संविधान संशोधन की रिपोर्ट इच्छुको द्वारा केन्द्रीय महासचिव के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
केन्द्रीय अध्यक्ष श्री कमल रजवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी द्वारा अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर मंथन हुआ। अध्यक्ष श्री कमल रजवार ने घोषणा की कि कूर्माचल परिशद द्वारा पूरे देहरादून में सफल होली का कार्यक्रम किया गया, जिससे पर्वतीय संस्कृति के होली समारोह की चारो ओर प्रषंसा हुई। श्री रजवार ने सभी पदाधिकारियो, कलाकारो का धन्यवाद ज्ञापित किया। केन्द्रीय अध्यक्ष ने सदन की राय से कूर्माचल भवन ईन्चार्ज पद पर इ0 संतोष जोशी की नियुक्ति की घोशणा की जो कूर्माचल भवन के कार्यो आरक्षण आदि के लिए जिम्मेदार होगें।
श्री कमल रजवार ने कहा कि भवन में निर्माण कार्य प्रगति पर है। कुछ धनाभाव के कारण कार्य रूका है, और हाल के 2 द्वारो पर दरवाजे लगने हैं, बालकोनी और कक्ष निर्माण का कार्य धनाभाव के कारण रूका है। अगर कुछ दानदाता अपने पूर्वजो के नाम पर कक्ष निर्माण के इच्छुक हो तो उनका स्वागत है।

केन्द्रीय महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने मीटिंग के कार्यवृत्त के बारे में बताया कि कूर्माचल परिषद की समस्त 10 षाखाओ से षाखा के चुनाव तथा सदस्यता सूची केन्द्रीय परिषद को उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। षाखाओ को 5 मई 2019 तक अपनी षाखाओ के चुनाव सम्पन्न कराकर इसकी सूचना केन्द्रीय परिशद को देनी अनिवार्य है। केन्द्रीय परिशद के चुनाव में वही षाखा प्रतिभाग कर पायेगी जो 5 मई तक अपनी षाखा के चुनाव सम्पन्न करा लेगी। केन्द्रीय कूर्माचल परिशद के चुनाव 30 मई 2019 को होगें।
केन्द्रीय महासचिव चन्द्रषेखर जोशी ने बताया कि संरक्षक आरएस परिहार ने बताया कि कूर्माचल संविधान के अनुसार षाखाओ को अपने चुनाव निश्पक्ष रूप से सम्पादित कराने के लिए केन्द्रीय परिशद से पर्यवेक्षक हेतु अवगत कराना आवष्यक है। शाखाओ को चुनाव कराने हेतु 5 मई का अंतिम समय दे दिया गया है। केन्द्रीय परिशद के चुनाव में वही षाखा प्रतिभाग कर सकेगी जो 5 मई से पूर्व चुनाव कराकर सदस्यता सूची केन्द्र को दे देगी। चुनाव उपरांत नई केन्द्रीय परिशद द्वारा घुघती पत्रिका का प्रकाशन सुचारू किया गया जो किन्ही कारणवष स्थगित है।
श्री उत्तम सिंह अधिकारी अध्यक्ष हाथीबडकला षाखा ने अवगत कराया कि उनकी षाखा के चुनाव 21 अप्रैल 2019 को नियत किये गये है, जिसमें श्री आरएस बिरौरिया को केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कांवली षाखा सचिव श्रीमती दीपा शर्मा ने कूर्माचल परिषद के समारोहो में अतिथियो का धन्यवाद दिया जिससे परिषद को आर्थिक रूप से भी बल मिलता है। कांवली शाखा द्वारा कूर्माचल भवन में सुन्दर काण्ड के पाठ का आयोजन किया गया, जिससे सैकडो सदस्यो ने भाग लिया, इससे एक सकारात्मक संदेश गया। महासचिव द्वारा इस पर सचिव कांवली शाखा को धन्यवाद दिया गया तथा कूर्माचल परिषद की समस्त 10 षाखाओ से आह्वान किया गया कि वह भी इस तरह के धार्मिक आयोजन कूर्माचल भवन में कर सकते हैं।


आनंद सिंह नेगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कूर्माचल भवन में कक्ष निर्माण हेतु वह भी आंषिक सहयोग देने को तैयार है।
श्रीमती भारती पाण्डेय ने कहा कि केन्द्रीय कूर्माचल परिशद कार्यकारिणी द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसके लिए उन्होने शुभ कामनाये व्यक्त की।
इस अवसर पर श्री एलएम पाण्डे, श्री बीडी, श्री इ0 प्रकाश लोशाली, डा0 हरीष चन्द्र शाह, श्री उत्तम सिंह अधिकारी, डा0 अनिल मिश्रा, आनंद सिंह नेगी, हरीश सनवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आज की मीटिंग में वीएन मनराल, आरएस परिहार, केसी जोषी, एलएम पाण्डे, उत्तम सिंह अधिकारी, षोबन सिंह ठठोला, उमा जोशी, दीपा शर्मा, राजेष पाण्डे, डा0 अनिल कुमार मिश्रा, आरएस बिरौरिया, प्रकाष चन्द लोषाली, बंषीधर जोशी, केएस नेगी, हरीष सनवाल, लीला बिश्ट, गगन वर्मा, डा0 एचसी षाह, भारती पाण्डे, कमल रजवार, चन्द्रषेखर जोषी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *