विद्या मंदिर क्लासेस- सफलता के नए आयाम

नेशनल स्कॉलरशिप टेस्ट #विद्या मंदिर क्लासेस-एक कदम इंजीनियरिंग उम्मीदवारों को पुरस्कृत करने की ओर #100 प्रतिशत की स्कॉलरशिप पाकर अपना सपना सच कर सकते हैं छात्र

देहरादून 20 दिसम्बर, 2016। वर्ष दर वर्ष विद्यामंदिर ने सफलता के नए आयाम कायम किये है। आईआईटी-जेईई की तैयारी के बदलते स्वरुप को सर्वप्रथम भांपते हुए विद्या मंदिर अपने पाठ्यक्रम को निरंतर नवीन रूप देता है, और अपने छात्रों को हर चुनौती के लिए तैयार रखता है। यह बात प्रेस वार्ता में विद्यामंदिर के निदेशक सौरभ कुमार ने कही।

विद्यामंदिर के निदेशक सौरभ कुमार ने मंगलवार को एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विद्या मंदिर अपने सिद्धांतों और नियमों को पूर्ण रूप से निभाता है जिसके अनुसार हम प्रतिबद्ध है अपने सभी छात्रों की हर प्रकार की मदद करने के लिए ताकि वह अपने कौशल और प्रतिभा के अनुसार केवल पढ़ाई के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि अपनी जिंदगी में भी नई ऊंचाइयों को पास करें। विद्यामंदिर के सिद्धांतों और नियमों के तत्वावधानों के अनुसार विद्यामंदिर क्लासेस दिसम्बर 27 एवं 31, 2016 को कक्षा 8, 9, 10, 11वीं के छात्रों के लिए नेशनल स्कॉलरशिप टेस्ट (इन.इस.टी.) की घोषणा कर रहा है। इस टेस्ट में सभी प्रतिभागियों को आईआईटी-जेईई के स्किल सेट परीक्षा के अनुसार आंकलित किया जाएगा, जो की उनकी बुद्धि एवं सोचने की क्षमता को चुनौती देगा।

विद्यामंदिर के निदेशक सौरभ कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सभी कक्षाओं के श्रेष्ठ 100 रैंकर्स को धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा, जोकि नेशनल स्कॉलरशिप टेस्ट की परीक्षा में प्रतिभागियों के प्रदर्शन के अनुसार 1 लाख रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक निश्चित किया गया है। अभिभावक यह इनाम की धनराशि छात्र के शैक्षिक जीवन यात्रा में उपयोग कर उनकी बेहतर परवरिश कर सकते हैं। इस के साथ ही जो छात्र आई.आई.टी., इन.आई.टी., बी.आई.टी. व् अन्य सबसे बेहतर इंजिनीयरिंग कॉलेज में पढ़ने का अपना सपना सच करने के लिए विद्यामंदिर क्लासेस में प्रवेश लेना चाहते हो तो वह पूरे कोर्स की फीस पर 100 प्रतिशत की स्कॉलरशिप पाकर अपना सपना सच कर सकते हैं।

श्रेष्ठा की प्रतिबद्धता ही विद्यामंदिर के अतुल्य सिलेक्शन रेट का मूल है। इसी श्रृंखला में विद्यामंदिर इस वर्ष से पूर्णतया आवासीय क्लास रूम प्रोग्राम उत्कर्ष प्रारम्भ कर रहा है। यह प्रोग्राम प्रतिभाशाली, समर्पित एवं आर्थिक रूप से कम जोर छात्रों के लिए संजीवनी होगाद्य उत्कर्ष मे चयनित छात्र विद्यामंदिर के कैंपस मे सर्वश्रेष्ठ शिक्षको के मार्ग दर्शन मे रहेंगे। उत्कर्ष विद्यामंदिर के वर्तमान उत्कृष्ट पाठ्यक्रम की कड़ी में एक गारंटटेड सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

विद्यामंदिर के असिसटेंट जनरल मैनेजर राहुल गांधी ने बताया कि ‘उत्कर्ष जेईई 2018 और 2019 का लक्ष्य रखते हुए, शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा। इस बैच में शामिल होने के लिए छात्रों को एन.एस.टी. में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। विद्या मंदिर के महत्वकांशी योजनाओ में वर्तमान में स्थापित मेरठ, बरेली, देहरादून, सहारनपुर को और सुदृढ़ करते हुए, नए शहरो में अपने ओल्ड केंद्रों को इस वर्ष से शुरू करना भी है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
हेम प्रकाश-8193044427
अवनीत गुप्ता-9643407598

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *