कूर्माचल परिषद देदून की नई कार्यकारिणी घोषित,15 दिस को शपथ समारोह तथा सुन्दर काण्ड गायन
देहरादून। 1 DEC. 2019 केन्द्रीय कूर्माचल परिशद के द्विवार्शिक अधिवेषन उपरांत द्विवार्शिक चुनाव 2019-2022 हेतु कूर्माचल भवन में सम्पन्न हुआ, जिसमें श्री कमल रजवार केन्द्रीय अध्यक्ष तथा चन्द्रषेखर जोषी केन्द्रीय महासचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी द्वय श्री आरएस परिहार तथा श्री प्रकाष लोशाली ने निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की।
Report by: Chandra Shekhar Joshi Editor (www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ; Leading Newsportal & Daily Newspaper, Publish at Dehradun & Haridwar. Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030
कूर्माचल परिषद देहरादून के भवन में भव्य मंदिर में मूर्ति स्थापना का 3 दिवसीय विशाल कार्यक्रम होगा, 6 दिस0 को मंगल कलश यात्रा, 7 दिस0 को मूर्ति स्थापना, 8 दिस0 को विशाल भण्डारा होगा, इसके अलावा 15 दिसम्बर२०१९ को 2 बजे से नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होगा, तथा उसके उपरांत बबीता शाह लोहनी की महिला मण्डली द्वारा सुन्दर काण्ड का गायन होगा, उक्त तिथियो में सभी को निमंत्रित किया गया है,
बबीता शाह लोहनी के रूप में केन्द्रीय परिषद को मिला विख्याात रंगकर्मी का साथ- केन्द्रीय कल्चरल सेक्रेटरी के रूप में वह केन्द्रीय परिषद में अपनी भूमिका निभायेगी, ज्ञात हो कि देहरादून के रंगमंच की दुनिया में बबीता शाह लोहनी एक विख्यात नाम है, जो हरफन मौला है-
केन्द्रीय कूर्माचल परिषद देदून की द्विवार्शिक आमसभा में अध्यक्ष कमल रजवार द्वारा स्वागत भाशण दिया गया। कोषाध्यक्ष द्वारा द्विवार्शिक लेखा जोखा पेश किया गया। इसके उपरांत महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने अपनी द्विवर्शीय रिपोर्ट पेश की। कूर्माचल परिशद की उपलब्धियो का विवरण देते हुए बताया कि आरएसएस चीफ श्रीमोहन भागवत जी के देहरादून भ्रमण पर उनके साथ हुई ढाई घण्टे की वार्ता मुख्य उपलब्धि रही, इसके उपरांत ऐपण चित्रकला के प्रोत्साहन के लिए प्रधानमंत्री जी को भेजे गये पत्र के प्रत्युत्तर में उत्तराखण्ड षासन द्वारा वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया है। इसके उपरांत उत्तराखण्ड की धाविका गरिमा जोषी के आपरेषन के बारे में अवगत पीएम को पत्र लिखा गया। देहरादून में दीपावली, होली महोत्सव में कूर्माचल परिषद ने अपनी संस्कारो से भावी पीढी को प्रमुखता से अवगत कराया है।
केन्द्रीय महासचिव ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि केन्द्रीय कूर्माचल परिषद देदून ने अपना 159डी संविधान बनाकर उसके तहत पूरे देदून में अनेक शाखाओं का गठन कर जन-जन तक कुमाऊॅनी संस्कृति, रीति रिवाज, खान-पान, रहन सहन, भाषा (बोली) को प्रचारित करते हुए अनेक कायर््ाक्रम के माध्य्ाम से जनता को संगठित किय्ाा, जिसके फलस्वरूप कूर्माचल सांस्कृतिक परिषद, देहरादून प्रमुखता से सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था के रूप में अपना स्थान देहरादून में स्थापित करने में सफल हो सका है। कूर्माचल परिशद का अपना भवन जीएमएस रोड देहरादून में पूरा होने जा रहा है।
कूर्माचल परिशद के वयोवृद्व पदाधिकारियो जिसमें आरएस परिहार, श्री जेएस मटेला, श्री एलएम पाण्डे ने आम सभा को सम्बेधित कर निवर्तमान कार्यकारिणी को बेहतरीन कार्यो के लिए शुभकामनाये दी।
केन्द्रीय परिशद के अन्तर्गत आने वाली शाखाओ जिसमें नत्थनपुर शाखा, धर्मपुर शाखा, बिलासपुर कांडली शाखा, कांवली षाखा, शिवालिक रेंज माजरा शाखा, हाथीबडकला, गढीकैन्ट, इन्दिरा नगर शाखाओं से आये डेलीगेटस सदस्यों ने नई कार्यकारिणी पर अपनी मोहर लगायी जिसके उपरांत चुनाव अधिकारियों ने केन्द्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की।
निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए जिसमें अध्यक्ष- कमल रजवार महासचिव- चन्द्रशेखर जोशी.
कार्यकारी अध्यक्ष- . बी0डी0 जोषी वरिश्ठ उपाध्यक्ष- श्रीमती पुष्पा बिष्ट उपाध्यक्ष- लीला बिष्ट- उपाध्यक्ष ललित मोहन जोशी,, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र काण्डपाल, सह सचिव- आरएस बिरौरिया, प्रचार एवं प्रसार सचिव- गगन गुंजन वर्मा , सांस्कृतिक सचिव हरीष चन्द्र षाह, बबीता षाह लोहनी, कानूनी सलाहकार- सीपी जोशी निर्वाचित किये गये।
इस अवसर पर कूर्माचल परिशद की सभी षाखाओ से डेलीगेटस उपस्थित थे, जिसमें मुख्य रूप से माजरा षाखा से गंभीर सिंह रावत, डा0 अनिल मिश्रा, जेएस मटेला, चन्द्रषेखर पंत, कांवली षाखा से सोबन सिंह ठठोला, दीपा षर्मा जी, गढी कैन्ट शाखा से बबीता शाह लोहनी, बिलासपुर कांडली से मंजू देउपा, इन्द्रानगर शाखा से हरीश सनवाल आदि उपस्थित थे।
बबीता षाह लोहनी, लीला बिष्ट गगन गुंजन वर्मा के रूप में नये पदाधिकारी परिषद को मिले- अन्य पदो पर १५ दिसम्बर को मनोनयन घोषित होगा
इसके अलावा आम सभा में कौस्तुभ पंत, अनिल शाह, योगेश पाण्डे, चन्द्रशेखर पंत, जनक सिंह सामंत, ललित मोहन पाण्डे, आरएस परिहार, जेएस मटेला, अनिल मिश्रा, डीएन जोषी, आरएस पाण्डे, बीएस सजवाण, प्रताप सिंह बिश्ट, नीलम बिश्ट, लीला बिष्ट, रेवती बिश्ट सुनीता भण्डारी, मंजू देउपा, हरीश सनवाल, गगन वर्मा, आरएस बिरोरिया, केसी पाण्डे, प्रीती खेतवाल, तारा कोरंगा, डा. अलका पाण्डे, दीपा षर्मा, बबीता लोहनी, मदन जोशी, जीवन सिंह बिष्ट, एचएस बोरा, एसएस ठठोला, पीसी लोषाली, ताराचन्द, संतोश कुमार जोषी, पूर्ण सिंह रजवार, भगवान सिंह मनोला, गोविन्द सिंह देउपा, डीके पाण्डे, वीरेन्द्र काण्डपाल, बीएस बिश्ट, केएस बिश्ट, एनएस मेहता, जेएमएस बिश्ट, भगवान सिंह, ओम प्रकाष बिवारी, सीपी जोषी, विजय बिश्ट, आनंदी चन्द, हरी चन्द, संदीप चन्द, ललित पाण्डे, हरीष चन्द्र पाण्डे, पीताम्बर जोषी, श्रीमती लीला देवी पयाल, श्रीमती लीला देवी पयाल, श्रीमती कमला उप्रेती, गायत्री ध्यानी, प्रेमा तिवारी, शिव प्रताप मनराल, हंसा राणा, तारा पंत, माया षाह, हरीष चन्द्र केषव दत्त जोषी, हरी सिंह बिश्ट, मनोज सिंह सामंत, आचार्य बिपिन जोषी,, कमल सिंह रजवार, श्रीमती पुश्पा अधिकारी, सरोज पोखरियाल, राधा ध्यानी, कान्ता बिश्ट, प्रेमलता बिष्ट, हरीश चन्द्र शाह, ललित मोहन जोशी, प्रदीप पपनै, उत्तम सिंह अधिकारी, हरीष मेहरा, नवदीप पपनै आदि सदस्यगण उपस्थित थे।