52 रूसी पर्यटक दिल्ली से विशेष विमान से रूस रवाना UK Top News 1 April 20

High Light लॉकडाउन के बाद चोरी-छुपे वापस आए # 52 रूसी पर्यटक दिल्ली से विशेष विमान से रूस रवाना #: जनजाति कल्याण निदेशालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया # देवप्रयाग विधायक श्री विनोद कंडारी ने एक माह का वेतन दिया # मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए 550 सैनिटाइजर एवं मास्क प्रदान किये # विभिन्न सेवाओं हेतु नोडल अधिकारी नामित किये# लाकडाऊन के दौरान संयम से रहें: पीआरएसआई देहरादून चैप्टर  # अस्पतालों में तीन महीने के लिए शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश दिए — डा0 धन सिंह रावत मा0 राज्य मंत्री #हिमालयायूके को गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report..

लॉकडाउन के बाद चोरी-छुपे वापस आए

देहरादून. उत्तराखंड से बाहर तबलीगी जमात के कार्यक्रमों में शामिल होकर चुपचाप उत्तराखंड लौटने वाले लोगों पर अब शिकंजा कसना शुरु हो गया है. उत्तराखंड पुलिस ने श्रीनगर में पांच लोगों पर और ऊधम सिंह नगर में भी कई लोगों पर एफ़आईआर दर्ज की है. उत्तराखंड के डीजी (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार के अनुसार तबलीगी जमात के निज़ामुद्दीन मरकज़ में शामिल होने वाले उत्तराखंड के सभी 26 लोग अभी वहीं हैं और इसकी पुष्टि उनके मोबाइल्स की लोकेशन से भी कर ली गई है. डीजी (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड पुलिस ने एक जनवरी से ही उन सभी लोगों के बारे में जानकारी जुटाई है जो उत्तराखंड से बाहर तबलीगी जमातों में शामिल होने के लिए गए थे. इन लोगों की संख्या 713 है, जिनके सत्यापन की कार्रवाई मंगलवार से जारी है.

डीजी (कानून-व्यवस्था) ने कहा कि जो जनवरी-फरवरी में आए हैं उनका तो क्वैरेन्टाइन पीरियड भी पूरा हो गया है. पिछले 28 दिनों में आए लोगों को क्वैरेन्टाइन करना ज़रूरी है और इसलिए अभी तक 173 लोगों को क्वैरेन्टाइन किया गया है. कुछ लोग अब भी लॉकडाउन का उल्लंघन कर प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं. पौड़ी गढ़वाल पुलिस के अनुसार श्रीनगर की मस्जिद वाली गली में रहने वाली एक महिला ने बताया कि उनके मकान में किराए पर रहने वाला एक किराएदार अपने चार साथियों के साथ नजीबाबाद और अन्य जगहों से जमात करके आया है.

पुलिस ने इस किराएदार से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह और उसके चार साथी फरवरी में टिहरी गए थे जहां वे 21 दिन रहे और फिर वहां से साहनपुर नजीबाबाद गए. वहां की जामा मस्जिद में 16 दिन रहे. 25 मार्च को लॉकडाउन होने के बाद ये लोग नजीबाबाद से सब्ज़ी के ट्रकों में बैठकर चोरी-छिपे श्रीनगर पहुंच गए. इन लोगों ने न तो जमात में शामिल होने की जानकारी किसी को दी और न ही अपना कोई मेडिकल परीक्षण कराया. पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों और इन्हें छुपाकर लाने वाले तीन ट्रक ड्राइवरों पर थाना श्रीनगर में केस दर्ज कर लिया है. पांचों जमातियों को पुलिस ने क्वैरेन्टाइन कर दिया हैल लेकिन ट्रक ड्राइवर अभी फ़रार हैं. ऊधम सिंह नगर में भी 13 जमातियों पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर प्रदेश से बाहर जाकर बिना सूचना वापस आने पर केस दर्ज किया गया है. ऊधम सिंह नगर पुलिस के अनुसार 19 तारीख को ज़िले में 13 लोगों को धारा 144 का उल्लंघन करने पर हिरासत में लिया गया था और क्वैरेन्टाइन किया गया था.

निज़ामुद्दीन तबलीगी जमात का केस सामने आने के बाद पूछताछ में पता चला कि हल्द्वानी के रहने वाले 13 लोगों की यह जमात रुद्रपुर-हल्द्वानी रेलवे ट्रैक होते हुए मुरादाबाद गी थी और जमात में शामिल होकर वापस लौट रही थी. इसका पता चलने पर अब पुलिस ने क्वैरेन्टाइन किए गए इन 13 लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज कर लिया है.

52 रूसी पर्यटक दिल्ली से विशेष विमान से रूस रवाना

 ऋषिकेश. कोरोना वायरस संक्रमण के महामारी घोषित होने के बाद से योगनगरी ऋषिकेश से विदेशी पर्यटकों का लौटना जारी है. आज सुबह 52 रूसी पर्यटक दिल्ली से विशेष विमान से रूस रवाना हो गए. इससे पहले विदेश मंत्रालय से अनुमति न मिलने की वजह से पुलिस ने इन्हें ऋषिकेश में ही रोक रखा था. मंगलवार को विदेश मंत्रालय से इनकी देश वापसी की अनुमति मिलने के बाद इन्हें बस से दिल्ली भेजा गया था.

देहरादून 01 अप्रैल, 2020 (सू.ब्यूरो/Himalayauk Bureau)

           कोविड-19 के दृष्टिगत जनजाति कल्याण निदेशालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा| यह जानकारी निदेशक जनजाति कल्याण श्री सुरेंद्र चंद्र जोशी द्वारा दी गई|    कोविड-19 के दृष्टिगत नुनावाला निवासी श्री यशवंत सिंह रावत ने ₹2 लाख का चेक एवं मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी श्री गोपाल सिंह रावत ने ₹21 हजार का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है|

             देवप्रयाग विधायक श्री विनोद कंडारी ने कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि के रूप में एक माह का वेतन दिया है।   कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तराखंड बीज प्रमाणीकरण संस्था देहरादून, द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹51 लाख की धनराशि दी गई है| यह जानकारी अध्यक्ष, उत्तराखंड बीज प्रमाणीकरण संस्था, श्री राजवीर सिंह ने दी|   पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी श्री अरुण कुमार सूद ने भी ₹11 हजार की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है|

देहरादून 01 अप्रैल : मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित दिलाराम चौक पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे को ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए 550 सैनिटाइजर एवं मास्क प्रदान किये। साथ ही, बढ़ती गर्मी को देखते हुए एसपी सिटी को जूस भी उपलब्ध कराया गया। उन्होनें एसपी सिटी को जिम्मेदार अधिकारी बताते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
       विधायक जोशी ने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी और पर्यावरण मित्र लगातार शहर की चिन्ता कर रहे हैं और हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी चिंता करें। कोरोना के खिलाफ पूरा देश खडा है जिसमें पुलिसकर्मी व डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ वास्तव में मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होनें कहा कि मैं लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा हॅू ताकि पुलिस, होमगार्ड एवं पर्यावरण मित्रों को सहयोग प्रदान हो सके। उन्होनें कहा कि हमारे ग्राम प्रधानों एवं पार्षदों द्वारा लगातार सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण का कार्य चल रहा है और इस रोग से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है। विधायक जोशी ने आमजन से अनुरोध किया है कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने घरों में रहे ताकि इस रोग से अतिशीघ्र मुक्ति मिल सके।
        इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय मीडिया पैनेलिस्ट नेहा जोशी, अनुज रोहिला आदि उपस्थित रहे।

फोटो : पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे को सैनिटाइजर, मास्क एवं जूस प्रदान करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।

विभिन्न सेवाओं हेतु नोडल अधिकारी नामित किये

देहरादून दिनांक 01 अप्रैल 2020 (जि.सू.का),  कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण तथा लाॅक डाउन के दौरान जनपद में विभिन्न आवश्यक सेवाओं को सुचारू रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से कार्यों का सम्पादन किया जा रहा है तथा जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न सेवाओं हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान राहत शिविरों के प्रभावी संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु विक्रम सिंह परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण तथा राजेन्द्र सिंह रावत जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी क्रम में विभिन्न रैपिड रिस्पांस टीम/ब्लाक रिस्पांस टीम (आर.आर.टी/बी.आर.टी) के मध्य एवं इन टीमों का कंट्रोलरूम से समन्वय हेतु प्रदीप पाण्डे, जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं। कोरोना वायरस संक्रमण  के दृष्टिगत जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये  Dedicated Covid-19 Management अस्पताल की  Preparedness    के लिए श्री बीर सिंह बुदियाल अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून, राधास्वामी सत्संग व्यास, कालिका मन्दिर समिति, संजीव गुप्ता मन्नूगंज, पीआरडी हितकारी संगठन, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, लोकायुक्त कार्यालय, गीताभवन, गुरूद्वारा कांवली रोड, दून विश्व विद्यालय, अध्यक्ष सर्राफा मण्डल/मनभावन, शिव मन्दिर झण्डा बाजार, विकास अग्रवाल एवं जुनैद अक्तर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।  जनपद में कुल 8402 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 2 वरिष्ठ नागरिक, 10 विद्यार्थी सरस्वती विहार एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे, निकट कैन्ट बार्ड में 1000, चक्खुवाला में 400, इन्दिरा कालोनी में 400, निकट धारा चैकी में 200, अनिकेत विहार में 80 महालक्ष्मी पुरम में 100, चकशाह नगर में 600, दीपनगर में 400, तरला अधोईवाला में 150, एकता विहार में 170, नत्थनपुर में 80, केदारपुरम में 120, चन्द्रबनी में 280, वाल्मिकी बस्ती 260, ट्रांस्पोर्टनगर में 320, ओगल भट्टा में 170, गोविन्दगढ में 400, प्रकाशनगर में 560, ब्रहा्रमणवाला में 400, कोटरा संतोर में 200, नन्दा की चैकी में 260, पटेलनगर में 600, नई बस्ती कांवली रोड में 300, परेड ग्राउण्ड में 80, जाखन में 50, ओमकार रोड में 10, सेलाकुई में 300, ऋषिकेश में 500 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट उपलब्ध कराये गये।
इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए श्री शैलेश कुमार वर्मा, उज्जवल कोआपरेटिव सोसायटी किशननगर द्वारा  50 अन्नपूर्णा पैकेट तथा 100 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।  
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2819 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 400  पैकेट एवं ऋषिकेश में 100, पैकट गुरूकुल पौधा में 120, एस.एच.ओ क्लेमेन्टाउन को 150 पैकेट इसके अतिरिक्त कर्नल पट्टू नन्दा की चैकी द्वारा जिला प्रशासन से 140 अन्नपूर्णा पैकेट क्रय कर अपने आवास के समीप निवासरत निर्धन परिवारों में वितरित किये गये। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा जिला प्रशासन को अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए खाद्य सामग्री के पैकेट जैसे टीएचडीसी ने ऋषिकेश में 700, एसडीएम डोईवाला ने 398, निरंकारी मिशन मसूरी द्वारा मसूरी में 100 पैकेट, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी द्वारा मसूरी में 50, मिशन न्यू इण्डिया द्वारा देहरादून में 30 पैकेट, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा 300 पैकेट,  श्रीमती गरिमा राॅकोली द्वारा देहरादून में  67 पैकेट तथा इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न स्थानों 264 पैकेट वितरित किये गये।  इसी क्रम में पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु आलू एवं प्याज के पैकट ( 2 किलो आलू एवं 1/2 किलो प्याज) तैयार किये गये, जिनको आज जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित विभिन्न 70 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम  से 2000 पैकेट विक्रय किया गया।

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा। आज दिनांक 01 अपै्रल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर श्री गणेश कण्डवाल, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून को चुना गया है।
आज के कोरोना वाॅरियर ( सिविल सोसायटी से)   राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, देहरादून
प्रतिदिन भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
आज के कोरोना वाॅरियर ( शासकीय विभाग से)  
श्री गणेश कण्डवाल,
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी
देहरादून

सोशल मीडिया में उन्हीं जानकारियों और सूचनाओं को साझा करें जो तथ्यात्मक हों : पीआरएसआई देहरादून चैप्टर 

पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के पदाधिकारियों ने आज अपने घरों से आन-लाइन मीटिंग की, देशभर में चल रहे 21 दिनों के लाॅकडाऊन को लेकर अपील की है कि कृपया सभी लोग भारत सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन का अनुसरण करें और खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।        पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल, उपाध्यक्ष  ए.एन.त्रिपाठी, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, संयुक्त सचिव राकेश डोभाल ने संयुक्त रूप से कहा है कि लोगों को इस मुसीबत की घड़ी में संयम से रहना चाहिए, बाहर निकलना अगर बहुत ही आवश्यक हो तभी निकलें। अपनी साफ-सफाई का ध्यान रखें, समय-समय पर हाथ धोऐं, सेनेटाइज करें, बाहर से जब आएं हो सके तो स्नान करें और सोशल मीडिया में उन्हीं जानकारियों और सूचनाओं को साझा करें जो तथ्यात्मक हों ना कि आधी- अधूरी नाकारात्मक जानकारियां को फैलायें।    उल्लेखनीय है कि पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के बैनर तले सनराइज एकेडमी, देहरादून, साइबर कालेज एजुकेशनल सोसाइटी, आर्ट आफ लिविंग देहरादून, ईको ग्रुप केवल विहार, देहरादून मददगार लोगों को सामग्री वितरित करके सहायता भी पहुँचा रहे हैं। पीआरएसआई के दो सक्रिय सदस्य आकाश शर्मा और वैभव गोयल लाभार्थियों को सामाग्री वितरण में अपना समय दे रहे हैं, सभी सदस्यों ने उनके योगदान को सराहा। पीआरएसआई ने सभी एन.जी.ओ. और जो लोग भी आमजन को सहायता पहुँचा रहे हैं उनसे अपील की है कि वो लोग खुद भी सोशल डिसटेंसिग का पूरा ध्यान रखें और सरकार तथा पुलिस के माध्यम से ही सामग्री का वितरण करायें।     मीडिया के लोग लाकडाऊन के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं उनकी वजह से ही सही जानकारी उपलब्ध हो पा रही है, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान काबिले-तारीफ है। शासन- प्रशासन को पीआरएसआई देहरादून चैप्टर पूरा सहयोग देने को प्रतिबद्ध है, शासन को जब भी संस्था की आवश्यकता हो, पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया, देहरादून चैप्टर के पदाधिकारी तथा सदस्य कार्य करने को तत्पर हैं।     आन-लाइन मीटिंग में संजय भार्गव, आकाश शर्मा, पूजा पोखरियाल, संजय सिंह, वैभव गोयल, अनिल वर्मा, ज्योति नेगी, गौरव कुमार उपस्थित रहे। 

अस्पतालों में तीन महीने के लिए शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश दिए — डा0 धन सिंह रावत मा0 राज्य मंत्री

तीन महीने के लिए तत्काल नियुक्ति कराने के निर्देश – मा0 राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, दुग्ध विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत

चमोली 01 अप्रैल,2020 (सू0वि0)
मा0 राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, दुग्ध विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने बुधवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर काफी गम्भीर है और इससे बचाव के लिए सारे उपाया करने में जुटी है। उन्होंने अस्पतालों में सभी रिक्त पदों पर स्थानीय स्तर से तीन महीने के लिए शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश दिए। कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी अस्पतालों को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में संचालित कोबिड कन्ट्रोल रूम एवं जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्डो का निरीक्षण कर चमोली में कोरोना से बचाव के लिए संचालित गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया। 

मा0 प्रभारी मंत्री ने जिले में मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कोरोना मरीजों के ईलाज हेतु अस्पतालों में पीपीई किट, एन-95 मास्क, थर्मामीटर, वैटिलेंटर, आईसीयू, आइसोलेशन फेसेलिटी एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जानकारी ली। अस्पतालों में स्वीपर, बार्डबाय, नर्श, चिकित्सकों के रिक्त पदों पर तीन महीने के लिए तत्काल नियुक्ति कराने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल में फिजीसियन न होने की समस्या पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने सीएमओं को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कोताही न बरते। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए धन की कोई कमी नही होने दी जाएगी। उन्होंने फ्रंट लाईन पर कोरोना से बचाव में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों को भी जरूरी सुरक्षा सामान उपलब्ध कराने को कहा। आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।  

जिले में लाॅक डाउन की स्थिति पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए मा0 प्रभारी मंत्री ने लाॅक डाउन का सख्ती से लागू करने को कहा। सभी थानों, चैकियों को अलर्ट कर जनपद की सीमाओं पर कडी चैकसी रखने और बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक फेसेलिटी क्वारेन्टाइन में रखने को कहा। लाॅक डाउन से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही। कहा कि ऐसे लोगों की जनपद स्तर पर सूची तैयार कर जरूरी खाद्यन्न सामग्री बांटी जाए। उन्होंने क्षेत्रीय विधायकों से भी अपने क्षेत्रों में बने रहने और जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुॅचाने में मदद करने की बात कही। कहा कि गांव में कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए सरकार ने भोजन माताओं के माध्यम से भी भोजन कराने की व्यवस्था की है। इस दौरान उन्होंने राशन की दुकानों में उपलब्ध खाद्यन्न स्टाॅक एवं वितरण की जानकारी भी ली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता इतेजामों पर प्रभारी मंत्री ने संतोष व्यक्त किया। 

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मा0 प्रभारी मंत्री को जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया। बताया कि जिला अस्पताल गोपेश्वर को पूरी तरह से कोरोना पाॅजेटिव मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया गया है इसमें 85 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है तथा आर्मी हास्पिटल में 45 बैड तथा आईटीबीपी में 10 बैड कन्टीजेंन्सी प्लान में रखे गए है। क्वारेन्टाइन फेसेलिटी के लिए भी 167 बैड तैयार है। लाॅक डाउन का जिले में सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है और बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए फेसेलिटी क्वारेन्टाइन में ही रखा जा रहा है। नगर निकायों एवं गांवों को लगातार सेनेटाइज्ड किया जा रहा है। तहसील स्तर पर गरीब एवं जरूरमंद लोगों को चिन्हित कर फूड पैकेट बांटे जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना का कोई भी मरीज नही है लेकिन चार संदिग्ध लोगों के ब्लड सैंपल लेकर परीक्षण के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने खाद्यान्न स्टाॅक एवं वितरण तथा लाॅक डाउन में की जा रही कार्यवाही से भी प्रभारी मंत्री अवगत कराया। इस दौरान बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, सीएमओ डा0. केके सिंह, एसीएमओ एमएस खाती, जिला पूर्ति अधिकारी केएल शाह आदि उपस्थित थे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *