धर्मगुरु की नाराजगी- रोक लो बयानबाजी- नही तो लोकसभा चुनाव में नुकसान होगा
धर्मगुरु की नाराजगी- रोक लो बयानबाजी नही तो लोकसभा चुनाव में नुकसान होगा # मोदी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन
नई दिल्ली : भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बाबरी मस्जिद मामले पर दिए गए बयान पर वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने नाराजगी जाहिर की है. कल्बे जवाद ने कहा कि कुछ छोटे स्तर के नेता देश का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही बयानबाजी जारी रहेगी तो प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में नुकसान होगा.
तुम्हारी गंदी सोच को लेकर राम का नाम बदनाम ना करे । तुम जैसी ने हिन्दु धर्म का नाम बर्बाद किया हैं जैसे ओसामा बिन लादिन्न और हाफ़िज़ सएड ने इस्लाम का नाम बर्बाद किया। धर्म भेद भाव रखना नहीं सिखाता हैं। तुम जैसे लोग नफ़रत फैलाते हैं । हमारे देश को तुम जैसे तोड़ना चाहतें हो ;;;; Farah Khan
देश की जनता को अमन और मोहब्बत पसंद
है…
कल्बे
जवाद ने कहा कि हिंदुस्तान की जनता को अमन और मोहब्बत पंसद हैं, उन्हें नफरत करने वाले लोग और इस तरह के बयान
देने वाले लोगों से घृणा आती है. उन्होंने कहा कि अगर नेताओं ने ऐसे ही बयानबाजी
बंद नहीं की तो देश की जनता बीजेपी से मोहब्बत करने की बजाय नफरत करने लगेगी. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में
देश की जनता ने बीजेपी पार्टी के चेहरे नरेंद्र मोदी को मंदिर या मस्जिद नहीं
बल्कि विकास के मुद्दे पर जिताया था. उन्होंने कहा अगर बीजेपी ने मंदिर मस्जिद
मुद्दे को हवा दी तो हम समझते है जनता उनको नकार देगी.
वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. ऐसे में 25 अप्रैल को वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे. जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. भाजपा ने PM मोदी के रोड शो से संबंधित निमंत्रण पत्र भी बांटना शुरू कर दिया है. वहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी पूरा जायजा लिया जा रहा है. बता दें नामांकन के लिए पहले जिला प्रशासन ने एडीएम कोर्ट में व्यवस्था की थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इस बार रायफल क्लब में नामांकन दाखिल किए जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने नामांकन स्थल बदलने का निर्णय लेने के साथ ही रायफल क्लब के आसपास बैरिकेडिंग से लेकर सीसीटीवी कैमरे तक की व्यवस्थाएं करवाई हैं.
पीएम मोदी के काशी आने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यहां का मोर्चा संभालेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 25 अप्रैल की ही दोपहल 12 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले अमित शाह, जेपी नड्डा, लोकसभा संयोजक लक्ष्मण आचार्य, यूपी के सह प्रभारी सुनील ओझा, लोकसभा प्रभारी आशुतोष टंडन के साथ मुलाक़ात करेंगे, चुनावी समीक्षा करेंगे. जिसके बाद दोपहर 3 बजे से उनका रोड शो शुरू होगा. पीएम मोदी का यह रोड शो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटीके लंका गेट से शुरू होगा. लंका गेट पर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीएम मोदी रोड शो की शुरूआत करेंगे.
साध्वी प्रज्ञा बीजेपी टिकट मिलने के बाद लगातार खबरों में बनी हुई हैं. शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए अपने विवादित बयान के बाद से कई लोगों ने प्रज्ञा ठाकुर को अपने निशाने पर ले लिया है. इसी कड़ी में कांगेस नेता प्रिया दत्त ने ट्विटर पर पोस्ट पर लिखा है कि मैं बीजेपी कैंडिडेंट प्रज्ञा ठाकुर के हेमंत करकरे पर दिए गए बयान का का कड़ा विरोध करती हूं. इस तरह के बयान हमारे शहीद जवानों के प्रति बीजेपी की असली भावना को बताते हैं. बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि हेमंत करकरे को उन्होंने श्राप दिया था जिसकी वजह से वो 26/11 के हमले में शहीद हुए थे.
प्रिया के ट्विटर पोस्ट के बाद साध्वी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि इनके भाई को 1993 में मुंबई में हुए नरसंहार की पूरी जानकारी थी. कोर्ट ने भी उन्हें दोषी पाया और जेल में ये सजा भी काटकर आए. इनके दाऊद के साथ जो संबंध हैं वो आप यूट्यूब पर भी देख सकते है. क्या इन्होंने कभी अपने देशद्रोही भाई का विरोध किया? कभी उसे भी कंडेम कीजिए मैडम.
साध्वी प्रज्ञा सेलेब्स के निशाने पर बनी हुई हैं. सीनियर एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान ने भी रविवार को ट्विटर पोस्ट के जरिए प्रज्ञा ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तुम्हारी गंदी सोच को लेकर राम का नाम बदनाम ना करे. तुम जैसी ने हिन्दु धर्म का नाम बर्बाद किया हैं जैसे ओसामा बिन लादिन्न और हाफ़िज सएड ने इस्लाम का नाम बर्बाद किया. धर्म भेद भाव रखना नहीं सिखाता हैं. तुम जैसे लोग नफ़रत फैलाते हैं. हमारे देश को तुम जैसे तोड़ना चाहते हो.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में मध्य प्रदेश के भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाई गईं साध्वी प्रज्ञा ने चुनावी सभा में दावा किया है कि बाबरी विध्वंस में वह भी शामिल थीं. उन्होंने कहा, ‘हम भव्य मंदिर बनाने जाएंगे. राम मंदिर वाले बयान पर मुझे दो नोटिस मिले हैं. हम विधिवत जवाब देंगे. मैं धर्म की बात कर रही हूं. अपने राम पर बात कर रही हूं. मैंने जो कहा अपनी बात पर अडिग हूं.’
20 स्थानों पर होगी पुष्प वर्षा
प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो लंका गेट से दशाश्वमेध घाट तक
होगा. इस दौरान 150
जगहों पर पीएम मोदी का स्वागत होगा और लगभग 20 स्थान पर पुष्प वर्षा
होगी. बता दें PM
मोदी का यह काफिला मदनपुरा और सोनारपुरा जैसे मुस्लिम इलाकों से
भी गुजरेगा. इस रोड शो में बीजेपी के पदाधिकारी, विधायक बीच बीच में मौजूद
रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी शाम 6:30 बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करेंगे और आरती में
शामिल होंगे. पीएम मोदी का यह रोड शो BHU लंका
गेट से शुरू होकर रविदास गेट, अस्सी चौराहा, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा, पाण्डेय हवेली, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदोलिया और काशी
विश्वनाथ होते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा. दशास्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद
पीएम मोदी खुली जीप में रोड शो करेंगे.
25 अप्रैल को रोड शो के बाद पीएम मोदी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रबुद्ध जनों से बातचीत करेंगे. इसके बाद काशी समागम में पीएम मोदी का मिशन “ऑल” में हर वर्ग से बातचीत करेंगे. मिशन ऑल में वह लगभग 3000 प्रबुद्धजन के साथ संवाद करेंगे. वहीं अमित शाह संगठन के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. नामांकन और रोड शो की तैयारियों की समीक्षा पीएम मोदी करेंगे. 26 अप्रैल को पीएम मोदी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उनकी यह मीटिंग सुबह 8 बजे होगी. इसके बाद वह 10 बजे काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर जाएंगे और दर्शन पूजन करेंगे. दर्शन पूजन के बाद पीएम मोदी कलेक्ट्रेट जाएंगें, जहाँ अपना नामांकन करेंगे. पीएम मोदी का नामांकन कचहरी के रायफल क्लब में होगा.
YR. CONTRIBUTION HERE; NAME: HIMALAYA GAURAV UTTARAKHAND
FSC CODE: SBIN0003137 IFSC ACCOUNT NUMBER: 30023706551 IFSC ACCOUNT
himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030