महाकुम्भ 2021-3 मार्च को श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े की पेशवाई में कुमाऊ का छोलिया नृत्य का प्रदर्शन Top UK News 2 March 21
2 March 21: High Light# # मुख्यमंत्री ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए इसके उच्च स्तरीय मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए # पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में आज कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन #देश के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे साधु-संतों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो # टीएचडीसीआईएल व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापनपर हस्ताक्षर # अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के दूसरे दिन प्रशिक्षुओं ने सीखी योग व आसन की क्रियाएं # औद्योगिक इकाईयों के सामने आ रही समस्याओ से जिलाधिकारी को अवगत कराया। # फ्लिपकार्ट होलसेल की मदद से टेक्नोलॉजी का फायदा उठा रहे हैं छोटे कारोबारी # 27 मार्च 2021 को परम्परागत लोक अदालत का आयोजन #महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च कार्यशाला का आयोजन # काठगोदाम में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित : विश्व श्रवण दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल ने ‘बच्चों में बहरापन’ के बारे में जागरूक करने के लिए जांच शिविर का आयोजन किया :आईपीआरएस ने संगीत के क्षेत्र में महिलाओं को प्रेरित करने, सशक्त बनाने तथा उन्हें सेलीब्रेट करने के लिए डॉल्बी और हंगामा आर्टिस्ट अलाउड से हाथ मिलाया : Presents by Himalayauk Newsportal
कुछ लोग अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं ; मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
देहरादून 02 मार्च, 2021 (सू.ब्यूरो) Presents by Himalayauk Newsportal
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि जनपद चमोली में गैरसैंण के समीप दिवालीखाल में घाट विकासखण्ड के लोगों द्वारा सड़क चैड़ीकरण को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच घटित घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी है उसका भी संज्ञान लिया जायेगा और यदि कोई निर्दोष है, तो उस पर कोई कारवाई नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ब्लाक मुख्यालयों पर जिन पर ट्रैफिक कम है, उनको डेढ़ लेन से जोड़ने एवं अधिक ट्रैफिक वाले जनपदों को डबल लेन से जोड़ने की घोषणा पिछले माह अल्मोड़ा में की गई थी। चमोली जनपद भ्रमण के दौरान भी यह बात कही गई थी। लेकिन कुछ लोग अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं एवं भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारनाथ विधायक श्री मनोज रावत के गोपेश्वर स्थित आवास पर पहुॅचकर उनके पिताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। केदारनाथ विधायक श्री मनोज रावत के पिता श्री फकीर सिंह रावत का 27 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया था।
उच्च स्तरीय मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश
चमोली 02 मार्च,2021(सू0वि0) Presents by Himalayauk Newsportal
गैरसैंण (भराडीसैंण) विधान सभा बजट सत्र के दौरान 01 मार्च 2021 को विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी मांगे मनवाने को लेकर विधान सभा भवन कूच करने हेतु दीवालीखाल सहित तमाम सुरक्षा बैरियर्स पर पुलिस के साथ उग्र प्रदर्शन किया गया। जिसमें जाम की स्थिति बनने से आम जनता को काफी परेशानी हुई और लोक परिशांति भंग होने की संभावना बनी रही। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए इसके उच्च स्तरीय मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी नामित करते हुए घटना के सभी पहलुओं की गहन एवं विस्तृत जांच कर दो सप्ताह के भीतर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
जाॅच अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट चमोली अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि इस घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह व्यक्ति 7 दिनों के भीतर किसी भी कार्य दिवस पर सूचना लिखित एवं मौखिक रूप से उनके कार्यालय/न्यायालय गोपेश्वर में प्रस्तुत कर सकता है।
पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में आज कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन
देहरादून 2 मार्च Presents by Himalayauk Newsportal
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के आह्रवान पर चमोली जनपद के कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के घाट क्षेत्र में सड़क चैड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलनकारी जनता पर पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में आज कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
इसी कार्यक्रम के तहत आज राजधानी देहरादून में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन के साथ भाजपा की त्रिवेन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।
कांग्रेसजनों ने कहा कि भाजपा सरकार ने दमनकारी नीति का परिचय देते हुए जनहित की मांग को लेकर चमोली में चलाये जा रहे शांतिपूर्ण आन्दोलन को लाठी के बल पर कुचलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की हिटलरशाही नीति जादा दिन नहीं चलने वाली है। कांग्रेसजनों ने कहा कि भाजपा सरकार हिटलारशाही का परिचय देते हुए आज जनता की आवाज को लाठी के बल पर दबाने का काम कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी तथा इसका सड़कों से लेकर सदन तक विरोध करेगी।
कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार पर सौतले व्यवहार का भी आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में स्वीकृत जन कल्याणकारी योजनाओं को समाप्त किया जा रहा है। चमोली के घाट क्षेत्र में सड़क चैड़ीकरण के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी तथा इसके लिए बजट भी अवमुक्त किया गया परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार ने सड़क निर्माण को अधर में लटका कर जनता को आन्दोलन के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि सड़क के चैड़ीकरण की मांग को लेकर जनता ने गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को अपनी पीडा सुनाने का प्रयास किया परन्तु सरकार ने आन्दोलनकारी जनता पर लाठी चार्ज करवाकर साबित कर दिया कि उसे आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है जिसका जवाब प्रदेश की जनता आने वाले चुनावों में भाजपा को सबक सिखा कर देगी।
पुतला दहन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत’ पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व विधायक राजकुमार, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 विजेन्द्र पाल, नागेश रतूड़ी, राजेश चमोली, सत्येन्द्र पंवार, गुलशेर मुन्ना, नवीन पयाल, शकुन्तला चैहान, विनीता भारती, कविता भारती, प्रीति सिंह, अनिल नेगी, रीता कुमार, जगदीश धीमान, महिपाल शाह, विरेन्द्र पोखरियाल, प्रशान्त खण्डूरी, अमन सिह, अनूप कपूर, पुष्कर सारस्वत’ राॅबिन पंवार, आशू, इमदारा परवीन, अनुराधा तिवारी, संतोष सैनी, अर्जुन सोनकर, जाहिद अंसारी, अय्यूब अकेला, सलीम अहमद, नौशाद अंसारी, शाहजाद, दिनेश कौशल, जगदीश चैहान, सौरभ सचदेवा, राजेन्द्र खन्ना, नीरज नेगी, कासिम, भूपेन्द्र नेगी, हरेन्द्र बेदी, पुनीत कुमार, हरेन्द्र गुसांई, अमनदीप बत्रा, अनिल थापा, राजेश मल्ल, रितेश जोशी, संजय उपाध्याय, विरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सावन, यूनिस शेख आदि कांग्रेसजन शामिल थे।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे साधु-संतों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो
हरिद्वार। 2 मार्च (सूचना) Presents by Himalayauk Newsportal मेलाधिकारी दीपक रावत आज बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनि अखाड़ा पहुंचे। वहां उन्होंने अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेन्द्र दास जी, बाबा हठयोगी जी, श्रीमहंत कृष्णदास जी आदि से मुलाकात की।
मेलाधिकारी ने अखाड़े के पदाधिकारियों से महाकुम्भ की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। अखाड़े के पदाधिकारियों ने प्रयागराज और वृंदावन से आ रहे अखाड़े के साधु-संतों के लिए समुचित व्यवस्था करने का मेलाधिकारी से अनुरोध किया। उन्होंने मेलाधिकारी को बताया कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे साधु-संतों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो। इस पर मेलाधिकारी ने समुचित व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर रामजी दासजी महाराज, धर्मदासजी महाराज, रामकिशोर दास शास्त्री जी महाराज, भगवान दास जी महाराज, राममनोहर दास जी महाराज, महंत प्रहलाद दास जी, महंत विष्णुदास जी, प्रमोद दास जी, प्रेम दास जी, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, वित्त नियंत्रक वीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
3 मार्च को श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े की पेशवाई में कुमाऊ का छोलिया नृत्य का प्रदर्शन
Presents by Himalayauk Newsportal हरिद्वार कुंभ मेले की पहली पेशवाई बुधवार 3 मार्च को श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े की निकलेगी जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है आज पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव श्री अष्ट कौशल महन्त एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महन्त रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि कल बुधवार 3 मार्च को श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े की पेशवाई में उत्तराखंड के सांस्कृतिक दल के लोक कलाकार भाग लेंगे जिनमें कुमाऊ के अल्मोड़ा से छोलिया नृत्य के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे कुमाऊ का छोलिया नृत्य बहुत प्रसिद्ध है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र है ,वही गढ़वाल मंडल के कलाकार जागर, गढ़वाली लोकगीत ,गढ़वाली सामूहिक एवं युगल गीत, युगल नृत्य, सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन करेंगे पेशवाई का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड की प्रसिद्ध नंदा राजजात यात्रा होगी लोगों को हरिद्वार में ही नंदा राज जात यात्रा के दर्शन होंगे उत्तराखंड के लोक कलाकार निरंजनी पंचायती अखाड़े की पेशवाई में करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन- महन्त रविंद्रपुरी *उत्तराखंड की प्रसिद्ध नंदा राजजात यात्रा के दर्शन होंगे निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई में *दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल उत्तराखंड के लोक कलाकार अब हरिद्वार की सड़कों पर करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन* दिल्ली के राजपथ की गणतंत्र दिवस की परेड का नजारा दिखाई देगा श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा की पेशवाई में हरिद्वार 2 मार्च हरिद्वार कुंभ मेले की पहली पेशवाई बुधवार 3 मार्च को श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े की निकलेगी जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है आज पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव श्री अष्ट कौशल महन्त एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महन्त रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि कल बुधवार 3 मार्च को श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े की पेशवाई में उत्तराखंड के सांस्कृतिक दल के लोक कलाकार भाग लेंगे जिनमें कुमाऊ के अल्मोड़ा से छोलिया नृत्य के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे कुमाऊ का छोलिया नृत्य बहुत प्रसिद्ध है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र है ,वही गढ़वाल मंडल के कलाकार जागर, गढ़वाली लोकगीत ,गढ़वाली सामूहिक एवं युगल गीत, युगल नृत्य, सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन करेंगे पेशवाई का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड की प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा होगी लोगों को हरिद्वार में ही नंदा देवी राज जात यात्रा के दर्शन होंगे नन्दा देवी राज जात भारत के उत्तरांचल राज्य में होने वाली एक नन्दा देवी की एक धार्मिक यात्रा है। यह उत्तराखंड के कुछ सर्वाधिक प्रसिद्ध सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है। यह लगभग १२ वर्षों के बाद आयोजित होती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जौनसार बाबर के कलाकार हारूल रस्में, तांदी गीत, ठंनकिया गीत ,पौड़ाई गीत, ढोल दमाऊ, रणसिंघा आदि का प्रदर्शन करेंगे छोलिया नृत्य अल्मोड़ा के मोहन रामदास सांस्कृतिक टीम कुंभ मेला की निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में अपना छोलिया नृत्य प्रदर्शित करेगी जो लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले के कोटद्वार में स्थित गढ़वाली लोक कलाकार संजय रावत के संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा गढ़वाली लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे और जागर की प्रस्तुति दी जाएगी जो गढ़वाली संस्कृति का मुख्य आकर्षण है इसी तरह जौनसार संस्कृति का प्रदर्शन निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई में जौनसार बावर क्षेत्र के गंभीर भारती की संस्था जौनसार बाबर सांस्कृतिक गांव का रिवाज संस्था द्वारा किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह सब कलाकार उत्तराखंड के संस्कृति विभाग से संबद्ध हैं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुतियां देश-विदेश में कर चुके हैं और गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में राजपथ में आयोजित होने वाली परेड में भाग लेते हैं इस तरह राजपथ दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल उत्तराखंड के लोक कलाकार श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा की पेशवाई में हरिद्वार के पेशवाई पथ पर अपनी कला का नजारा प्रस्तुत करेंगे और लोगों को गणतंत्र दिवस की परेड की तरह हरिद्वार के मार्गों में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी इस तरह पहली बार उत्तराखंड में कुंभ मेले में पेशवाई में उत्तराखंड के लोकगीतों और संस्कृति प्रस्तुत की जा रही है जिसका श्रेय श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े को जाता है उन्होंने बताया कि इसके अलावा जौनसार बाबर के कलाकार हारूल रस्में, तांदी गीत, ठंनकिया गीत ,पौड़ाई गीत, ढोल दमाऊ, रणसिंघा आदि का प्रदर्शन करेंगे छोलिया नृत्य अल्मोड़ा के मोहन रामदास सांस्कृतिक टीम कुंभ मेला की निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में अपना छोलिया नृत्य प्रदर्शित करेगी जो लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले के कोटद्वार में स्थित गढ़वाली लोक कलाकार संजय रावत के संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा गढ़वाली लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे और जागर की प्रस्तुति दी जाएगी जो गढ़वाली संस्कृति का मुख्य आकर्षण है इसी तरह जौनसार संस्कृति का प्रदर्शन निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई में जौनसार बावर क्षेत्र के गंभीर भारती की संस्था जौनसार बाबर सांस्कृतिक गांव का रिवाज संस्था द्वारा किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह सब कलाकार उत्तराखंड के संस्कृति विभाग से संबद्ध हैं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुतियां देश-विदेश में कर चुके हैं और गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में राजपथ में आयोजित होने वाली परेड में भाग लेते हैं इस तरह राजपथ दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल उत्तराखंड के लोक कलाकार श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा की पेशवाई में हरिद्वार के पेशवाई पथ पर अपनी कला का नजारा प्रस्तुत करेंगे और लोगों को गणतंत्र दिवस की परेड की तरह हरिद्वार के मार्गों में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी इस तरह पहली बार उत्तराखंड में कुंभ मेले में पेशवाई में उत्तराखंड के लोकगीतों और संस्कृति प्रस्तुत की जा रही है जिसका श्रेय श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े को जाता है
टीएचडीसीआईएल व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापनपर हस्ताक्षर
ऋषिकेश: 02 मार्च, 2021 : Presents by Himalayauk Newsportal टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मध्य देहरादून में 02 मार्च, 2021 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए । इस समझौता ज्ञापन के अनुसार टीएचडीसीआईएल भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के अध्ययन के लिए तकनीकी परामर्शदाता के रूप में तकनीकी सेवाएं प्रदान करेगा । टीएचडीसीआईएल उत्तराखंड राज्य में विकासाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार के लिए विभिन्न शमन उपाय सुझाएगा जिसमें विशेषतया कैलाश मानसरोवर मार्ग सहित चारधाम मार्ग शामिल हैं । टीएचडीसीआईएल की ओर से श्री अतुल जैन , महाप्रबंधक-डिजाइन (सिविल एवं एचएम) एवं श्री वी एस खैरा, मुख्य अभियंता, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड खतरनाक भूस्खलन क्षेत्रों के लिए स्थरीकरण उपायों से संबंधित जटिल मुद्दों के समाधान के लिए परंपरागत तरीकों के साथ आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग करेगा । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड श्री माता वैष्णों देवी और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भी परामर्शी सेवाएं प्रदान करता आ रहा है । टीएचडीसीआईएल व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के इस कदम से उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्गों पर तीर्थ यात्रियों एवं वाहनों का आवागमन सुगम होगा ।
इस समझौता ज्ञापन के हस्ताक्षर समारोह में टीएचडीसीआईएल से डॉ. नीरज कुमार अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (सिविल डिजाईन), श्री कैलाश चन्द्र जोशी, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल डिजाईन), श्री अवकेश कुमार, प्रबंधक (सिविल डिजाईन), श्री अमित श्याम गुप्ता, प्रबंधक (सिविल डिजाईन) एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से श्री सौरभ सिंह, अधिशासी अभियंता, श्री कपिल सिंह, अधिशासी अभियंता एवं श्री अंकित, सहायक कार्यकारी अभियंता उपस्थित रहे ।
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकुवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।
अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के दूसरे दिन प्रशिक्षुओं ने सीखी योग व आसन की क्रियाएं
देहरादून/ऋषिकेश, 02 मार्च, 2021। Presents by Himalayauk Newsportal उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ऋषिकेश में 29वें अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के दौरान दूसरे दिन गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिसोर्ट ऋषिकेश में सुबह की शुरुआत आसन व योग के साथ हुई।
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के दौरान डॉ. एस के पांडे व उषा माता, ग्रैंड मास्टर अक्षर, स्वामी बोधी वर्धमान द्वारा योग के प्रशिक्षुओं को आसन व योग क्रिया करवाए जाने के साथ उन्हें योगा आसन की क्रियाओं को किये जाने से होने वाले लाभ व हानि के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योग व आसन की क्रियाएं करने से जहां मनुष्य की निरोगी काया बनती है। वही वह किसी भी रोग से लड़ने की क्षमता भी रखता है।
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में प्रशिक्षकों ने बताया कि आयुर्वेद के बाद शरीर को स्वस्थ व हष्ट पुष्ट रखने में योग व आसन का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रशिक्षकों ने सुबह के सत्र में योग क्रियाएं करवाए जाने के साथ ध्यान आसन भी कराएं, जिसमें योग व आसन से संबंधित सवाल-जवाब भी किए गए। इससेे पूर्व योग पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
औद्योगिक इकाईयों के सामने आ रही समस्याओ से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
हरिद्वार। Presents by Himalayauk Newsportal कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में उद्योग मित्र बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सिडकुल मैनुफैचरर्स एसो. सिडकुल इंटरप्रिन्योर वेलफेयर एसो. बीएचईएल एन्सीलरी इण्डस्ट्रीज एसो. बहादराबाद इण्डस्ट्रीज एसो., भगवानपुर इण्ड्रीज ऐसो. आदि से सम्बंधित प्रतिनिधियो ने औद्योगिक इकाईयों के सामने आ रही समस्याओ से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
बैठक में ग्रोथ सेंटर योजना हेतु प्रस्तावो पर चर्चा, जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति पर चर्चा, की गयी। औद्याोगिक इकाईयों की तरफ से बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या, नये स्थापित होने वाले औद्योगिक क्षेत्रों के डेवलेपमेंट पर अपडेट, सुरक्षा सम्बंधि विषय, सभी औद्योगिक क्षेत्रों के सीईटीपी स्कीम, आईपी 4 व अन्य ग्रामीण मार्गो पर जाम की समस्या, टोल प्लाजा बनने से बड़े वाहनो से भगवानपुर व धनौरी मार्गांे पर जाम की समस्या के निस्तारण की मांग की। इस पर डीएम ने शीघ्र ही एनएचआई अधिकारियों के साथ टोल के सम्बंध में बैठक बुलाने के निर्देश सीडीओ को दिये।
बैठक में रायपुर लकेशरी औद्योगिक क्षेत्र की पानी की निकासी की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया कि उपजिलाधिकारी भगवानपुर के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि औद्योगिक क्षेत्र रायपुर/भगवानपुर की समस्या से अवगत कराया। एसडीएम भगवानपुर ने बताया कि उक्त कार्य मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार रायपुर-भगवानपुर इण्डस्ट्रियल क्षेत्र में जल निकासी हेतु नाले का निर्माण किया जायेगा। बैठक में सर्वप्रथम भगवानपुर तथा रायपुर-भगवानपुर इण्डस्ट्रियल एरिया में जल निकासी हेतु सर्वेक्षण कर डीपीआर बनाने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है, जिस पर सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है।
शिवगंगा औद्योगिक आस्थान, लकेशरी भगवानपुर में औद्योगिक आस्थान के प्रमोटर के द्वारा अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं रखरखाव का कार्य जोकि शासनादेश में समाविष्ठ है, को पूर्णं नहीं किये जाने की समस्या के सम्बन्ध में शिवगंगा औद्योगिक आस्थान के प्रवर्तक श्री देशराज के द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया गया।
सिडकुल इन्टीग्रेटेड औद्योगिक आस्थान में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की समस्या पर क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल के द्वारा पूर्व की बैठक में अवगत कराया गया कि ठोस अपशिष्ट सराय जगजीतपुर में जाकर निस्तारित किया जाता है। उक्त संबंध मंे कार्यवाही गतिमान है।
औद्योगिक आस्थान रामनगर एवं सलेमपुर राजपूताना रूड़की में सड़क जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने तथा जल निकासी, स्ट्रीट लाईट की समस्या उठायी गयी। सहायक नगर आयुक्त नगर निगक रूड़की द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम रूड़की के अन्तर्गत औद्योगिक आस्थान रामनगर, रूड़की एवं सलेमपुर राजपूताना औद्योगिक आस्थान में नियमित रूप से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ-साथ नाले एवं नालियों की सफाई की व्यवस्था का कार्य चल रहा है तथा औद्योगिक आस्थानों की मांग के अनुसार स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था की जा रही है।
हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र में वृक्षों की शाखाओं का विद्युत लाइन को छूने से दुर्घटना की सम्भावनना होने की समस्या पर क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त प्रकरण पर वृक्षों के पातन की प्रक्रिया गतिमान है।
हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र से वाटर सप्लाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस औद्योगिक क्षेत्र के ले आउट प्लान में चिन्हित स्थान पर वाटर टैंक निर्माण किये जाने की आवश्यकता पर क्षेत्रीय प्रबन्ध सिडकुल द्वारा अवगत कराया गया कि हरिद्वार औद्योगिक क्षे में वाटर सप्लाई व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र के ले आउट प्लान में चिन्हित स्थान पर वाटर टैंक निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा किया जाना है। जिस पर कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय कार्यालय स्तर से नगर निगम को पूर्व में ही पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी श्री केके मिश्र, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती पल्लीव गुप्ता, रिजनल अधिकारी पीसीबी श्री राजेंद्र सिंह, श्रीमती सीमा नौटियाल, सुशील सैनी तहसीलदार भगवानपुर श्री हरेंद्र गर्ग सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।
फ्लिपकार्ट होलसेल की मदद से टेक्नोलॉजी का फायदा उठा रहे हैं छोटे कारोबारी
देहरादून, 2 मार्च 2020। Presents by Himalayauk Newsportal टेक्नोलॉजी के जरिए फ्लिपकार्ट होलसेल ने छोटे किराना कारोबारियों की किस्मत बदल दी है। ऐसे कई छोटे किराना कारोबारी आज न केवल खुद अपनी दुकान के मालिक हैं बल्कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल ने उन्हें कारोबार में रोजाना होने वाले कई तरह के नुकसानों से भी बचा लिया है।
फ्लिपकार्ट होलसेल इस बात पर ध्यान देता है कि छोटे कारोबारियों को उपयुक्त कीमत पर वस्तुओं की विस्तृत रेंज मुहैया कराते हुए, टेक्नोलॉजी से उन्हें सशक्त बनाकर उनकी जरूरतों को पूरा किया जाए। इन रिटेलरों के पास बड़े पैमाने पर विविध उत्पादों तक वन-स्टॉप पहुंच है और साथ में कई फायदे भी उन्हें मिलते हैं। जैसे आसान क्रेडिटः नकदी के प्रवाह को संभालने के लिए, स्मार्ट सिलेक्शनः किसी खास इलाके के ग्राहकों की मांग को समझ नाता कि आप सही उत्पाद चुनकर बेच सकें। आसान और सुविधा पूर्ण ऑर्डर वापसी, हर उत्पाद पर बढ़िया मार्जिन, सीधे दुकान पर तत्काल डिलिवरी, ऑर्डर ट्रैकिंग सुविधा आपकी उंगलियों पर, विश्वसनीय एफ के अश्योर्ड क्वालिटी उत्पादों की व्यापक रेंज से चयन की सुविधा होगी।
फ्लिपकार्ट की तरफ से मिले प्रोत्साहन का जीता जागता उदाहरण गुरुग्राम के धनवान पुर के धर्मेन्द्र सिंह हैं। एक वक्त में वह सड़क किनारे खाना बेचा करते थे लेकिन 2019 से वह किराने की दुकान के मालिक बन गए हैं। धमेन्द्र के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैय परिवार उनकी ही कमाई पर निर्भर है, वह एक स्थायी कारोबार करना चाहते थे जहां से उन्हें नियमित आय होती रहे। उन्होंने धनवान पुर में एक दुकान शुरु की, आरंभ में उन्होंने कुछ आवश्यक वस्तुएं दुकान में रखीं।
धर्मेन्द्र ने कहा कि ’’फ्लिपकार्ट व्होलसेल के प्रतिनिधि ने मुझे टेक्नोलॉजी समझाई। मुझे समझ आ गया कि यह मेरी सारी समस्याओं का समाधान है और मैंने तुरंत अपने फोन में इस ऐप को इंस्टॉल कर लिया। अब मैं निश्चिंत हूं कि मुझे गारंटीड क्वालिटी का सामान मिलेगा और वह भी तुरंत। मुझे अतिरिक्त लाभ भी मिल रहे हैं जैसे आसान क्रेडिटय अब मैं खुश हूं कि मैं अपना कारोबार बढ़ाने और ग्राहकों के लिए ज्यादा समय दे सकता हूं। महामारी के दौर में टेक्नोलॉजी बड़े काम की साबित हुई। मुझे इस बात की कल्पना भी नहीं थी कि महज कुछ क्लिक से मैं अपनी दुकान की जरूरतों को पूरा कर सकता हूं,’’
कोविड-19 महामारी के दौरान ई-कॉमर्स का इस्तेमाल बढ़ गया और धर्मेन्द्र जैसे लाखों किराना कारोबारियों एवं छोटे व्यापारों ने इसका लाभ उठाया। अब बड़ी तादाद में व्यापारीगण बी2बी रिटेल ईकोसिस्टम में ई-कॉमर्स के फायदों को समझ रहे हैं। अब, किराना कारोबारी आसानी से इन्वेंटरी अपडेट कर सकते हैं, नए मार्केट प्लेस तक पहुंच सकते हैं और ऑनलाइन खरीदकर सकते हैं।
पवन कुमार पालीवाल बी.कॉम. स्नातक हैं और महावीर ऐंक्लेव, द्वारका सेक्टर-2 के पास, पालीवाल किराना स्टोर चलाते हैं। पवन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से अपनी दुकान के लिए सामान खरीदते हैं। उन्होंने बताया कि ’’ग्राहकों की बदलती मांग को पूरा करने के लिए बहुत सी कोशिशें करनी पड़ती हैं, जो अब अधिकांश वक्त घर में बिता रहे हैं। मैं अपने ऑर्डर फ्लिपकार्ट होलसेल मोबाइल ऐप पर देता हूं और वहां मुझे सबसे अच्छे ऑफर मिलते हैं। पहले मेरा वास्ता बिचैलिए से पड़ता था या फिर मुझे खुद थोक बाजार जाना पड़ता था जिसमें काफी वक्त लगता था। अब मेरे पास ग्राहकों के लिए ज्यादा वक्त है और मैं अधिक उत्पादक कार्यों के लिए समय दे पाता हूं जैसे परिवार के साथ समय व्यतीत करना, बच्चों के साथ खेलना और उनकी पढ़ाई में मदद देना,’’
27 मार्च 2021 को परम्परागत लोक अदालत का आयोजन
देहरादून दिनांक 02 मार्च 2021 (जि.सू.का), Presents by Himalayauk Newsportal सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद के विकासनगर, ऋषिकेश, चकराता व डोईवाला न्यायालय परिसरों में 27 मार्च 2021 को परम्परागत लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में फौजदारी वाद, दीवानी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, परिवाद, 138 एनआई एक्टवाद आदि ऐसे सभी प्रकृति के वाद जो सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किए जा सकते हैं, नियत किए जाएगें, जो पक्षकार अपने वादों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं वह सम्बन्धित न्यायालय जहां उनके वाद लम्बित है, से अनुरोध कर अपने वाद को लोक अदालत के लिए नियत करवा सकते हैं।
महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च कार्यशाला का आयोजन
देहरादून दिनांक 02 मार्च 2021 (जि.सू.का), अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2021 को शर्मा फार्म हाउस, जीवनगढ पो.ओ अम्बाड़ी विकासनगर में प्रातः 11 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चैहान की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति, एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना प्रभागीय परियोजना प्रबन्धन ईकाई देहरादून द्वारा परियोजना क्षेत्र 2 विकासखण्ड कालसी व चकराता के लगभग 8079 परिवारो ंके साथ ‘‘ खाद्य सुरक्षा एवं आजीविका वृद्धि घटक’’ उत्पादक समूहों/असहाय उत्पादक समूहों/आजीविका संघो के माध्यम से लक्षित परिवारों की आजीविका संवर्द्धन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि कार्यशाला में चयनित कालसी एवं चकराता विकासखण्ड की लक्षित महिला समूहों के आर्थिक, सामाजिक नेतृत्व एवं ग्रामीण उद्यमिता विकास सम्बन्धी कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।
काठगोदाम में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित
हल्द्वानी 02 मार्च 2021 (सूचना) – Presents by Himalayauk Newsportal 3 मार्च बुधवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई है। जानकारी देते हुये जिला विकास अधिकारी श्रीमती रमा गोस्वामी ने बताया है कि यह महत्वपूर्ण बैठक माननीय सांसद श्री अजय भटट जी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रातः 11बजे से सर्किट हाउस सभागार काठगोदाम मे सम्पन्न होगी। उन्होने बताया कि इस बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया के अलावा सभी विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। उन्होने जनपद के सभी अधिकारियो से कहा है कि वांछित सूचनाओ के साथ व्यक्गित तौर पर बैठक मे प्रतिभाग करें।
विश्व श्रवण दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल ने ‘बच्चों में बहरापन’ के बारे में जागरूक करने के लिए जांच शिविर का आयोजन किया
मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, देहरादून को भारत सरकार द्वारा जन्म जात बधिर बच्चों के लिए एक निरूशुल्क कोक्लेयर इम्प्लांट कार्यक्रम शुरू करने का अधिकार दिया गया है
देहरादून-02 मार्च 2021- विश्व श्रवण दिवस (3 मार्च, 2021) के उपलक्ष्य में मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देहरादून ने विशेष रूप से बच्चों में बहरापन की स्थिति को केंद्रित करते हुए जागरूकता बढ़ाने के लिए एक जांच शिविर का आयोजन किया। यह दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी विकलांगता है, पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टरों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में किस तरह की श्रवण बीमारी से पीड़ित रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।
ई एन टी के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ (कर्नल) वी पी सिंह ने कहा, श्श् जन्मजात बहरेपन वाले बच्चों की संख्या यानि 3-4 लाख 5 से 7 साल की उम्र में समाज पर बहुत बड़ा बोझ है। इन बच्चों का अब कोक्लेयर इम्प्लांट के साथ जांच और पुनर्वास किया जा सकता है और उनका स्कूल जाना और सामान्य जीवन फिर से शुरू किया जा सकता है।”
ई एन टी के सीनियर कंसलटेंट डॉ अनुपल डेका ने कहा, ष्लोगों की श्रवण शक्ति में कमी का पता लगाने और समय रहते इलाज, खासकर बच्चों के लिए परिणाम कम से कम करने में मदद मिलती है। यह जांच शिविरों के माध्यम से हासिल किया जा सकता है। उन मामलों में जहां बहरापन अपरिहार्य है, यह सस्ती सहायक प्रौद्योगिकियां जैसे श्रवण यंत्र और शल्य चिकित्सा द्वारा प्रत्यारोपित इलेक्ट्रॉनिक कर्णावत प्रत्यारोपण और संचार सेवाएं जैसे भाषण चिकित्सा, सांकेतिक भाषा और कैप्शनिंग के माध्यम से सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।
ई एन टी के एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ इरम खान ने कहा, “श्रवण हानि का एक कारण मनोरंजक शोर है जो रोके जाने योग्य है। डब्लू एच ओ के अनुसार, 12-35 वर्ष की आयु के लगभग 50% लोग – या 1.1 अरब युवाओं में लंबे समय तक और अत्यधिक तेज आवाज के संपर्क में रहने के कारण श्रवण हानि का खतरा होता है। इन ध्वनियों में वे संगीत शामिल हैं जो वे व्यक्तिगत सुनने वाले उपकरणों के माध्यम से सुनते हैं। एक बार जब उन्होंने अपनी श्रवण शक्ति खोदी, तो यह वापस नहीं आई। कुल मिलाकर, यह सुझाव दिया गया है कि श्रवण हानि के सभी मामलों में से आधे को रोका जा सकता हैय बच्चों में यह आंकड़ा लगभग 60% है।“
डॉक्टरों ने श्रवण हानि के जोखिम को कम करने के लिए कुछ सरल श्रवण व्यवहारों पर प्रकाश डाला
-अपने कानों को तेज आवाज से बचाएं। शोर गुल वाले स्थानों पर इयरप्लग, शोर-रोधी, ईयरमफ्स जैसे श्रवण सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें।
-शोर गतिविधियों में लगे हुए समय को सीमित करें और तेज आवाजों से विराम लें
शोर-प्रेरित श्रवण हानि स्थायी हो सकती है लेकिन रोकथाम योग्य है। श्रवण हानि वाले लोग प्रारंभिक पहचान, श्रवण यंत्रों, कर्णावत प्रत्यारोपण और अन्य सहायक उपकरणों के उपयोग और कैप्शनिंग और सांकेतिक भाषा के साथ-साथ शैक्षिक और सामाजिक समर्थन के अन्य रूपों के साथ गंभीर मामलों में लाभ उठा सकते हैं।
आईपीआरएस ने संगीत के क्षेत्र में महिलाओं को प्रेरित करने, सशक्त बनाने तथा उन्हें सेलीब्रेट करने के लिए डॉल्बी और हंगामा आर्टिस्ट अलाउड से हाथ मिलाया
देहरादून, 2 मार्च, Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, 2021- संगीतकारों, गीतकारों और संगीत के प्रकाशकों की प्रतिनिधि संस्था द इंडियन पर्फॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (आईपीआरएस) ने म्यूजिक इंडस्ट्री में महिलाओं का सशक्तीकरण करने के लिए डॉल्बी लैबोरेटरीज (मनोरंजन के डुबा देने वाले अहसास की अग्रणी कंपनी) तथा हंगामा आर्टिस्ट अलाउड के साथ (प्रतिभाओं तथा स्वतंत्र कंटेंट का मंच) के साथ मिलकर ‘हर म्यूजिक’ नामक एक पहल की घोषणा की है। इस गठबंधन का लक्ष्य यह है कि संभावित बाधाओं की पहचान करने तथा खुद को अभिव्यक्त व समृद्ध करने का अनुकूल माहौल बनाने के मद्देनजर भारत में महिला संगीतकारों का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाए। इसी 8 मार्च को आने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ये दोनों उपक्रम एक आंदोलन का सूत्रपात करेंगे, जिसमें ‘हर म्यूजिक’ नामक प्रमुख कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक तरह की गतिविधियां संपन्न की जाएंगी। ‘हर म्यूजिक’ को तीन चरणों वाले अभियान के तहत ‘अनलीश हर म्यूजिक’, ‘एम पावर हर म्यूजिक ‘तथा ‘सेलिब्रेट हर म्यूजिक’ जैसी गतिविधियों के स्वरूप में और आगे विस्तार दिया गया है।
अभियान के ‘अनलीश हर म्यूजिक’ नामक पहले चरण के अंतर्गत 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक संगीत गोलमेज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके पैनल में संगीत रचने वाली प्रख्यात महिलाओं से लेकर महिला संगीतकार, म्यूजिक इंडस्ट्री की लीडर तथा मीडिया से जुड़ी तमाम दिग्गज और कर्ता-धर्ता महिलाएं शामिल होंगी। इस पैनल में स्नेहा खानवलकर (संगीत निर्देशक), अनुष्का मनचंदा (गायिका, संगीतकार, संगीत निर्माता), एम.एम. श्रीलेखा (गायिका और संगीतकार), नतानिया लालवानी (इंडी पॉप संगीतकार), हीरल विरादिया (साउंड इंजीनियर), अन्वेषा दत्ता गुप्ता (गायिका और संगीतकार), सौमिनी श्रीधर पॉल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हंगामा आर्टिस्ट अलाउड), सोनाली सिंह (प्रतिभा प्रबंधक) के साथ-साथ निर्मिका सिंह (संपादक, रोलिंग स्टोन) भी शामिल होंगी, जो सत्र का संचालन करेंगी। अभियान के ‘एम पावर हर म्यूजिक’ नामक दूसरे उपक्रम में डॉल्बी, हंगामा आर्टिस्ट अलाउड तथा इंडस्ट्री के दिग्गजों की मदद से सुदूर व गहरी पहुंच वाले, प्रतिभा खोज और ज्ञान-श्रंखला के कार्यक्रम शामिल किए गए हैं, जिनके तहत महिला संगीत कलाकार अपने कला-रूप को समुन्नत करते हुए रचनात्मकता एवं तकनीक का तजुरबा हासिल करेंगी। यह तजुरबा उन्हें अपने रचनात्मक फलक का विस्तार करने में और ज्यादा सहायक सिद्ध होगा। अभियान के तीसरे चरण ‘सेलिब्रेट हर म्यूजिक’ के तहत “महिला संगीत समारोह” के रूप में महिलाओं की संगीत कला को ‘उसकी रचना’ शीर्षक से सराहा और संजोया जाएगा, जो भारत में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा।
इंटरनेशनल आर्ट्स द्वारा 2016 से 2018 के बीच किए गए एक अध्ययन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सामूहिक एफईएमडब्ल्यूएवी से खुलासा होता है कि बॉलीवुड में पुरुष संगीतकार और संगीत निर्माताओं के मुकाबले महिला संगीतकार और संगीत निर्माताओं का अनुपात 1रू80 था। जबकि इंडियन इंडी फ्रंट (2015-2018 के दरम्यान) पर अनुपात का यह आंकड़ा 1रू71 का था। कलाकार-प्रबंधन के मोर्चे पर भी आंकड़ा दयनीय है और इंडस्ट्री में केवल 10ः महिला कलाकार-प्रबंधक ही मौजूद हैं। केवल संगीत रचना और संगीत निर्माण के क्षेत्र ही ऐसे नहीं हैं, जहां महिलाओं की यकीनी कमी दिखाई देती है। निर्णयकर्ता, प्रकाशक, प्रतिभा प्रबंधक, साजिंदे, ए एंड आर, साउंड इंजीनियर, डीजे और म्यूजिक इंडस्ट्री से संबंधित कई अन्य क्षेत्रों में महिला प्रतिनिधित्व की कमी स्पष्ट है। यही वजह है कि आईपीआरएस, डॉल्बी लैबोरेटरीज और हंगामा आर्टिस्ट अलाउड एक सकारात्मक बदलाव लाने तथा भारत की म्यूजिक इंडस्ट्री में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक साथ मिलकर आगे आए हैं।
आईपीआरएस के सीईओ श्री राकेश निगम ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा, “आईपीआरएस, डॉल्बी लैबोरेटरीज और हंगामा आर्टिस्ट अलाउड के बीच हुई इस सहभागिता से हम बेहद रोमांचित हैं। उद्योगों के विस्तृत फलक के अंदर महिला आवाजों की मौजूदगी में भारी उछाल आने के बावजूद हम भारत की म्यूजिक इंडस्ट्री में अभी भी महिला रचनाकारों और संगीतकारों का योगदान बेहद नाकाफी पाते हैं। संगीत रचना एवं संगीत निर्माण से जुड़े क्षेत्रों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत लंबे समय से नगण्य बना रहा है। इस पहल के बल पर हम एक चर्चा छिड़ने की उम्मीद करते हैं, जो इंडस्ट्री में एक बहुत जरूरी बदलाव लाएगी और म्यूजिक इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए ऐसे रास्ते खोल देगी, जो उन्हें इससे पहले सुलभ नहीं थे। इस पहल के माध्यम से हम मौजूदा मुद्दों को डिकोड करने और उन्हें हल करने की दिशा में साथ मिल कर काम करने की आशा करते हैं और रचनात्मक तथा प्रतिभाशाली दिमागों को कुछ इस तरह प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके बदले में हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध होगी।”
इसके आगे हंगामा आर्टिस्ट अलाउड की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुश्री सौमिनी श्रीधर पॉल ने बताया, “आधुनिक म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने का संघर्ष करते वक्त महिलाओं के सामने खड़ी होने वाली समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श का एक खुला मंच तैयार करना इस पहल का उद्देश्य है। हम बेहद खुश हैं कि यह सहभागिता आकार ले रही हैय हम आशा करते हैं कि म्यूजिक इंडस्ट्री इस बेहद जरूरी बदलाव का सुफल प्राप्त करेगी, और अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हम एक लैंगिक तटस्थता वाले कार्यक्षेत्र का निर्माण कर सकेंगे। यह पहल काफी हद तक विलंबित हो चुकी बातचीत की आरंभिक पंक्तियों वाली भूमिका निभाना चाहती है।”
महिला गीतकारों और संगीत निर्माताओं की अनुपस्थिति इंडस्ट्री के लिए किसी संक्रामक महामारी से कम नहीं है। संगीत के कारोबार में एक आमूलचूल परिवर्तन होना चाहिए और उत्साहजनक संख्या में महिला संगीतकारों की भागीदारी का मार्ग प्रशस्त किया जाना चाहिए। यह आंदोलन महिलाओं को अपनी प्रतिभा धारण करने तथा अपने अनुभव साझा करने की एक अनुकूल और सहयोगपूर्ण जगह तैयार करने वाली पेशकश हैय एक ऐसी जगह, जो संगीत जगत में महिलाओं को प्रेरित करने, सशक्त बनाने और उन्हें सेलीब्रेट करने का मंच बने।
Yr. Contribution
Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br.
Saharanpur Rd Ddun UK