सिद्धबली मंदिर के महंत व लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत का टिकट काट कर अपनी पुत्रवधू को बीजेपी का टिकट दिलाना चाहते हैं मंत्री हरक सिंह रावत
लैंसडाउन से भाजपा विधायक दलीप सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Cabinet Minister Harak Singh Rawat) के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. दरअसल हरक रावत लैंसडाउन से अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को बीजेपी का टिकट दिलाना चाहते हैं, जिसको लेकर विधायक दलीप ने हरक को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री की बहू के लिए टिकट की दावेदारी को लेकर सवाल उठाए हैं. साथ ही अनुशासनहीनता का पाठ भी पढ़ाया है.
हिमालयायूके न्यूजपोर्टल एवं प्रिन्ट मीडिया-
दलीप सिंह रावत ने कहा जो नेता अपने परिवार के सदस्य के लिए टिकट मांगता है, अनुशासनहीनता करता है. क्योंकि भाजपा में भाई-भतीजावाद नहीं चलता. लिहाजा, ऐसे नेताओं के खिलाफ पार्टी को संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा पार्टी को भाई-भतीजावाद और अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांगने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर करना चाहिए. साथ ही उन्होंने ने हरक सिंह रावत पर हमला करते हुए कहा जो नेता 10 से 12 सीटों पर अपने प्रभाव की बात करता है, उसे खुद ही अपनी पार्टी बना लेनी चाहिए.
पिछले कई दिनों से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के लिए लैंसडाउन से बीजेपी से टिकट दिलाने की कवायद में जुटे हैं. जिसको लेकर हरक सिंह रावत पर लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह रावत का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा बीजेपी भाई-भतीजावाद वाली पार्टी नहीं है, ऐसे में अपने परिवार के लिए टिकट मांगने वाले को पार्टी को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए.
आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के मद्देनजर जहां एक और राजनीतिक दल पूरे दमखम से तैयारी में जुटा है. वहीं, दूसरी ओर नेताओं में टिकट की दावेदारी की होड़ लगी हुई है. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी बहू को टिकट दिलाने की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर लैंसडाउन से भाजपा विधायक दलीप रावत ने बड़ा बयान दिया है.
दलीप सिंह रावत ने कहा जो नेता अपने परिवार के सदस्य के लिए टिकट मांगता है, अनुशासनहीनता करता है. क्योंकि भाजपा में भाई-भतीजावाद नहीं चलता. लिहाजा, ऐसे नेताओं के खिलाफ पार्टी को संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा पार्टी को भाई-भतीजावाद और अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांगने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर करना चाहिए. साथ ही उन्होंने ने हरक सिंह रावत पर हमला करते हुए कहा जो नेता 10 से 12 सीटों पर अपने प्रभाव की बात करता है, उसे खुद ही अपनी पार्टी बना लेनी चाहिए.
लैंसडौन के भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत ने वन मंत्री हरक सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट टाइगर सफारी पर सवाल उठा दिए हैं। विधायक का कहना है कि पाखरो में टाइगर सफारी बनने के बाद कंडी मार्ग का खुलना नामुमकिन है।