21 सालो से 20 हजार करोड की परिसम्पत्ति पर अटका है विवाद- उत्तराखण्ड यूपी

18 NOV. 21; लखनऊ दौरे के दूसरे दिन यूपी के सीएम योगी से उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की। इस मुलाकात का अहम मुद्दा परिसंपत्ति विवाद माना जा रहा है।  इस मुलाकात में क्या कुछ हुआ।

Himalayauk Newsportal & Print Media: Bureau Report 9412932030

यूपी-उत्तराखंड के बीच 21 साल से परिसंपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। जिसका तोड़ आज तक नहीं निकला। आखिर दोनों राज्यों के बीच ये कैसा विवाद है? किस राज्य पर कितना बकाया है। 

Yogi Adityanath के टविटर हैण्डल पर लिखा- आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर देवभूमि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @pushkarsinghdhami जी से शिष्टाचार भेंट हुई।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच सालों से परिसंपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद की स्थिति रही है और यह मुद्दा 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बोतल से निकल रहा है.

जानकार मान रहे हैं चूंकि दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकारें और केंद्र में भी इसलिए इस मुद्दे को सुलझाने के लिए ये संयोग मुफीद हैं और इसके चलते इस मुद्दे के कई पहलुओं को सुलझाया जा सकता है. इधर, गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के साथ उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की बैठक से उत्तराखंड उम्मीद कर रहा है कि परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर राज्य को कुछ महत्वपूर्ण हासिल होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *