प्रमुख समाचार – उत्तराखण्ड- 25 जुलाई 17
हिमालयायूके लीडिेग न्यूज पोर्टल तथा दैनिक समाचार पत्र – की प्रस्तुति- उत्तराखण्ड मुख्य समाचार
चमोली 25 जुलाई,2017(सू0वि0)
जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को 1,638 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 465 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब दर्शनार्थ पहुॅचे। 24 जुलाई तक 6,64,552 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 93,261 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन कर चुके है। 25 जुलाई को सायं 4ः00 बजे अलकनंन्दा नदी का जलस्तर 954.76मी0, नन्दाकिनी का 868.15मी0 तथा पिण्डर का 768.77मी0 मापा गया। वही तहसील चमोली में 11एमएम, कर्णप्रयाग में 7.4एमएम, थराली 3.1 में एमएम एवं जोशीमठ में 6.6एमएम वर्षा रिकार्ड की गयी।
देहरादून 25 जुलाई, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित संसद के सेंट्रल हाॅल में भारत के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत के नव नियुक्त माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा है कि राष्ट्रपति श्री कोविंद के व्यापक राजनैतिक एवं प्रशासनिक अनुभव से उनके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नयी ऊंचाईयां हासिल करेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को भी उनके सफल कार्यकाल के पूर्ण होने पर शुभकामनाएँ देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की है।
देहरादून 25 जुलाई, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया है।
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना। ‘‘कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में वीरता व बलिदान की लम्बी परम्परा रही है। कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार सैनिकों व पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।
देहरादून 25 जुलाई, 2017(सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट-03(07/104)
प्रदेश के विकास की अवधारणा को साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बजट 2017-18 में कृषि, शिक्षा, पेयजल, साक्षरता जैसे क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया है। जिसमें वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना, शत-प्रतिशत भूमिहीन/आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 5 लाख बेरोजगार युवाओं, किसानों, महिलाओं को कुशल व दक्ष बनाना, जल संचय एवं जल संवर्द्धन को मिशन रूप में चलाना आदि प्रमुख है। इसी प्रकार से वर्ष 2019 तक शत-प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सचिव मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिलाधिकारियों को एकीकृत कार्ययोजना (Integrated Action Plan) के अनुसार क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये गये है, ताकि इन क्षेत्रोें में समय से लक्ष्य प्राप्त किये जा सके।
सचिव मुख्यमंत्री अमित नेगी ने बताया है कि सभी जिलाधिकारियों को एकीकृत कार्ययोजना (Integrated Action Plan) के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिये गये है। सभी जिलाधिकारियों को इस कार्ययोजना के अनुसार कार्यवाही करते हुए 03 सप्ताह के अन्दर मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुतीकरण देना होगा।
सचिव मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया है कि जिन बिन्दुओं पर जिलाधिकारियों को विशेष रूप से फोकस करना है, उसके अनुसार वर्ष 2022 तक कृषकों की आय दोगुनी करना है। इसके लिए कम से कम 10 कलस्टर आधारित कृषि विकास अवधारणा को अपनाते हुए कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य, सिंचाई, लघु सिंचाई एवं सहकारिता की एकीकृत योजना पर जोर दिया जाय। कृषि से संबंधित प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े विभागों के साथ समन्वय बैठके एवं होमवर्क किया जाय। ग्रामीण सड़के, ड्रेनेज, ठोस एवं तरल कूड़ा प्रबंधन, ग्रामीण स्ट्रीट लाईट, पंचायत घर, आंनगबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्रामीण हाट, ग्रामीण कम्प्यूटरीकरण इत्यादि के तहत विभिन्न मदों में 14वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि से ग्रामीण अवस्थापना से संबंधित योजनाओं के नियोजन एवं क्रियान्वयन किया जाय।
वर्ष 2022 तक शत-प्रतिशत भूमिहीन/आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध करवाने का लक्ष्य सरकार के बजट भाषण में रखा गया है। इस दिशा में जिलाधिकारी कार्यवाही करते हुए संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठकें करते हुए उसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। वर्ष 2022 तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 5 लाख बेरोजगार युवाओं, किसानों, महिलाओं को कुशल व दक्ष बनाना है। इसके लिए जिलाधिकारी वर्षवार/सैक्टरवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्ययोजना तैयार करेंगे। वर्ष 2022 तक जल संचय एवं जल संवर्द्धन मिशन के अन्तर्गत पारम्परिक स्रोतो को रिचार्ज कर 4-5 दशक पूर्व की जल उपलब्धता को पुनस्र्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रत्येक जिलाधिकारी द्वारा अपने जिले में एक-एक Rainfed River का चयन करते हुए Rejuvenation तैयार करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए शहरी आबादी में शत-प्रतिशत शौचालय के साथ-साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा। साथ ही समस्त नगरीय/अर्द्धनगरीय क्षेत्रों में शौचालय निर्माण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज ढांचा एवं नाला टैपिंग इत्यादि से संबंधित निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित योजनाओं की गहन समीक्षा कर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। उत्तराखण्ड बनने के बाद से वर्तमान तिथि तक व्यक्तिगत लाभार्थियों की पंचायतवार सूची तैयार की जायेगी, ताकि व्यक्तिगत/लाभार्थीवार विभिन्न कार्यान्वित योजनाओं जैसे अनुदान, पेंशन व अन्य जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं से मिले लाभ के सापेक्ष कार्यान्वित योजनाओं की सफलता का परीक्षण किया जा सके। कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के लिए पंजीकृत महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों में RUTF की आपूर्ति करवाते हुए टेक होम राशन की आपूर्ति महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से करवाने की कार्ययोजना तैयार की जायेगी। वर्ष 2019 तक शत-प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य हासिल करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाय। इन सब बिन्दुओं के अतिरिक्त प्रत्येक जिलाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित पांच Problems Area तमं का चिन्हिीकरण करते हुए उनके समाधान हेतु विभिन्न आयामों से संबंधित कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजनी होगी।
देहरादून दिनांक 25 जुलाई, 2017
‘शौर्य दिवस’ की 18वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर उत्तराखण्ड़ के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने कारगिल शहीदों को समर्पित अपने संदेश मंे कहा है-
‘‘26 जुलाई 1999 के दिन, कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों में विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए भारतीय सेना के वीर अधिकारियों व जवानों ने अद्भुत साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सैनिकों/घुसपैठियों को खदेड़ कर भारत को ऐतिहासिक विजय दिलाई। इस विजय अभियान में भारतीय सेना के अनेक बहादुर अधिकारियों व जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान किया। जिसमें वीरभूमि उत्तराखण्ड के 75 वीर सैनिकों ने भी प्राणाहुति देकर राज्य की गौरवशाली सैन्य परम्पराओं का निर्वहन किया।
आज का दिन, भारतीय सेना के उन सभी वीर जवानों की वीरता व बलिदान को स्मरण करने व सम्पूर्ण राष्ट्र द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का है। हमें अपने सेना व वीर सैनिकों पर गर्व है।’’
ऋषिकेश 25 जुलाई (विधान सभा अध्यक्ष कैम्प कार्यालय)।
अमर शहीद श्रीदेवसमुन की 73 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर पशुलोक ऋषिकेश में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने विस्थापित की पीड़ा नामक पुस्तक का विमोचन किया।
इस अवसर पर वोल्गा पाईनियर स्कूल के सौजन्य से आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के दिन ही श्रीदेव सुमन शहीद हुए थे। जिन्होंने जन भावनाओं को लेकर अपना बलिदान किया था।
श्री अग्रवाल ने कहा कि श्रीदेव समुन जन आन्दोलन के अग्रदूत थे, उनके द्वारा किये गये प्रयास हम सबके लिए प्रेरणादायी है। श्री अग्रवाल ने विस्थापित की पीड़ा पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा है कि टिहरी के लोगों ने राष्ट्र निर्माण के लिए बिजली उत्पादन हो इसलिए अपने घरबार छोडकर वे अन्यत्र विस्थापित हुए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि विस्थापितो की अनकों समस्याऐं हो सकती है। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्तर से और सरकार के स्तर से भी प्रयास करूंगा कि विस्थापितों की समस्या का समाधान हो सके।
अंत में श्री अग्रवाल ने स्कूल के बच्चों को श्रीदेव सुमन के पदचिन्हों में चलने का आहवान किया। इस अवसर पर विजेन्द्र गुनियाल, आलोक प्रभाकर, दुर्गा प्रसाद भट्ट, जगदम्बा सेमवाल, विनोद रतूड़ी, बलवीर सिंह रावत, मूर्ति सिंह नेगी, भीम सिंह पवांर आदि उपस्थित थे।
ऋषिकेश 25 जुलाई (विधान सभा अध्यक्ष कैम्प कार्यालय)।
प्रगति विहार समाज कल्याण समिति ऋषिकेश के तत्वावधान में आज एक प्रतिनिधि मण्डल विधान सभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय ऋषिकेश में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी से मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने प्रगति विहार रोड़ एवं तहसील रोड़ को पार्किंग जोन न घोषित करने को लेकर विधान सभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। प्रगति विहार, शैल विहार एवं तहसील रोड़ के दोनों ओर ट्रक खडे़ रहते हैं जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य एवं पूर्व बार ऐशोसिएशन के सचिव ने अवगत कराया कि इस सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़े होने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। श्री अग्रवाल ने उक्त समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए उप जिलाधिकारी ऋषिकेश एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को निर्देश दिये।
इस अवसर पर राकेश सिंह, अरविन्द भण्डारी, मोहन सिंह नेगी, यदुवीर भण्डारी, श्रीमती सरोजनी थपलियाल, जगदीश थपलियाल, प्रमोद कपरवाण, मनोज जोशी, संजय नेगी, जिला पंचायत सदस्य शेर सिंह रावत, नवीन सेमवाल, अरूण बडोनी, जगत सिंह रतूड़ी, राकेश सेमवाल सहित आदि लोग मौजूद थे।
ऋषिकेश 25 जुलाई (विधान सभा अध्यक्ष कैम्प कार्यालय)।
श्री राम की तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी यात्रियों के लिए टीन शेड एवं आनन्द घाट का शिलान्याश किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि ब्रह्मपुरी में स्थापित यह आश्रम संत समाज एवं उपेक्षित वंचित लोगों के लिए यह आश्रम एक वरदान साबित हो रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि जैसे-जैसे समाज में आध्यात्मिक जागरण बढ़ रहा है उसी गती से चारधाम में आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में श्रृद्धालुओं के लिए टीन शेड का निर्माण राहत देने वाला साबित होगा, साथ ही उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश से साधु सन्तों का प्रारम्भ से ही सम्बन्ध रहा है। ऐसे में यहां आने वाले संत समाज की बड़ी संख्या है जो शुद्ध रूप से धार्मिक भावनाओं से ओत प्रोत होकर ऋषिकेश आते हैं।
ब्रह्मपुरी आश्रम के आस-पास वन विभाग के माध्यम से ग्रामीणों को हो रही परेशानी से भी विधान सभा अध्यक्ष को भी अवगत कराया गया है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं कैबीनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल के साथ मिलकर वन क्षेत्र से आने वाली समस्या का समाधान करेंगे। इस अवसर पर आये हुए सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया।
शिलान्याश समारोह के अवसर पर जगतगुरू स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज, स्वामी दयाशंकर जी महाराज, स्वामी महावीर दास जी महाराज, स्थानीय ग्राम प्रधान बलवीर सिंह रावत, स्वामी कर्णमुनी जी महाराज, पूर्व मंत्री लाखी राम जोशी, विश्व हिन्दू परिषद के चिन्तामणी जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता चेतन शर्मा, विक्रम सिंह सहित आदि लोग मौजूद थे।
चमोली 25 जुलाई,2017(सू0वि0)
शौर्य दिवस के अवसर पर 26 जुलाई को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रमों की शुरूवात सुबह 8ः00 बजे चमोली से गोपेश्वर तक पैदल ट्रैकिंग प्रतियोगिता के साथ की जायेगी। जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी भाग लेगें। इसके बाद 9ः30 वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर रोली ग्वाड़ स्थित अलकनंदा वन प्रभाग पौधालय के समीप वृक्षारोपण किया जायेगा। 10ः30 बजे जिला पंचायत सभागार में कारगिल शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यपर्ण किया जायेगा। 10ः40 बजे से शहीदों के सम्मान में सलीमी दी जोयेगी एवं उनके आश्रितों को सम्मानित भी किया जायेगा। 11ः00 बजे जिला पंचायत सभागार में शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वही 11ः00 बजे जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किये जायेंगे।
चमोली 25 जुलाई,2017(सू0वि0)
कारगिल अमर शहीदों की स्मृति में आज मंगलवार को अमर शहीदों के परिजनों के गांव में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया गया। तहसील गैरसैंण के अमर शहीद लाॅस नायक कृपाल सिंह के गांव पजियांणा में उपजिलाधिकारी स्मृता परमार की अध्यक्षता में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण किया गया। गैरसैंण ब्लाक प्रमुख सुमति बिष्ट एवं उपजिलाधिकारी स्मृता परमार ने शिविर में अमर शहीद के चित्र पर माल्यपर्ण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये तथा अमर शहीद की पत्नी विमला देवी एवं पुत्र अमित को शाॅल भेंटकर सम्मानित भी किया गया।
पजियांणा गावं के पंचायत घर में आयोजित शिविर में ग्रामीणांें ने राजकीय इण्टर काॅलेज पजियाणा में शिक्षकों की नियुक्ति, आंगनबाडी भवन निर्माण एवं विकलांग पेंशन से संबधित समस्यायें रखी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को शिक्षकों की तैनाती करने के निर्देश दिये। शिक्षा विभाग के संकुल समन्वयक ने अवगत कराया कि शीघ्र ही गेस्ट टीचरों एवं प्रवक्ताओं की नियुक्ति हो रही हैं तथा प्राथमिकता के आधार पर राइका पजियांणा में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। आंगनबाडी के पुराने भवन में जगह कम होने के कारण बच्चों को हो रही परेशानी की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भवन निर्माण हेतु भूमि का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। विकलांग पेंशन के लिए विकलांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य, पजियांणा ग्राम प्रधान गंगा देवी सहित तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
वही दूसरी ओर अमर शहीद राईफल मैन सतीश चन्द्र के गावं असेड सिमली तथा अमर शहीद सिपाही हिम्मत सिंह के गांव बांसबाडा में भी मंगलवार को बहुउदेश्यीय शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।
चमोली 25 जुलाई,2017(सू0वि0)
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्धन एवं सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में संपन्न हुई। जिसमें विद्यालय में मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए समस्याओं का निराकरण किया गया। जिलाधिकारी ने सदस्यों के साथ विद्यालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
प्रबन्धन समिति की बैठक में विद्यालय के प्राचार्य भगवान सिंह ने अवगत कराया कि विद्यालय की पेयजल योजना स्लाइड जोन में होने के कारण बार-बार बाधित होती है जिसके लिए स्थाई पाइप लाइन का निर्माण अन्य स्रोत से करने की आवश्यकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने जलसंस्थान के सहायक अभियंता को विद्यालय परिसर में वाटर हार्वेस्टिग टैंक निमार्ण तथा अन्य स्रोत से पेयजल लाइन विछाने हेतु आंगणन तैयार करने के निर्देश दिये। भोजनालय हेतु गैस की आपूर्ति पीपलकोटी में ही करने को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबध में जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने सीपीडब्लूडी के सहायक अभियंता को निर्माणाधीन भवनों एवं परिसर में जल निकासी हेतु नालियों एवं सड़क निर्माण का कार्य 10 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। विद्यालय के स्लाईडिंग क्षेत्र का टीªटमेंन्ट करने हेतु एक सप्ताह के भीतर टेन्टर प्रक्रिया का कार्य पूरा करते हुए कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विद्यालय में प्रतीक्षालय, खेल मैदान, वाॅन्डरी वाल आदि निर्माण कार्यो को करने से पहले इन्फ्रास्टैक्चर प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालय के पास सीमित भूमि है जिसमें भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्माण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने प्रबन्धन समिति को अभिभावकों के साथ विचार-विर्मश कर निर्माण कार्यो हेतु प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। बरसात के समय शैक्षणिक क्रियाकलाप को बिना व्यवधान के चलाने हेतु एमपी हाॅल निर्माण के लिए सासंद एवं विधायक निधि से सहयोग लेने को कहा। विद्यालय परिसर में 60 मीटर वाॅडरी वाॅल निर्माण हेतु सीपीडब्लूडी के सहायक अभियंता को आंगणन तैयार कर एनवीएस हेडक्वाटर को भेजने के निर्देश दिये तथा सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य द्वार पर डेटोनेटर लगाने को कहा। विद्यायल में सुरक्षा गार्ड की तैनाती हेतु डिमांड जिला युवा कल्याण को प्रस्तुत करने को कहा। खेल मैदान से पशुपालन विभाग के पुराने भवन को हटाने हेतु भूमि हस्तांतरण की जाॅच करते हुए पुराने भवन का निष्प्रोज्य प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश सीपीडब्लूडी को दिये।
विद्यालय में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को विद्यालय परिसर में कैम्प लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। वही विद्यालय के चिकित्सा कक्ष में वेन्टिलेशन हेतु खिड़कियां बनाने के निर्देश सीपीडब्लूडी को दिये। उन्होंने जिला स्तरीय विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में नवोदय विद्यालय के छात्रों को भी शामिल करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। विद्यालय में 4एमबीपीएम ब्राॅडबेन्ड कन्नेक्टिविटि देने के निर्देश बीएसएनएल को दिये ताकि विद्यालय में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध रहे। छात्र-छात्राओं को आत्म सुरक्षा हेतु ट्रेनिंग के लिए गढवाल स्काॅउट से संपर्क करने को कहा। छात्रों च्वाइस के अनुसार कैरियर काउन्सलिंग का प्रशिक्षण देने को कहा। बन्दरों के आंतक को देखते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में फलदार वृक्ष के अलवा अन्य औषधि वृक्ष लगाने की सलाह दी। कहा कि भोजनालय के बचे हुए भोजन को खुले में डालने के कारण बंन्दर परिसर के अंदर आते है। इसलिए बचे हुए भोजन का सही तरह से डिस्पोजल करना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में समिति के सदस्यों ने अभिभावकों के लिए प्रतिक्षालय बनाने, एनसीसी प्रशिक्षण देने तथा टेलीफोन की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय के गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
बैठक के बाद जिलाधिकारी एवं समिति के सदस्यों द्वारा विद्यालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान कम्प्यूटर कक्ष, सांइस लैब, चिकित्सा कक्ष तथा भोजनालय का निरीक्षण किया गया। भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए जिलाधिकारी ने स्वयं सदस्यों के साथ भोजन कर जायजा लिया तथा स्टोर में रखी खाद्य सामग्री का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
प्रबन्धन समिति की बैठक में सांसद प्रतिनिधि रघुवीर सिंह बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी, अभिभावक संघ की प्रतिनिधि मीना सेमवाल, विद्यालय के प्रचार्य भगवान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश चन्द्र सेमवाल, सीपीडब्ूलडी के सहायक अभियंता केजे सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी सहित जल संस्थान, बीएसएनएल के अधिकारी मौजूद थे।
हरिद्वार। अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखण्ड के सदस्य एल अश्वघोष दिनांक 27 जुलाई, 2017 को हरिद्वार पहुचेगें। वह हरिद्वार जनपद के विभिन्न स्थानों पर अल्पसंख्यक समुदाय के स्थानीय लोगो के साथ बैठक करेगें।
मा0 सदस्य हरिद्वार राज्य अतिथि गृह 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे पहुंचेगें यहाॅ से लक्सर गेस्ट हाउस पहुचकर यहाॅ के स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ बैठक करेगें। उसके उपरान्त रूडकी गेस्ट हाउस में रात्री विश्राम करने के उपरान्त दिनांक 28 जुलाई, 2017 को प्रातः 9.30 बजे भगवान पुर गेस्ट हाउस पहुचने पर स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ बैठक करंेगे।
प्रेस विज्ञप्तिः 2
जिलाधिकारी दीपक रावत ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी ने यहाँ फल तथा औषधीय पौधे लगाये। जवाहर नवोदय विद्यालय में आज वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर शांति कुंज गाय़त्री परिवार की ओर से विद्यालय में वृक्षारोपण के लिए बडे़ पैमाने पर खाली पड़ी जमीन पर शिक्षकांे व छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य एस.सी जोशी से कहा कि विद्यालय परिसर में लगाये गये कूलर व गमलों मंेे नियमित रूप से दवाओं का छिडकाव कराये। छात्रों को पूरी आस्तीन की ड्रेस में विद्यालय आने के लिए निर्देशित किया। उन्होने स्वास्थ्य और नगर निगम विभाग को पूरे विद्यालय परिसर में फोगिंग करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रधानाचार्य से नवोदय विद्यालय के छात्रों के सफलता प्रतिशत और राज्य में स्थित अन्य नवोदय विद्यालय की तुलानत्मक स्थिति की जानकारी ली।
हरिद्वार, २५ जुलाई २०१७। आज देश के चौदहवें नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के शपथ ग्रहण के अवसर पर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यकर्ताओं एवं बच्चों द्वारा वृहद वृक्षारोपण का आयोजन कर एवं मिठाई बॉट कर खुशी मनाई। इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष गौतम ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवा मिशन परिवार के लिए यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि श्री कोविंद जी आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर लोकतंत्र के सर्वोच्च पद पर विराजमान हुए हैं।*
उन्होंने कहा कि श्री कोविंद जी एवं उनकी पत्नी बहुत ही साधारण एवं संवेदनशील इंसान हैं दिव्य प्रेम सेवा मिशन के वन्दे मातरम् कुंज के स्थापना काल से ही जुडे हैं। उन्होंने राज्य सभा संासद रहते हुए कुष्ठ रोगियों के बच्चों हेतु छात्रावास निर्माण के लिए सांसद रहते हुए अपनी सांसद निधि से २५ लाख रूपये दिये थे। श्री कोविन्द जी सेवा भावी व्यक्ति हैं वह सेवा मिशन द्वारा संचालित सभी सेवा कार्यो में तन, मन, धन से अपना योगदान देते हैं। सेवा मिशन के उत्थान में उनका बहुत बडा योग दान है। उनकी पत्नी श्रीमति सविता कोविंद भी बच्चों की संरक्षिका हैं। सेवा मिशन द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों म उनकी प्रमुख रूप से भागीदारी रहती है। सेवा मिशन के सभी कार्यकर्ताओं एवं बच्चों ने टीवी में शपथ ग्रहण देखा और एक दूसरे को मिठाई खिलाई, भारत माता की जय के नारे लगाये तथा मां गंगा से प्रार्थना की उनका कार्यकाल राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास के पन्नों म दर्ज हो।
इस अवसर पर मिशन के सह संयोजक प्रशांत खरे, अर्पित मिश्रा, मीडिया प्रभारी बालकृष्ण शास्त्री, आनन्द रिछारिया, गगन यादव, प्रदीप शर्मा, विजेन्द्र पाण्डेय, संतोष सिंह, जितेन्द्र सोमवंशी, अर्जुन सिंह, कपिल शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, अभिषेक कश्यप, श्रीमती मुकेश, रूबी रावत, मनोहर कुमार मिशन कार्यकर्ताओं सहित छात्र/छात्राएं मौजूद* रहे।
देहरादून 25 जुलाई
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में अमर शहीद श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हेें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन ने टिहरी में प्रजामण्डल की स्थापना कर सामन्तशाही के खिलाफ आन्दोलन चलाते हुए 28 वर्ष की कम उम्र में 84 दिन की अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल कर टिहरी को राजशाही से मुक्त करवाया था। इस आन्दोलन में उन्होंने अपना वर्तमान एवं भविष्य न्यौछावर कर अपने प्राणों का बलिदान देकर अपना नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित कर दिया था। अमर शहीद श्रीदेव सुमन के इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह, डाॅ0 संजय पालीवाल, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिह भण्डारी, सुरेन्द्र रांगड़, नवीन जोशी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, प्रदेश सचिव संजय किशोर, गिरीश पुनेड़ा, दीप बोहरा, भरत शर्मा, टीकाराम पाण्डे, अशोक वर्मा, उपेन्द्र थापली, श्यामलाल आर्य, कमलेश रमन, पुष्पा पंवार सहित अनेक कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे।