15 जनवरी- खास तरह का दुर्लभ संयोग-सर्वार्थ सिद्धि योग
15 जनवरी इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास माना गया है। सूर्यदेव को सभी नौ ग्रहों में सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य न्याय के देवता शनि देव के पिता हैं। सूर्य देव किसी भी जातक को सरकारी नौकरी दिलाने में अहम योगदान करते हैं साथ ही किसी भी व्यक्ति के जीवन में यश का कारक भी सूर्य ही हैं। इस बार संक्रांति का वाहन सिंह एवं उपवाहन गज (हाथी) होगा। वर्ष 2019 में संक्रांति श्वेत वस्त्र धारण किए स्वर्ण-पात्र में अन्न ग्रहण करते हुए कुंकुम का लेप किए हुए उत्तर दिशा की ओर जाती हुई आ रही है। जिस जातक की कुंडली में सूर्य ग्रह शुभ स्थिति में होता है वह उच्चपद प्राप्त करता है। साथ ही सूर्य के प्रभाव से उसकी ख्याति और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होती है। सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी ग्रह भी हैं। सूर्य की दशा 6 वर्ष के लिए होती है। सूर्य का रत्न माणिक्य है। PRESENTED BY;
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
#मकर संक्रांति – राशियो पर क्या प्रभाव पड रहा है, नक्षत्र अपनी चाल हर समय बदलते हैं. इन नक्षत्रों का हमारे जीवन पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कौन सा ग्रह और नक्षत्र आपकी कुंडली के कौन से घर में जा रहा है 15 जनवरी को मकर संक्रांति है। एक माह तक सूर्य मकर में रहेंगे। गुरु वृश्चिक राशि में ही हैं। शनि धनु में गोचर कर रहे हैं। राहु कर्क में तथा केतु मकर में हैं। सूर्य तथा शनि एक साथ एक माह मकर राशि में रहेंगे। इस प्रकार सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि में एक माह तक विराजमान रहेंगे। मेष राशि के जातक रियल स्टेट में निवेश करने का मन बना रहे हैं लेकिन विवादों से इनको बचना होगा। वृष तथा तुला के लिए शुभता में वृद्धि रहेगी। कर्क राशि के लिए राहु का गोचर कष्टदायी है। सिंह तथा कन्या राशि के राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। मीन तथा मकर के लोग सफल रहेंगे। मेष, तुला, मकर तथा मीन की लव लाइफ विवाह की तरफ जा रही है।साल 2019 की मकर संक्रांति में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे जिसमें सूर्य के शत्रु केतु पहले ही मकर राशि में बैठे हैं। ऐसे में मकर संक्रान्ति का सभी 12 राशियों पर कैसा रहेगा असर
हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक क्रांति का अर्थ होता है सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में जाना। इसलिए वह राशि जिसमें सूर्य प्रवेश करता है, संक्रान्ति कहलाती है। चूंकि सूर्य इस दिन मकर राशि में प्रवेश करता है इसलिए इसे मकर संक्रांति कहते हैं। यह हर साल जनवरी में 14 या 15 को होता है। सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहते हैं। यह बदलाव साल में एक बार आता है। सूर्य के धनु राशि से मकर राशि पर जाने का महत्व इसलिए अधिक है कि इस समय सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायन हो जाता है।
हल्दी, केसर, पीत पुष्प, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें। सरसों, केसर का दान दें। #सूर्य गायत्री मंत्र- ॐ भास्कराय विद्महे महातेजाय धीमहि तन्नो सूर्य प्रचोदयात।
इन मंत्रों से अराधना करें-श्री गणेश गायत्री मंत्र- ॐ तत्पुरुषाय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ति प्रचोदयात्। #श्री शिव गायत्री मंत्र- ॐ महादेवाय विद्महे रुद्रमूर्तये धीमहि तन्नो शिव प्रचोदयात। # श्री विष्णु गायत्री मंत्र- ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णु: प्रचोदयात। # महालक्ष्मी गायत्री मंत्र- ॐ महालक्ष्मयै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात। #
यह सावधानी बरतनी जरूरी है कि जिन वस्तुओं को आपने स्पर्श किया है वह दान की वस्तु है। उन्हें स्पर्श करने के बाद ही आप जल से हाथ धोलें। फिर आप मंदिर में जाकर किसी गरीब को वह वस्तु दान कर सकते हैं। मंदिर में जाकर आपको ऊं घृणि: सूर्याय नम: मंत्र के साथ भगवान सूर्य को जल दें।
यह उपाय आपके जीवन में खुशहाली,समृद्धि और शांति लाएगा। उसके बाद घर आकर तिल-आदि का सेवन करें। इस दिन आपको पहला अन्न तिल के रुप में ही ग्रहण करना चाहिए। साथ ही आपको शाम की पूजा भी दीया जलाकर करनी चाहिए।
मकर संक्रांति पर सूर्य की राशि में हुए परिवर्तन को अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होना माना जाता है।
माघे मासे महादेव: यो दास्यति घृतकम्बलम।स भुक्त्वा सकलान भोगान अन्ते मोक्षं प्राप्यति॥
मेष
व्यवसाय में सफलता मिलेगी। घर के निर्माण कार्य में व्यस्त रहेंगे।किसी विवाद में पड़ सकते हैं। वाणी पर संयम रखें। किसी मित्र के सहयोग से कोई वित्तीय विवाद हल होगा।धन का आगमन कुछ ज्यादा ही होगा। परिवार संग कहीं धार्मिक यात्रा की योजना बनायेंगे।लाल और पीला आपका शुभ रंग है। किसी धनु या वृश्चिक राशि के मित्र से लाभ प्राप्त होगा ।किसी नई व्यावसायिक योजना के स्वीकृत होने से अत्यंत प्रसन्न रहेंगे।कोई सरकारी कार्य सम्पन्न होगा। राजनीति में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। बहते जल में प्रत्येक शनिवार को कोयला प्रवाहित करें।श्री हनुमान जी की पूजा करें। जिस काम को पूरा करने के बारे में आपने सोचा न होगा वो आज पूरा हो जाएगा. सितारे आपके फेवर में रहेंगे. कुछ नए दोस्त भी बन सकते हैं. रिश्तों में मजबूती आ सकती है. दोस्तों की मदद से करियर में आगे बढ़ेंगे. निवेश या लेन-देन के किसी खास मामले में आपको जानकार लोगों से सलाह करनी चाहिए. परिवार और संतान से सुख मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में मधुरता होगी. जीवनसाथी से मदद मिलेगी. दिन अच्छा रहेगा.
वृष
आप ऐसा कुछ करेंगे, जिससे आपके खर्चे कम हो सकते हैं. आसपास की कोई छोटी यात्रा हो सकती है. संतान से संबंधों में सुधार होने के योग बन हैं. रुके हुए कामों के लिए किसी अनुभवी की सलाह लें. आसपास के लोगों से भी आपको मदद मिल सकती है. किए गए कामों का फायदा आने वाले दिनों में मिल जाएगा. आराम से दिन बीतेगा.
खुश रहेंगे।व्ययसाय में लाभ की प्राप्ति होगी। राजनीति में विरोधी परास्त होंगे।कोई ऐसा बिज़नेस प्रोजेक्ट जो कई दिनों से आपकी योजना में था वो इस बीच कार्य रूप में परिणीत हो सकता है। छात्रों को शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी। स्वच्छ सफ़ेद रंग और हरा रंग शुभ है। संतान की सफलता से प्रसन्न रहेंगे। किसी विवादित मध्यस्थता से बचें। प्रशासनिक अधिकारियों तथा राजनीतिज्ञों के लिए बहुत ही शुभ माह रहेगा। स्वास्थ्य सुख अच्छा रहेगा।प्रत्येक शनिवार को श्री हनुमानचालीसा का पाठ करते रहें।
मिथुन
साथी के फैसले लेने में आज आप मदद करेंगे. पैसों के कुछ मामले सुलझाने होंगे. धैर्य रखें. दोस्तों के साथ समय बीतेगा. रोजमर्रा के काम ज्यादा हो सकते हैं. कोई पुरानी देनदारी भी आप चूका सकते हैं. कामकाज निपटाने में आपको ज्यादा समय लग सकता है.
वाणी तथा प्रबंधकीय योग्यता का लाभ मिलेगा।प्रबंधन तथा टेक्निकल फील्ड के छात्र लाभान्वित होंगे।आपके पास बहुत कार्यों का बोझ रहेगा। किसी विशेष कार्य हेतु परेशान रहेंगे।कठिन परिश्रम के बाद सफलता की प्राप्ति होगी। हरा तथा नीला रंग आपका प्रिय रंग है। व्यवसाय में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। मकर और तुला राशि के जातक आपको लाभान्वित करेंगे। किसी व्यावसायिक योजना के पूर्ण होने से खुश रहेंगे। बिज़नेस यात्राएं होंगी। किसी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे। उदर विकार से कष्ट संभव है। श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करते रहें। गरीबों में कम्बल का दान करते रहें।
कर्क
आप कोशिश करेंगे तो उलझे हुए मामले शाम तक सुलझ भी सकते हैं. ऐसा कोई मददगार भी आपको मिल सकता है, जो आपको नई शुरुआत करने का मौका देगा. अपनी बात कहने में आप सफल हो सकते हैं. किसी बुजुर्ग से ली गई सलाह आपके लिए कारगर हो सकती है.
राहु आपको मानसिक परेशान कर सकता है। आध्यात्म और धर्म का प्रभाव आपको आनंदित करता रहेगा। शिक्षा तथा प्रतियोगिता की दिशा में छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे।धन का आगमन होगा।जाँब में प्रगति होगी। आप बहुत व्यस्त रहेंगे।नीला तथा हरा रंग आपका शुभ रंग है। मेष तथा वृश्चिक राशि के जातक से आपको व्यापार में लाभ होगा। राजनीति में चल रहा प्रयास सार्थक होगा।सुखद यात्रा हो सकती है। श्री हनुमान जी की उपासना करते रहें। प्रत्येक शनिवार तिल का दान फलदायी है।
सिंह
व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति करेंगे। किसी कर्क या धनु राशि के जातक से व्यवसाय में लाभ होगा।नारंगी तथा पीला रंग शुभ है। छात्र पीले रंग का प्रयोग करें। धन का आगमन हो सकता है। धार्मिक यात्रा की संभावना रहेगी। शासन तथा प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा। राजनीति में उच्च नेताओं से लाभ की प्राप्ति होगी। प्रत्येक रविवार को श्री आदित्यहृय स्तोत्र का तीन बार पाठ करें। श्वांस के रोगी सावधानी बरतें। पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें। संबंधों में नई शुरुआत हो सकती है. अविवाहित लोगों के सामने विवाह प्रस्ताव भी आ सकते हैं. किसी भी काम के लिए मन से तैयार रहें. ऑफिस में किसी विषय पर आपसे भी सलाह ली जा सकती है. ज्यादातर काम अकेले करना चाहेंगे. आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. कारोबार में व्यस्तता हो सकती है.
कन्या
करियर में सफलता के लिए आपके दिमाग में कोई न कोई नया विचार चलता रहेगा. पैसों का कोई उलझा मामला सुलझाने का आपको दूसरा मौका भी मिल सकता है. जहां तक संभव हो सारा काम आज ही निपटा लें. एक बार में एक काम ही हाथ में लें. नया दौर भी शुरू हो सकता है. अपनी दिनचर्या पूरी तरह बदलने की कोशिश करें. सारे कामकाज से निपटने के बाद आपका मन थोड़ा ठीक रहेगा.
धर्मिक आनंद भरा माह है। व्यवसाय में सफलता मिलेगी।वाहन का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें।छात्रों को कठिन परिश्रम करना होगा। आफिस में कुछ वाद विवाद की स्थिति हो सकती है। वाणी पर संयम रखें। विधि तथा बी टेक के छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे।धन का आगमन होगा। यात्रा हो सकती है। संतान को सफलता मिलेगी। शासन तथा प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा।राजनीति से संबंधित जातक लाभान्वित होंगे।प्रत्येक शनिवार को बहते जल में थोड़ा सा तिल प्रवाहित करें। हर शनिवार सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
तुला
जॉब में सफलता मिलेगी। धन के व्यय से परेशान रहेंगे। यह समय सफलता की प्राप्ति का है। व्यवसाय में प्रगति होगी। परिवार के साथ कहीं धार्मिक यात्रा कर सकते हैं। नीला और हरा रंग शुभ है। मकर और कुम्भ आपकी शुभ मित्र राशि है, इस समय इनका सहयोग प्राप्त होगा। अविवाहित लोगों के रिश्ते आएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध हो सकते हैं ।लेखन, पत्रकारिता तथा फ़िल्म से जुड़े जातक लाभान्वित होंगे।मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। श्री हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें। हर बात की गहराई में जाने की इच्छा हो सकती है. नौकरी बदलने का इरादा है, तो उस बारे में विचार करें. कुल मिलाकर करियर में आगे बढ़ने के लिए छिटपुट कदम उठा सकते हैं. दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. पुरानी चुनौतियों से मुक्ति भी मिल सकती है. बिजनेस के मामले में भी समय अच्छा हो सकता है. करियर में सफलता मिल सकती है. दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी.
वृश्चिक
आपका वर्चस्व और प्रभाव बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में सम्मान – धन की प्राप्ति हो सकती है। बहुत दिनों से चले आ रहे विवाद का समाधान हो सकता है। आप भाग्यशाली हैं कि इस समय आपके साथ आपके मित्रोंका साथ है। कोई रुका कार्य इस बीच बनेगा।नारंगी तथा पीला रंग शुभ है। संतान की सफलता से आप अपने को गौरवान्वित महसूस करेंगे। छात्रों को नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। शिक्षा तथा प्रतियोगिता की दिशा में चल रहा प्रयास सफल रहेगा। स्टूडेंट्स नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। वाणी पर संयम रखें।हर मंगलवार तथा रविवार को गेहूं तथा गुड़ का दान करें। श्री हनुमान चालीस पढ़ते रहें किसी की मदद से आपका काम पूरा हो सकता है. पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. परिवार का कोई विवाद या तनाव सुलझाने के लिए दिन अच्छा साबित हो सकता है. जीवनसाथी से चल रही अनबन और उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. अधिकारियों से मदद मिल सकती है. निवेश या बचत का कार्यक्रम जारी रखें. प्रेम प्रस्ताव मिल सकते हैं.
धनु
आपकी महत्वाकांक्षाएं बढ़ सकती हैं. धैर्य रखें. सोच-समझकर बोलें. रूके हुए कानूनी काम पूरे हो सकते हैं. जमीन-जायदाद के खास मामले निपटाने की कोशिश करेंगे. परिवार से भी मदद मिल सकती है.
शनि इसी राशि में गोचर कर रहे हैं।आपकी क्रिएटिविटी आपको यश तथा सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाएगी। आई टी, मीडिया तथा पत्रकारिता से जुड़े लोग सफलता की प्राप्ति करेंगे।पीला और सफेद रंग शुभ है। स्वास्थ्य से परेशानी रहेगी। शुगर और बी पी से कष्ट संभव रहेगा। शनि से संबंधित द्रव्यों तिल , तेल या काले वस्त्र का दान करें। प्रत्येक शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें। भगवान कृष्ण की उपासना करते रहें। कम्बल का दान करें।
मकर
आपके लक्ष्य साफ रहेंगे. पैसों का कोई पुराना मामला बाकी है, तो उसे निपटाने की कोशिश करें. प्रेम संबंधों में नई ऊर्जा मिल सकती है. नयापन भी महसूस हो सकता है. यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. जिम्मेदारी बढ़ने के भी योग बन रहे हैं. नए कपड़े की खरीददारी हो सकती है. बिजनेस में कुछ नया कर सकते हैं. जिससे कुछ नया सीखने को भी मिलेगा.
इस समय सूर्य इसी राशि में गोचर कर रहे हैं। आईटी और मार्केटिंग के जातक इस समय सुन्दर अवसर की प्राप्ति करेंगे।ससुराल पक्ष से किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से मन हर्षित रहेगा। कोई अधूरा कार्य सम्पूर्ण होगा।नीला और नारंगी रंग शुभ है।छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे।धन की प्राप्ति होगी लेकिन उसी अनुपात में व्यय भी अच्छे कार्यों में होगा।श्री हनुमान जी की उपासना करें।गुरु तथा पिता का आशीर्वाद प्राप्त करते रहें। प्रत्येक सोमवार भगवान शिव का जलाभिषेक करें।रविवार को श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का तीन बार पाठ करें।
कुंभ
समय आपके अनुकूल है।धन की निवेश की योजना मकान में करने की प्लानिंग कर रहे हैं। आय प्राप्ति के नए स्रोत बन सकते हैं। व्यवसाय को नयी दिशा देने का सार्थक प्रयास। करेंगे।मकर तथा तुला राशि का सहयोग व्यवसाय में मिलेगा। व्यापार में धन का आगमन होगा। स्वास्थ्य से थोड़ा कष्ट मिलेगा। श्वांस तथा मधुमेह से समस्या रहेगी। लेखन तथा पत्रकारिता से संबद्ध जातक लाभान्वित होंगे। नीला तथा हरा रंग शुभ है। मिथुन या कुम्भ राशि के जातक से जॉब में लाभ होगा। शासन तथा प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा।शिक्षा तथा प्रतियोगिता की दिशा में चल रहा प्रयास सार्थक होगा।प्रत्येक शनिवार को शनि के बीज मंत्र का जप करें तथा गरीबों में ऊनी वस्त्र का वितरण करें। आज आप पूरा ध्यान अपने टारगेट पर रखें. किसी खास काम की जिम्मेदारी भी आप पर हो सकती है. किसी चलते काम, निवेश, बिजनेस या रोजगार को लेकर आप खास फैसला भी ले सकते हैं. नए अनुभवों के लिए तैयार रहें. पुराना काम निपटाने और नए काम में आगे बढ़ने के लिए समय सही हो सकता है. पैसों से जुड़े मामले सुलझ सकते हैं. हर फैसला सोच-समझ कर करें. नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दाम्पत्य जीवन सुखमय हो सकता है. प्रेम संबंधों में गहराई बढ़ सकती है.
मीन-
कोई मनोकामना भी इस समय पूरी हो सकती है। पत्रकारिता से संबद्ध जातक लाभन्वित होंगे सफलता भरा समय है।यह समय आपके लिए प्रगति और सौभाग्य ले कर आया है। कई दिनों से रुका कार्य पूर्ण होगा। स्वास्थ्य से परेशानी होगी। संतान को सफलता की प्राप्ति होगी। फ़िल्म,लेखन तथा पत्रकारिता से संबद्ध जातक लाभन्वित होंगे । प्रशासनिक अधिकारी सफल रहेंगे। स्वच्छ सफ़ेद रंग तथा पीला रंग शुभ है। धन का थोड़ा व्यय होगा। प्रत्येक गुरुवार को विष्णु मंदिर जाएं। अन्न का दान करना श्रेयष्कर है। संतान की सफलता से खुश रहेंगे। नए व्यावसायिक अनुबंध हो सकते हैं। रविवार तथा सोमवार गरीबों में कम्बल का दान करें। नौकरी और कारोबार में फायदा हो सकता है. मजबूती से काम करें. अपने लक्ष्य की दिशा में कोशिश करना शुरू करें. समय के साथ रहें. जो होता है, उसे होने दें, उसका विरोध न करें. इससे आपको ही फायदा होगा. पैसों के कुछ उलझे हुए मामले सुलझाने में कोई व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है. अचानक कोई पुराना दोस्त भी आपकी मदद कर सकता है. अविवाहित लोगों के प्रेम संबंध मजबूत हो सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में खुशी रहेगी.
भगवान सूर्य का एक ऐसा कल्याणमय स्तोत्र
यह शरीर को निरोग बनाने वाला, धन की वृद्धि करने वाला और यश फैलाने वाला स्तोत्रराज है। इसकी तीनों लोकों में प्रसिद्धि है। जो सूर्य के उदय और अस्तकाल में दोनों संध्याओं के समय इस स्तोत्र के द्वारा भगवान सूर्य की स्तुति करता है, वह सब पापों से मुक्त हो जाता है।
सूर्य की प्रिय वस्तुएं गाय, गुड़, और लाल वस्त्र आदि हैं। तांबा और सोना को सूर्य की प्रिय धातु माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, यह अत्यंत शुभ फलदायक साबित होते हैं। शास्त्रों में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है। रविवार के दिन गेहूं और गुड़ गाय को खिलाने या किसी ब्राहमण को दान देने से पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही सूर्य मजबूत होता है। विष्णु पुराण के अनुसार रविवार के दिन सूर्य देव को आक का एक फूल श्रद्धा पूर्वक अर्पित करने से मनुष्य को 10 अशर्फियां दान का फल मिलता है। इतना ही नहीं इस फूल को नियमित चढ़ाने से व्यक्ति करोड़पति बन सकता है।
भगवान सूर्य को खुश करने के लिए रात के समय कदंब और मुकुल के फूल अर्पित करना श्रेयस्कर माना जाता है। सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए बेला का फूल ही एक ऐसा फूल है जिसे दिन या रात किसी वक्त चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा कुछ फूल ऐसे भी हैं, जिसे सूर्य देव को कदापि नहीं चढ़ाना चाहिए। ये पुष्प हैं गुंजा, धतूरा, अपराजिता और तगर आदि।
भगवान सूर्य का एक ऐसा कल्याणमय स्तोत्र, जो सब स्तुतियों का सारभूत है। जो भगवान भास्कर के पवित्र, शुभ एवं गोपनीय नाम हैं। भगवान सूर्य के सान्निध्य में एक बार भी इसका जप करने से मानसिक, वाचिक, शारीरिक तथा कर्मजनित सब पाप नष्ट हो जाते हैं। अतः यत्नपूर्वक संपूर्ण अभिलक्षित फलों को देने वाले भगवान सूर्य का इस स्तोत्र के द्वारा स्तवन करना चाहिए।
विकर्तनो विवस्वांश्च मार्तण्डो भास्करो रविः।
लोक प्रकाशकः श्री माँल्लोक चक्षुर्मुहेश्वरः॥
लोकसाक्षी त्रिलोकेशः कर्ता हर्ता तमिस्रहा।
तपनस्तापनश्चैव शुचिः सप्ताश्ववाहनः॥
गभस्तिहस्तो ब्रह्मा च सर्वदेवनमस्कृतः।
एकविंशतिरित्येष स्तव इष्टः सदा रवेः॥
‘विकर्तन, विवस्वान, मार्तण्ड, भास्कर, रवि, लोकप्रकाशक, श्रीमान, लोकचक्षु, महेश्वर, लोकसाक्षी, त्रिलोकेश, कर्ता, हर्त्ता, तमिस्राहा, तपन, तापन, शुचि, सप्ताश्ववाहन, गभस्तिहस्त, ब्रह्मा और सर्वदेव नमस्कृत- इस प्रकार इक्कीस नामों का यह स्तोत्र भगवान सूर्य को सदा प्रिय है।’ (ब्रह्म पुराण : 31.31-33)
##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137