ओमान के सुल्तान क्या शिव भक्त- महल के पास शिव मंदिर
मस्कट का यह मंदिर रेगिस्तान के बीच बना है। यहां शिवलिंग और भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित है। www.himalayauk.org (Newsportal) Presented ; Execlusive;
ओमान के मस्कट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को करीब 200 साल पुराने शिव मंदिर में दर्शन किए। यहां बड़ी तादाद में मौजूद भारतीयों से मुलाकात की। वे यहां की सुल्तान कबूस मस्जिद जाएंगे। मोदी ने कहा, “आज मैं मेरे सामने भारत के बाहर ओमान की धरती पर एक मिनी इंडिया देख रहा हूं। देश के अलग-अलग कोनों से आए हुए भारतीय अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले भारतीयों की एक भव्य तस्वीर का निर्माण देख रहा हूं। मेरे साथ पूरी ताकत से बोलिए- भारत माता की जय।” इससे पहले मोदी जब ओमान पहुंचे तो मस्कट के सुल्तान कबूस स्टेडियम के बाहर भारतीयों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अनुमान है कि मोदी की स्पीच सुनने और उनकी एक झलक पाने के लिए यहां 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे। ओमान के सबसे बड़े अखबार ‘द टाइम्स ऑफ ओमान’ ने लिखा- इससे पहले किसी विदेशी नेता के हमारे देश के दौरे के वक्त इतना जुनून नहीं देखा गया। एेसा लग रहा है जैसे यहां कोई बहुत बड़ा कलाकार कॉन्सर्ट करने वाला है।
सोमवार को पीएम मोदी ओमान के मस्कट में करीब 1 बजे, 200 साल पुराने शिव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही मंदिर के प्रांगण में स्थापित भगवान हनुमान की मुर्ति के पास गए और देश की तरक्की के लिए प्रार्थन की। यह मंदिर ओमान के सुल्तान के महल के करीब बना है। इस मंदिर को मोतिश्वर मंदिर भी कहा जाता है। ये शिव मंदिर खाड़ी देशों में सबसे लोकप्रिय मंदिर है। जहां हिन्दू समुदाय प्रार्थना करते हैं और खुद को भारत से जुड़ा महसूस करते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने मस्कट के डिप्टी पीएम सैयद असद बिन अल-सैद और दिग्गज बिजनेस सीईओ से मुलाकात कर इंटरनेशनल रिलेशन और कॉपरेशन के मसलों पर चर्चा की। रविवार को दोनों देशों के बीच टूरिज्म और मिलिट्री को-ऑपरेशन समेत आठ समझौते हुए हैं।
ओमान के सुल्तान क्या शिव भक्त
ओमान के सुल्तान के महल के पास ही बना शिव मंदिर – इस मंदिर के करीब एक कुआं है। ब रेगिस्तान के बीच होने के बावजूद यह कभी सूखता नहीं है।
मस्कट के शिव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी मस्कट में प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचे. मोदी ने यहां पूजा-अर्चना की. यह मंदिर 300 साल पुराना है और ओमान के सुल्तान के महल के पास ही बना है. खाड़ी देशों की अहम यात्रा के अंतिम पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार देर शाम ओमान पहुंचे. सोमवार को पीएम मोदी ने मस्कट में 300 साल पुराने शिव मंदिर के दर्शन किए. मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मस्जिद भी पहुंचे और वहां दुआ मांगी. इसके पहले पीएम मोदी ने मस्कट में भारत-ओमान बिजनेस मीट में शिरकत की.
इससे पहले पीएम ने यहां डिप्टी पीएम सैयद असद बिन अल-सैद और दिग्गज बिजनेस सीईओ से मुलाकात की। मोदी ने सैयद असद से इंटरनेशनल रिलेशन और कॉपरेशन के मसलों पर चर्चा की। रविवार को दोनों देशों के बीच टूरिज्म और मिलिट्री को-ऑपरेशन समेत आठ समझौते हुए। रविवार को ही मोदी ने अबू धाबी में वहां के पहले हिंदू मंदिर की नींव रखी थी। मस्कट में मोदी मोतीश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इसमें शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है।
PM @narendramodi prays at the Shiva Temple in Muscat. One of the oldest temples in the region, it is situated in Muscat’s Matrah area and is said to have been constructed by merchants from Gujarat 125 years ago. It was renovated in 1999.
मोदी भारत के पहले पीएम हैं, जो इस मंदिर में पहुंचे हैं। मोदी का ओमान दौरा मरीन स्ट्रैटजी रिलेशंस के लिए अहम माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन रवीश कुमार ने ट्वीट के जरिए बताया कि दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती देने के मकसद से पीएम मोदी ने सुल्तान कबूस बिन सैद-अल-सैद के साथ डिलिगेशन लेवल की बातचीत की। दोनों देशों के बीच कारोबार, इन्वेस्टमेंट, एनर्जी, डिफेंस, फूड सिक्युरिटी और रीजनल मामलों में मदद को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। रविवार को ओमान पहुंचने पर मोदी को यहां के डिप्टी पीएम सैयद फहद बिन मोहम्मद अल सईद ने रिसीव किया। प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पीएम ने मस्कट के स्टेडियम में भारतीय लोगों को संबोधित किया। देश की तीन भाषाओं में लोगों को नमस्कार किया।
– मोदी ने अपनी स्पीच में कहा, “मैं चायवाला हूं, इसलिए मुझे मालूम है कि 90 पैसे में चाय भी नहीं आती- हम बीमा दे रहे हैं।”
– खास बात ये है कि इस स्टेडियम के रॉयल बॉक्स से स्पीच करने वाले मोदी पहले विदेशी मेहमान हैं। इस बॉक्स का इस्तेमाल सिर्फ ओमान के शाह ही करते आए हैं। अनेक योजनाएं भारत के सवा सौ करोड़ लोगों की जिंदगी को आसान बना रही है। सरकारें आती हैं-जाती हैं, लोग आते हैं-जाते हैं। अहम ये है कि सरकार किस क्वालिटी की गवर्नेंस दे रही है। स्टाइल ऑफ गवर्नेंस…पहले भी था जिसमें योजनाएं 30-40 साल तक पूरी नहीं होती थीं। मैं गुजरात का सीएम था, सरदार सरोवर डैम पंडित नेहरू जी ने उद्घाटन दिया था, पिछले साल काम पूरा हुआ। बांध बन जाता था, नहरों को पता नहीं था। पुल बन जाते थे, कनेक्टिंग सड़कें नहीं थीं। खम्बे गड़ जाते थे, तार नहीं होते थे.. तार आ गया तो कपड़े सूखते थे.. बिजली नहीं आती थी। ट्रेनों की घोषणा होती थी, पटरी नहीं होती थी, कागज पर भी पटरी को पेंट नहीं किया जाता था। 21वीं सदी में देश ऐसे आगे नहीं बढ़ सकता, उसे बदलना पड़ता है। घोटालों की लंबी लिस्ट से दुनिया में देश की साख को नुकसान पहुंचा था। इस हालात से हम देश को बाहर निकाल कर लाए। 4 साल होने आए, कोई ये नहीं कहता कि मोदी कितना ले गया। मेरे देश के प्यारे भाइयों-बहनों आज मैं सर झुकाकर नम्रतापूर्वक कहता हूं कि देश ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से बैठाया है, उसे कभी खरोंच नहीं आने दूंगा।”
ओमान से पहले शनिवार को मोदी अबू धाबी पहुंचे थे। उन्होंने रविवार को यहां पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया था। 55 हजार वर्गमीटर में बनने वाले इस मंदिर के लिए अबू धाबी सरकार ने जमीन दी है। यह मंदिर स्वामीनारायण संस्था का है। यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में यह दूसरा मंदिर होगा। अभी यहां इकलौता हिंदू मंदिर दुबई में है।
www.himalayauk.org (Leadidng Web Media)
Available in FB, Twitter, & All Social Media, & whatsup Groups