समाजवादी पार्टी का हारना तय: मायावती

बीजेपी धनबल के सहारे केंद्र की तरह उत्तर प्रदेश में सत्ता में आना चाहती है 

सहारनपुर: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को यूपी के सहारनपुर में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के गठबंधन और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने जहां एसपी सरकार पर बीएसपी की योजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाया तो वहीं एसपी के साथ-साथ केंद्र की बीजेपी सरकार को यूपी की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया.

बीजेपी ने बड़े-बड़े बिजनेसमैन और धनवानों को बना दिया मालामाल

मायावती ने कहा कि इनको अपने विरोधियों पर भ्रष्टाचार के मामले में आरोप लगाने का अधिकार नहीं है. खुद तो शीशे के घर में रहते हैं, लेकिन दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी ने बड़े-बड़े बिजनेसमैन और धनवानों को और मालामाल बना दिया है. धनबल के सहारे केंद्र की तरह उत्तर प्रदेश में सत्ता में आना चाहती है. केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करने की योजना बना रही है. इसमें एसपी और कांग्रेस भी साथ दे रही है.’’

दो खेमों में बंटी समाजवादी पार्टी का हारना तय: मायावती

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि नोटबंदी का फैसला जनता का ध्यान बांटने के लिए लिया गया. एसपी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि दो खेमों में बंटी समाजवादी पार्टी का हारना तय है. जनता बीएसपी को जिताने का मन बना चुकी है.

मुरादाबाद की मुस्लिम बाहुल्‍य कांठ सीट पर इस बार चुनाव बेहद दिलचस्‍प हो गया है. अगर 2014 के चुनावी नतीजों को आधार माना जाए तो 2017 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर बीजेपी प्रत्‍याशी को सिर्फ 3.2 प्रतिशत की बढ़त बनती है.

इस सीट पर मुस्लिम वोट निर्णायक हैं. कांठ सीट में कुल 3.55 लाख वोटर हैं, जिनमें 1.90 लाख मुस्लिम मतदाता हैं.

पिछली बार पीस पार्टी के टिकट पर यहां से चुनाव जीतने वाले अनीसुर्रहमान कहते हैं कि 2017 के चुनाव 2014 से अलग हैं. इस बार सपा-कांग्रेस प्रत्‍याशी अनीसुर्रहमान का कहना है कि अब 2017 में माहौल बदल गया है. मोदी सरकार ने वादे पूरे नहीं किए हैं. नोटबंदी की वजह से किसान, मजदूर और व्‍यापारी बीजेपी से नाराज़ हैं.

लेकिन बीजेपी प्रत्‍याशी राजेश चुन्‍नू इससे सहमत नहीं दिखते. राजेश NDTV से कहते हैं कि नोटबंदी कोई मुद्दा नहीं है और इन चुनावों में मुस्लिम वोट बटेंगे, क्‍योंकि सपा-कांग्रेस, बसपा और ओवैसी की AIMIM ने मुस्लिम उम्‍मीदवारों को यहां चुनाव मैदान में उतारा है. राजेश कहते हैं कि ‘ज़ाहिर हैं… कांठ सीट पर पर इस बार कांटे की टक्‍कर है’.

 

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल के लिए  

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org)

Leading Web & Print Media; Publish at Dehradun & Haridwar

mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *