केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने क्यों कहा- मंत्री पद छोड दूंगा
अठावले ने कहा, ‘’मेरे लिए मंत्री पद मायने नहीं रखता. ये तो आते-जाते रहते हैं. (www.himalayauk.org) Newsportal
केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि अगर संविधान से छेड़छाड़ हुई तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, भारत का संविधान पूरी दुनिया में बाबा अम्बेडकर के नाम से जाना जाता है. ऐसे में अगर संविधान को बदलने की बात आती है तो मेरे लिए मंत्री पद ज्यादा जरूरी नहीं होगा. मैं बाबा साहेब की नीति को लेकर आगे चल रहा हूं इसलिए अगर ऐसा होता है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा.
अठावले ने आगे कहा, ‘’सरकार संविधान के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं कर रही है. बाबा साहेब अम्बेडकर ने भी हिंदु कोड बिल के कारण मंत्री पद छोड़ दिया था. इसलिए मैं भी वहीं करूंगा.’’
अठावले ने कहा, ‘’मेरे लिए मंत्री पद मायने नहीं रखता. ये तो आते-जाते रहते हैं. मेरे लिए दलितों की समस्या और बाबा अम्बेडकर का मिशन जरूरी है.’’ उन्होंने कहा कि मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा लेकिन नरेंद्र मोदी मुझे नहीं छोड़ेंगे.