मंत्री अठावले पसंदीदा सचिव नहीं चुनने दिया
PMO शुरू से ही मंत्रियों के सचिव और ओएसडी नियुक्त करने में सतर्कता बरतता रहा है।
हाल ही में केन्द्रीय मंत्री बने रामदास अठावले को PMO ने पसंदीदा सचिव नहीं चुनने दिया। नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री अठावले की पसंद पर PMO ने कैंची चला दी। RPI (A) के नेता अठावले चाहते थे कि महाराष्ट्र के पूर्व नौकरशाह और उनकी पार्टी के साथी उत्तम खोबरागड़े की बेटी देवयानी खोबरागड़े को उनका निजी सचिव बनाया जाए। मगर अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, PMO ने न्यू यॉर्क में बतौर भारतीय डिप्टी काउंसिल जनरल के तौर पर देवयानी से जुड़े विवादों को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी। अब पद के लिए IRS अधिकारी प्रशांत रोकड़े हैं। रोकड़े फिलहाल सड़क एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के अतिरिक्त प्रमुख सचिव हैं।
मंत्री बनने के बाद अठावले ने देवयानी को निजी सचिव बनाने की फाइल को आगे बढ़ाया। जब उनकी फाइल विदेश मंत्रालय के पास पहुंची तो वहां से PMO को बताया गया कि देवयानी का नाम न्यू यॉर्क में विवादों में रहा है। वे एक मामले में गिरफ्तार भी हो चुकी हैं, ऐसे में अठावले निजी सचिव के लिए किसी और अधिकारी की तलाश करें। PMO को खबर मिलने के बाद अठावले को देवयानी की नियुक्ति से मना कर दिया गया। PMO शुरू से ही मंत्रियों के सचिव और ओएसडी नियुक्त करने में सतर्कता बरतता रहा है।
देवयानी 1999 बैच की IFS अधिकारी हैं। 12 दिसंबर, 2013 को वीजा धोखाधड़ी के आरोप में उन्हें अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। तब वह न्यू यॉर्क में भारत की डिप्टी काउंसिल जनरल थीं। उनकी गिरफ्तारी से भारत और अमेरिका में कूटनीतिक तनाव उत्पन्न हो गया था।