मंत्री जी -जनता का आक्रोश पड़ेेगाा भारी

IMG-20160714-WA0010एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — ….॥दीपक तले अंधेरा…॥— मोहन जोशी,लालकुआ
विकास से कोसो दूर है श्रममंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल के गृह क्षेत्र हल्दूचौड़ के वाशिंदे

आधा दर्जन से अधिक गांव में मूलभूत समस्याओं का अंबार

मंत्री दुर्गापाल के खिलाफ ग्रामीण करेगे आन्दोलन-नीमा #ग्रामीणों का आक्रोश मंत्री पर पड़ सकता है भारी

लालकुआ:-विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्थानीय विधायक हरीशचंद्र दुर्गापाल के खिलाफ ग्रामीणो की नाराजगी उन्हें भारी पड़ सकती है। उनके गृह क्षेत्र के 7 गांव के सैकड़ों लोगो के विकास की उपेक्षा का आरोप उनके लिए आगामी चुनाव में अन्य क्षेत्रों बिन्दुखत्ता, लालकुआं, गौलापार आदि में भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता हैIMG-20160714-WA0009

ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर
लालकुआं:-स्थानीय ग्रामीण कमलापती जोशी, ललित मोहन, खीम सिंह, शिवदत्त पाण्डे, रमेश राम, त्रिलोकसिंह, भगवान दास, मोहन सिंह, हरीश, नंद राम ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वह शौचालय का निर्माण करने में असमर्थ है अनेक बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्राथर्ना पत्र देने के बावजूद भी उन्हें शौचालय निर्माण हेतु आर्थिक सहायता नही दी जा रही है।
मोहन जोशी,लालकुआ(नैनीताल):-सूबे के काबीना मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल के गृह क्षेत्र हल्दूचौड़ में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है आधा दर्जन से अधिक गांव में सड़क,पेयजल, स्कूल शौचालय, सिंचाई गूल समेत तमाम समस्याओं से ग्रामीण जूझ रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य नीमा जोशी ने बताया कि गंगापुर कब्डवाल, कृष्णा नवाड, हरिपुर भानदेव नवाड, बच्ची नवाड, इन्द्रपुर,गंगाराम पुर, तेजपुर, तेजपुर डीक्लास आदि ग्रामसभाओं में ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर है उन्होंने बताया कि पेयजल लाइन जगह जगह एक साल से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है ग्रामीण पेयजल के लिए दर दर भटक रहे है इसके अलावा सिचाई गूलें भी पिछले वर्ष से क्षतिग्रस्त है ग्रामीणों की फसल सिचाई के बिना चौपट है। उन्होंने बताया कि बरसात में पक्की सड़कों के अभाव में ग्रामीणो व स्कूली बच्चों का राह चलना दुशवार है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि जंगल से सटे होने के कारण हाथी व अन्य जंगली जानवर आए दिन उनकी फसल को चौपट कर रहे है समबन्धित विभाग द्वारा जंगली जानवरों से रोकथाम हेतु कोई उपाय नही किए गए है ।स्थानीय लोगो ने बताया कि इन सात ग्रामसभाओं में एकमात्र प्राइमरी पाठशाला है जिसकी हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यहाँ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।पाठशाला की बाउंड्री पिछले वर्ष यहाँ आये चक्रवाती तूफान से गिर चुकी है जिसकी मंत्री जी को कई बार लिखित में ग्रामीणों ने बताया कि शौचालयो के अभाव में अधिकांश क्षेत्रवासी खुले में शौच करने को मजबूर है। क्षेत्र पंचायत सदस्य नीमा जोशी ने बताया कि यहाँ की समस्याओं बावत क्षेत्रीय विधायक व श्रममंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे क्षेत्रवासियों में जबरदस्त आक्रोश बना हुए है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि अविलम्ब समस्याओं का निस्तारण नही हुआ तो शासन प्रशासन व स्थानीय विधायक के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *