मोदी की इस फोटो ने चुनावों की बयार तो मोडी ही, गुजरात मिशन का बिगुल फूंक दिया
‘मिशन यूपी’ ख़त्म हुआ नही कि ‘मिशन गुजरात’ शुरू, मोदी पहुंचे सोमनाथ मंदिर- मोदी की इस फोटो ने चुनावों की बयार तो मोडी ही, गुजरात मिशन का बिगुल फूंक दिया –
CAPTION; The Prime Minister, Shri Narendra Modi in Somnath Temple, Gujarat on March 08, 2017. ;
सोमनाथ मंदिर में पूजा के साथ ही बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंक दिया है. गुजरात पीएम मोदी का गृहराज्य है ऐसे में यहां का चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए काफी अहम साबित होगा. गौरतलब है कि यूपी में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी ‘मिशन गुजरात’ पर निकले हैं. गुजरात में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं. दौरे में मोदी विधानसभा चुनावों के बारे में पार्टी की तैयारी की समीक्षा भी करेंगे. CS JOSHI- EDITOR; Execlusive Reprt:
मोदी की इस फोटो ने चुनावों की बयार तो मोडी ही, गुजरात मिशन का बिगुल फूंक दिया
उत्त र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के सातवें और आखिरी चरण के लिए बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत सात जिलों की 40 सीटों पर तथा मणिपुर मतदान हो रहा है। मणिपुर में आज (8 मार्च) को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इसमें 22 सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये सीटें छह जिलों की हैं। उत्त।र प्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु आखिरी चरण में कुल 1.41 करोड मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे।
उत्तरप्रदेश में धुआंधार प्रचार ख़त्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ग्रह राज्य गुजरात में दस्तक दे दी है। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दीव एअरपोर्ट पहुंचे और वहां से वे हेलिकॉप्टर से सोमनाथ की यात्रा पर निकले। दीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूचा-अर्चना की और सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले में बुधवार (8 मार्च) की सुबह सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। मोदी ने मंदिर के पुजारियों के मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुये ‘जलाभिषेक’ किया। मोदी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी में से एक हैं। उनके साथ करीब 15 मिनट तक चली पूजा के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष केशुभाई पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी थे। शाह भी मंदिर के ट्रस्टी हैं। इसके बाद पटेल और शाह के साथ मोदी ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने के लिए मंदिर के कार्यालय चले गये। इससे पहले मोदी सरदार पटेल की स्मारक पर भी पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने सोमनाथ में ही त्रिवेणी संगम के पास लोगों को संबोधित भी किया था।
इससे एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मार्च 2017 मंगलवार रात छोटे भाई के आवास पर अपनी 97 वर्षीय मां से भेंट की. प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रांतीय राजधानी गांधीनगर के बाहर रायसान में रहते हैं. उनके छोटे भाई पंकज ने कहा कि मोदी मां हीराबा और परिवार के अन्य लोगों से मिलने आये थे. उन्होंने बताया कि वह करीब 20 मिनट रुके. मोदी जब भी गुजरात आते हैं तो मां से मिलते हैं. इससे पहले जनवरी में जब पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के सिलसिले में गुजरात गए थे तब भी उन्होंसने अपनी मां से मुलाकात की थी. पीएम मोदी की मां हीराबेन गांधी नगर में छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं.
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की ये 10वीं गुजरात यात्रा है. पिछले कुछ महीनों में मोदी ने गुजरात के अपने दौरों में काफी तेजी ला दी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार का काम अब खत्म हो गया है, ऐसे में मोदी सहित बीजेपी का सारा ध्यान गुजरात पर ही लगने वाला है. क्योंकि, गुजरात न सिर्फ मोदी और अमित शाह का गृह प्रदेश है, बल्कि बीजेपी का गढ़ भी है. अपने किले को बचाने के लिए मोदी जी-जान लगा देंगे. यहां तीन विधानसभा चुनावों में उन्होंने खुद मुख्यमंत्री रहते हुए बीजेपी को जीत दिलाई थी. साथ ही जीत की इस हैट्रिक से ही उनके लिए दिल्ली का रास्ता भी खुला और 2014 में लोकसभा चुनावों में भारी जीत के बाद वो पीएम बने. जाहिर है, अपने गृह राज्य में बीजेपी को सत्ता में बनाए रखना पीएम मोदी का अहम लक्ष्य है.
प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद गांधीनगर में महात्मा मंदिर में महिला दिवस के मौके पर राज्य की सभी महिला सरपंचों के सम्मेलन को संबोधित करेगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस गुजरात यात्रा को आगामी गुजरात चुनावों के लिए प्रचार के शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और गांधीनगर में कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना है।
1995 से गुजरात में लगातार जीत हासिल कर रही बीजेपी के लिए आगानी विधानसभा चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे के दम पर ही लड़ना होगा। गुजरात में बीजेपी के लिए खतरे की घंटी इसलिए भी बज रही है क्योंकि पूर्व सीएम आनन्दी बेन पटेल के दौर में खड़ा हुआ पाटीदार आंदोलन बीजेपी के लिए आफत बना हुआ है जबकि गुजरात में दलितों के साथ हुई भेदभाव की घटनाएं बीजेपी के लिए परेशानी का सबब है।
हालाँकि बीजेपी ने आनंदी बेन पटेल को हटाकर इस मुसीबत को कम करने की कोशिश की और रूपानी का गुजरात जा सीएम बना दिया लेकिन रूपानी अभी तक गुजरात में अपनी पकड़ नही बना सके हैं। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात में बीजेपी की स्थित लगातार कमजोर होती जा रही है और मोदी की जगह कोई अन्य नेता भर नही पा रहा है।
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
Presents by; www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)
MAIL; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmai.com Mob. 9412932030