पीएम मोदी ने लोगों को टोकते हुए कहा, “मोदी सरकार नहीं भाजपा सरकार ; उनकी राजनीतिक विरासत का सूर्य आपको अस्त करना ही होगा” & 25 सितंबर को मतदान
उनकी राजनीतिक विरासत का सूर्य आपको अस्त करना ही होगा 19 SEP 24 (HIMALAYAUK BUREAU) जम्मू कश्मीर के कटरा में अपने भाषण को शुरूआत जय कारा शेरोवाली के जयकारे से की. पीएम मोदी ने कटरा की रैली में कहा, “यह चुनाव जम्मू कश्मीर का भविष्य चुनने के लिए है. भाजपा ही आपको प्राथमिकता देती हैं. “कांग्रेस पार्टी के वायरस ने विदेश में जाकर क्या कहा है यह आप सब ने सुना होगा. वह कहते हैं कि हमारे देवी देवता भगवान नहीं है… हिंदू धर्म में गांव-गांव में देवताओं को परंपरा है. हम इष्ट देवों को मानने वाले लोग हैं और यह कांग्रेस वाले कहते हैं कि देवता भगवान नहीं है. क्या यह हमारे देवताओं का अपमान नहीं है.”
पीएम मोदी ने ये भी कहा, “भाजपा ने आपके साथ दशकों से चले आ रहे भेदभाव को खत्म किया है. कांग्रेस एनसी और पीडीपी जिन तीन खानदानों ने इस क्षेत्र को सालों साल घाव दिए हैं, जख्म दिए, उनकी राजनीतिक विरासत का सूर्य आपको अस्त करना ही होगा। और इसके लिए आपको कमल के निशान को चुनना होगा.”
कटरा की रैली में जय कारा शेरोवाली के जयकारे से अपना संबोधन शुरू किया. पीएम मोदी ने यहां राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें कांग्रेस का वायरल बताया
इस बार स्थिति उलट गई है क्योंकि एनसी और पीडीपी उन लोगों के खिलाफ हैं, जिन्हें जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है. इसके अलावा, जैसे-जैसे लोग मतदान करने के लिए खुद आश्वस्त महसूस कर रहे हैं, वैसे-वैसे अब्दुल्ला और मुफ़्ती जैसे लोगों के लिए संभावनाएं कम होती जा रही हैं, जो अपने-अपने गढ़ों में लगभग निर्विरोध जीत जाते थे. बीजेपी कश्मीर में कई सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है, क्योंकि वे संभवतः प्रॉक्सी उम्मीदवार मैदान में उतार रही है, क्योंकि उन्हें पता है कि क्षेत्रीय दलों के बीच वोटों का बंटवारा हो सकता है और नए उम्मीदवारों के लिए रास्ता बन सकता है, जो बाद में भाजपा के साथ अपने जुड़ाव की घोषणा कर सकते हैं. फारूक अब्दुल्ला जैसे राजनेता यही आरोप लगा रहे हैं. उमर ने गांदरबल के साथ-साथ बडगाम को अपनी दूसरी सीट के रूप में चुना. उनका मानना था कि श्रीनगर के सांसद आगा रूहुल्लाह उन्हें बडगाम में अपने वफादार मतदाता आधार सीट जीतने में मदद कर सकता है. उमर अब्दुल्ला दो दशकों के बाद गांदरबल से चुनाव लड़ रहे हैं.
पीएम ने स्टेज से नारा लगाया और बोले, अबकी बार.. तब लोगों ने कहा- मोदी सरकार. इसपर पीएम मोदी ने लोगों को टोकते हुए कहा, “मोदी सरकार नहीं भाजपा सरकार.”
पीएम मोदी ने कहा, ये भाजपा ही है जो आपके हितों को प्राथमिकता देती है, ये भाजपा ही है जिसने आपके साथ दशकों से भेदभाव को खत्म किया है. इसलिए ये स्वर से बोलिए अब की बार भाजपा सरकार. यहां ऐसी सरकार चाहिए जो हमारी आस्था का सम्मान दे. कांग्रेस कुछ वोटों के लिए हमारी आस्था और संस्कृति को कभी भी दांव पर लगा सकती है.”
पीएम बोले, “कांग्रेस के वारिस ने विदेश में जाकर कहते हैं कि देवता भगवान नहीं होते हैं. हिन्दू धर्म में देवियों और देवताओं को पूजने की परंपरा है. और ये कांग्रेस कहती है देवता भगवान नहीं होते. ये हमारे देवताओं का अपमान है या नहीं. ये सोची समझी चाल है. ये एक नक्सली सोच है, ये दूसरे देश से इंपोर्ट की हुई सोच है.आपको इन लोगों से सावधान रहना जरूरी है.”
पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे और कहा कि मोहब्बत के दुकान के नामपर नफरत का सामान बेचना उनकी पुरानी नीति है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है, ये परिवार भारत में भ्रष्टाचार का जन्मदाता भी है और पोषक भी है. यहां के राजपरिवार को भ्रष्ट कहते हैं. कांग्रेस ने डोगरा विरासत पर यह हमला जानबूझकर किया है. मोहब्बत के दुकान के नामपर नफरत का सामान बेचना उनकी पुरानी नीति है.”
पीएम बोले, “कांग्रेस को वोट बैंक के अलावा कुछ नहीं दिखता है, इन्होंने सालों तक जम्मू-कश्मीर की खाई को बढ़ाया. हमने जम्मू को विकास की नई धारा से जोड़ा है. रियासी और उधमपुर के साथ कांग्रेस – एनसी और पीडीपी ने सौतेला व्यव्हार किया है, ये आप ज्यादा जानते हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में रोजगार के अवसरों का जिक्र करते हुए कहा, “आज जम्मू डिविजन में चार बड़े बिजली कारखानों पर काम चल रहा है. इनसे बिजली तो मिलेगी ही, अनेक नौजवानों को रोजगार भी मिल रहे हैं. पेरिस के एफिल टावर की चर्चा होती है, लेकिन यह चेनेब ब्रिज उससे भी ऊंचा है आज पूरी दुनिया में इसकी तस्वीर छाई है. विश्व के इस सबसे ऊंची रेलवे ब्रिज की फाइल भी कांग्रेस ने दबा कर रखी थी.”
पीएम ने कहा, “भाजपा कैसे काम करती है इसके साक्षी कटरा के आप सभी लोग हैं. जब हमने वंदे भारत जैसी सेमीहाईस्पीड ट्रेन चलाने का फैसला किया तो सबसे पहली ट्रेन यहीं से चली. आज दो दो वंदे भारत ट्रेनें दिल्ली से चलती है. बीते वर्षों में कटरा रेलवे स्टेशन और रियासी रेलवे स्टेशन में बदलाव हुआ है.