तीन राज्‍यो के विधानसभा चुनाव हेतु बसपा-कांग्रेस गठबंधन पर मुहर

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले चुनावों की रणनीति #ममता बनर्जी जी, मायावती जी, सोनिया गॉधी जी- मोदी के खिलाफ तीन ख्‍यातिप्राप्‍त महिलाओ की  एकजुटता भारी पड सकती है- मेरे लिए अगर किसी ने महफिल लूटी तो वह राहुल गांधी थे.” ;; शत्रुघ्न सिन्हा       हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो 

2019 के आम चुनाव के मद्देनजर सभी दलों में आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करने का सिलसिला शुरु हो चुका है और उससे पहले इस साल होने वाले तीन राज्यों के चुनावों ने सभी दलों में हलचल पैदा कर दी है. बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी के दिल्ली दफ्तर में अहम बैठक बुलाई है, जिसमें बसपा के सभी पदाधिकारी मौजूद होंगे. इस बैठक में यूपी के मुख्य कोआर्डीनेटर और जिला अध्यक्ष मौजूद हैं. ये बैठक साल 2018 में होने वाले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले चुनावों की रणनीति को लेकर की जा रही है. इन राज्यों में बसपा कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बैठक में चर्चा करेगी. इसके साथ ही बैठक में उत्तर प्रदेश में सपा के साथ गठबंधन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की जा सकती है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बीएसपी के साथ गठबंधन पहले ही मुहर लगा दी है. इसी साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है इसलिए यह कांग्रेस के बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने बताया था कि राज्य में बीएसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर चल रही बातचीत संतोषजनक तरीके से आगे बढ़ रही है. सीट बंटवारा फार्मूले का मुद्दा गोपनीय है. हम अभी मीडिया के आगे कुछ कहना नहीं चाहते. जब फैसला हो जाएगा तो इसके बारे में बताएंगे. इस साल तीन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में कांग्रेस के के लिए आम चुनाव से पहले इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन प्रतिष्ठा की लड़ाई जैसा है तो वहीं बीजेपी के सामने अपनी साख की लड़ाई है. 

वही दूसरी ओर
रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी नई टीम के साथ मिशन 2019 की रणनीति बनाएंगे. दरअसल इसी हफ्ते घोषित हुई नई कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक रविवार सुबह संसद भवन एनेक्सी में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को 51 सदस्यीय कार्यसमिति का एलान किया था जिनमें 23 सदस्य, 18 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 10 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. अहम बात ये है कि इस बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभाओं में पार्टी के नेता और सभी पार्टी सचिवों को भी आमंत्रित किया गया है. इसे विस्तारित कार्यसमिति की बैठक कहा जाता है. सीडब्ल्यूसी कांग्रेस में फैसले लेने वाली सबसे बड़ी इकाई है.
कांग्रेस के उच्च सूत्रों के मुताबिक कार्यसमिति में मुख्य रूप से दो विषयों पर चर्चा होगी. पहली मौजूदा राजनीतिक हालात और दूसरी आगामी लोकसभा चुनाव यानी मिशन 2019. माना जा रहा है कि मौजूदा राजनीतिक हालात के अंतर्गत शुक्रवार को संसद में गिरे विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है. आने वाले दिनों में कांग्रेस की वापसी के लिहाज से बेहद अहम राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में चुनाव है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में इस पर भी बात हो सकती है. पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि “नई कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक का कोई विशेष एजेंडा नहीं है, केवल मौजूदा राजनीतिक हालात और आने वाले चुनावों को लेकर बात होगी”.
हालांकि सुबह की बैठक के बाद पार्टी दोपहर में कांग्रेस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी तैयारी कर रही है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में कुछ फैसले भी लिए जा सकते हैं. कांग्रेस की नई कार्यसमिति की सबसे खास बात ये है कि इसमें विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर पार्टी के पांच अनुषांगिक संगठनों यानी छात्र संगठन एनएसयूआई, युवा संगठन आईवाईसी, मजदूर संगठन आईएनटीयूसी, महिला कांग्रेस और सेवा दल के प्रमुखों को भी जगह दी गई है. इसके अलावा सभी स्वतंत्र प्रभारियों को स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. नई कार्यसमिति में मल्लिकार्जुन खड़गे, तरुण गोगोई, हरीश रावत, ओमान चांडी, कुमारी शैलजा, अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, दीपक बावरिया, आदि की एंट्री हुई है. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, एके एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा, अम्बिका सोनी आदि बुजुर्ग नेता कांग्रेस कार्यसमिति में बने हुए हैं. शीला दीक्षित, पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रणदीप सुरजेवाला आदि कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. नई कांग्रेस कार्यसमिति में दिग्विजय सिंह, जनार्दन द्विवेदी जैसे दिग्गजों को जगह नहीं मिल पाई.

ओवैसी के मुताबिक बीजेपी की सरकार राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में हार रही है. इसलिए यह भी अफवाह है कि पीएम नरेंद्र मोदी नवंबर में लोकसभा चुनाव करा सकते हैं.

बीजेपी जहां 2019 लोकसभा चुनाव में 2014 से बेहतर प्रदर्शन के दावे कर रही है. वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि 2019 में बीजेपी की राह आसान नहीं होगी. ओवैसी ने ‘आजतक’ के खास कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में एंकर श्‍वेता सिंह से बातचीत के दौरान ये बात कही. उन्‍होंने कहा कि यह सरकार गर्वेनेंस के मुद्दों पर बुरी तरह पिट रही है. ओवैसी के मुताबिक बीजेपी की सरकार राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में हार रही है. इसलिए यह भी अफवाह है कि पीएम नरेंद्र मोदी नवंबर में लोकसभा चुनाव करा सकते हैं.  ओवैसी ने आगे कहा कि गर्वेंनस की नाकामी को छुपाने के लिए यह सरकार जंग भी कर सकती है. ओवैसी से जब पूछा गया कि क्‍या उनकी पार्टी राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश की विधानसभा चुनाव में लड़ेगी.इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि अभी तक ऐसा कोई इरादा नहीं है. लेकिन ये मेरी ख्‍वाहिश है कि इन दोनों राज्‍यों में बीजेपी को कांग्रेस शिकस्‍त दे. उन्‍होंने आगे कहा कि इन दोनों राज्‍यों में अगर बीजेपी को हार मिलेगी तो इसकी वजह कांग्रेस नहीं होगी. बीजेपी को हार उसकी गलतियों की वजह से मिलेगी. कांग्रेस को जीत इसलिए भी मिलेगी क्‍योंकि इन दोनों राज्‍यों में कोई दूसरा विकल्‍प नहीं है. ओवैसी ने कहा कि अगर यहां क्षेत्रिय दल होते तो खेल अलग हो जाता. ओवैसी ने कहा कि जिस तरह से 2014 में गुजरात, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, दिल्‍ली में बीजेपी को जीत मिली वैसी 2019 में नहीं मिलेगी. मोदी सरकार का पीक अब खत्‍म हो गया. अब यह ब्रैडमैन का एवरेज नहीं आने वाला है. दरअसल, ओवैसी दुनिया के महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के परफॉर्मेंस का उदाहरण दे रहे थे.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा हमला करते हुए 15 अगस्त से ‘बीजेपी हटो, देश बचाओ’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम 15 अगस्त को ‘बीजेपी हटो, देश बचाओ’ अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगेगा जिसका रास्ता पश्चिम बंगाल से निकलेगा। देश में बढ़ती मॉब लिचिंग घटनाओं पर बीजेपी पर हमला करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी इन घटनाओं को रोक नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मॉब लिचिंग की घटनाएं देशभर में घटित हो रही हैं, वे लोगों के बीच तालिबान बना रहे हैं। इसका अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस में अच्छे लोग हैं जिनका वह सम्मान करती है, लेकिन कुछ लोग गंदा खेल खेल रहे हैं। बता दें की सीएम ममता बनर्जी ने आज यह बातें ने एस्पलैन्ड में टीएमसी की वार्षिक शहीद दिवस रैली संबोधित करते हुए कही।

मेरे लिए अगर किसी ने महफिल लूटी तो वह राहुल गांधी थे.” ;; शत्रुघ्न सिन्हा

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने की घटना पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. बाबा रामदेव के बाद अब बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी राहुल गांधी के भाषण की प्रशंसा की है   सिन्हा ने एक के बाद कई ट्वीट करके अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर प्रतिक्रिया दी. सिन्हा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “कल संसद में तथाकथित अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुई निष्पक्ष, असरदार और प्रभावी बहस से देशवासियों में निश्चित रूप से एक अच्छा संदेश गया होगा. हमारे कुछ नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर सारगर्भित बातें रखीं. नाटकीयता से भरपूर इस बहस को देखने के बाद लोगों ने अच्छा महसूस किया होगा.” उन्होंने आगे कहा, “कुछ बुद्धजीवी लोगों ने तथ्यों और आंकड़ों के साथ अपनी बात रखी तो कुछ लोगों ने अच्छी डायलॉग बाजी की. कुल मिलाकर, यह सीख देने वाला रहा. 12 घंटे, बिना रुके, बिना किसी ब्रेक के. लोगों को सुना, देखा और समझा.   अगले ट्वीट में सिन्हा ने लिखा, “असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) ने बहुत ही तीखा हमला किया, तारिक अनवर और फारुख अब्दुल्ला ने एक जैसे तीर छोड़े. इन सबका भाषण संक्षिप्त और सारगर्भित था. ये सब प्रशंसनीय हैं लेकिन मेरे लिए अगर किसी ने महफिल लूटी तो वह राहुल गांधी थे.” 

भाजपा अगर 2019 के आम चुनाव के लिए संपर्क करे तब भी उनकी पार्टी एनडीए में शामिल नहीं होगी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने आज कहा कि भाजपा अगर 2019 के आम चुनाव के लिए संपर्क करे तब भी उनकी पार्टी एनडीए में शामिल नहीं होगी. उन्होंने साथ ही कहा कि एनडीए सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ‘‘ नैतिकता बनाम बहुमत ’’ की लड़ाई थी. नायडू ने कहा कि टीडीपी राज्य के लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की खातिर 2014 में एनडीए में शामिल हुई थी. उन्होंने कहा, ”हम सत्ता के भूखे नहीं हैं. हमें कभी भी कैबिनेट सीटों की आकांक्षा नहीं रही. ’’ उन्होंने कहा , ‘‘हमने आंध्र प्रदेश को न्याय दिलाने के लिए उनके (भाजपा सरकार) साथ चार साल इंतजार किया लेकिन उन्होंने राज्य के लोगों के साथ धोखा किया. हम कैसे यकीन कर लें कि वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे. ’’ नायडू ने कहा , ‘‘कल का अविश्वास प्रस्ताव हमारी नैतिकता एवं भाजपा के बहुमत के बीच लड़ाई थी. ’’उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए दूसरे विपक्षी दलों का आभार जताया. एनडीए सरकार ने कल करीब 12 घंटे तक चली बहस के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल की थी. देर रात 11 बजकर 10 मिनट पर जब मतविभाजन हुआ , प्रस्ताव के पक्ष में 126 जबकि विपक्ष में 325 मत पड़े.कल अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बीजद के संसद से बाहर चले जाने से विपक्ष की एकता में दरार का साफ पता चला था. इसे लेकर नायडू ने कहा , ‘‘ वह (बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक) पुराने दोस्त हैं , वे हमारे साथ आ जाएंगे. ’’ मुख्यमंत्री ने दोहराया कि उनकी प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई आकांक्षा नहीं है. यह पूछे जाने पर कि भाजपा के आंध्र प्रदेश को दूसरे लाभ देने का वादा करने पर क्या तेदेपा राजग में शामिल हो सकती है , उन्होंने कहा , ‘‘ नहीं. मैं बस अपने राज्य के लिए न्याय चाहता हूं. ’’ टीपीपी विशेष राज्य के दर्जे की मांग पूरी ना होने पर इस साल की शुरूआत में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए से अलग हो गयी थी. नायडू ने कहा कि कल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मोदी का उनके ‘‘ सक्षम नेतृत्व की दागी नेताओं ’’ के साथ तुलना करना ‘‘ मूर्खतापूर्ण ’’ था. तेदेपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को उनसे ज्यादा परिपक्व बताने पर कहा , ‘‘ मैं प्रधानमंत्री से भी वरिष्ठ हूं. वे ऐसा कैसे कह सकते हैं ? मैं 1995 में मुख्यमंत्री बना था जबकि मोदी 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बनें. ’’

हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND;

Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER )

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *