सांसद अनिल बलूनी का फिर एक ओर सिक्सर
*धरातल पर उतरते बलूनी के संकल्प::*
*राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में सेना और अर्ध सेना के अस्पतालों के माध्यम से आम जनता को राहत देने हेतु रक्षा मंत्री जी और गृह मंत्री जी से अनुरोध किया था कि जनता को इन अस्पतालों से प्रतिदिन कुछ घंटे ओपीडी की सुविधा प्राप्त हो सके। इस दिशा में एसएसबी ने आज बाकायदा आदेश जारी करके जनता के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। आदेश में केवल ओपीडी ही नहीं, मरीजों को भर्ती करने की सुविधा के भी आदेश हैं।*
*राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में सेना और अर्ध सेना के अस्पतालों के माध्यम से आम जनता को राहत देने हेतु रक्षा मंत्री जी और गृह मंत्री जी से अनुरोध किया था कि जनता को इन अस्पतालों से प्रतिदिन कुछ घंटे ओपीडी की सुविधा प्राप्त हो सके। इस दिशा में एसएसबी ने आज बाकायदा आदेश जारी करके जनता के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। आदेश में केवल ओपीडी ही नहीं, मरीजों को भर्ती करने की सुविधा के भी आदेश हैं।*
*सांसद अनिल बलूनी ने कुछ दिन पूर्व एसएसबी के डीजी एसएस देशवाल से भेंट की थी, जिसमें उन्होंने एसएसबी के अस्पतालों के माध्यम से जनता को उपचार देने का अनुरोध किया था।
डीजी देशवाल ने उक्त विषय का अध्ययन करके इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए। आदेश में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि जहां-जहां एसएसबी की बटालियनें तैनात हैं, वहां के स्थानीय नागरिकों को अब उपचार प्राप्त होगा।*
वही दूसरी ओर सांसद श्री बलूनी राज्य सरकार को भी सराहते हुए कहते है कि स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, किंतु दुर्गम क्षेत्रों तक चिकित्सकों की तैनाती होने तक सेना और अर्ध सेना के चिकित्सकों द्वारा जनता को ओपीडी सुविधा बहुत बड़ी राहत होगी और तात्कालिक तौर पर जनता को प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। आइटीबीपी ने पहले ही अपने अनेक केंद्रों में उक्त सुविधा प्रारंभ कर दी है।*
FILE PHOTO
*सांसद श्री बलूनी ने कहा स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, किंतु दुर्गम क्षेत्रों तक चिकित्सकों की तैनाती होने तक सेना और अर्ध सेना के चिकित्सकों द्वारा जनता को ओपीडी सुविधा बहुत बड़ी राहत होगी और तात्कालिक तौर पर जनता को प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। आइटीबीपी ने पहले ही अपने अनेक केंद्रों में उक्त सुविधा प्रारंभ कर दी है।*
*सांसद बलूनी ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी और श्री देशवाल का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि एसएसबी का आदेश उत्तराखण्ड की सीमान्त व दुर्गम क्षेत्र की जनता के लिए राहत भरा कदम है।*
##################################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND