हरीश रावत ने भाजपा का एक विकेट गिराया

cm-photo-dt-28-sept-2016भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए नरेन्द्र रौतेला; भाजपा ने कहा- रौतेला की कांग्रेस में पूरी तरह उपेक्षित थे और उन्हें अपमानित कर बाहर का रास्ता दिखाया गया। भाजपा के सत्ता में आने पर वे दायित्वधारी बनने की लालसा से भाजपा में आ गए और भाजपा ने ससम्मान उन्हें दायित्व भी दिया

(www.himalayauk.org) UK LEADING DIGITAL Newsportal
देहरादून 28 सितम्बर।
मुख्यमंत्री हरीश रावत से बुधवार को बीजापुर हाउस में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए नरेन्द्र रौतेला ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी, अरविन्द डुकलान, बलबीर गुसाई, विनय चौहान, सुदर्शन कठैत सहित अनेक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

वही दूसरी ओर – भाजपा ने कहा- भाजपा में भीतरघात करना था तो अच्छा हुआ कि वे कांग्रेस में चले गए
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि श्री नरेंद्र रौतेला जो हमेशा कांग्रेस प्रवर्ति के रहे और उनका भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है । उनके कांग्रेस में जाने से भाजपा को कोई नुकसान नहीं होने वाला है ।
आज यहाँ जारी एक बयान में श्री मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि श्री रौतेला की कांग्रेस में पूरी तरह उपेक्षित थे और उन्हें अपमानित कर बाहर का रास्ता दिखाया गया। भाजपा के सत्ता में आने पर वे दायित्वधारी बनने की लालसा से भाजपा में आ गए और भाजपा ने ससम्मान उन्हें दायित्व भी दिया । किन्तु वे भाजपा में रहने के बावजूद कांग्रेस के लिए ही कार्य करते रहते थे और चुनाव में अंदरखाने कांग्रेस के लिए सक्रिय रहा करते थे।
श्री चौहान ने कहा कि जब भाजपा में रहते हुए भी उन्होंने कांग्रेस के लिए कार्य करके भाजपा में भीतरघात करना था तो अच्छा हुआ कि वे कांग्रेस में चले गए। ताकि भाजपा कार्यकर्ता किसी गलतफहमी में न रहकर कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में उनका सामना करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि जो ब्यक्ति खुद कभी रानीखेत में नहीं रहते हों तो उनका जनाधार किस बात का होगा, यह भी समझा जा सकता है। उनका सारा कारोबार हरिद्वार से चलता है तथा उन्हें क्षेत्र में जनता से कोई लेना देना नहीं रहता है। ऐसे में उन्हें किस बात के लिए जननेता कहा जा रहा है यह बात भी समझ से परे है । श्री चौहान ने कहा कि नरेंद्र रौतेला 7 साल से अधिक समय तक भाजपा में रहने के बाद कभी भी भाजपा की किसी भी मीटिंग और कार्यक्रमों में नहीं आये , इससे यह अंदाज लगाया जा सकता है कि वे कैसे नेता होंगे । उन्होंने कहा कि उनकी हालात यह है कि आज क्षेत्र में उन्हें कोई पहचानता भी नहीं है ।इसलिए ऐसे व्यक्ति के जाने से जहाँ उनकी असलियत सबके सामने आ गई है वहीँ यह भी अच्छा हो गया है कि अब भाजपा कार्यकर्ता उनका खुल कर विरोध कर सकेंगे। साथ ही भाजपा में भीतरघात की भी आशंका नहीं रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *