नेशनल बास्केटबॉल टीम में कुण्डेश्वरी काशीपुर निवासी आयुषी जोशी का चयन
High Light # Himalayauk Bureau# Web & Print Media# Publish at Dehradun & Haridar#
नेशनल बास्केटबॉल टीम में कुंडेश्वरी, काशीपुर उत्तराखंड निवासी आयुषी जोशी का चयन # चयन होने की सूचना बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दी # आयुषी जोशी को नेशनल बास्केटबॉल टीम (महिला) में भाग लेने के लिये निमंत्रण पत्र भेजा
काशीपुर, नेशनल बास्केटबॉल टीम में कुंडेश्वरी, काशीपुर उत्तराखंड निवासी आयुषी जोशी का चयन होने की सूचना बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दी है, आयुषी कुमायूं विश्वविद्यालय की और से से रूद्वपुर में पीएचडी कर रही है,
नेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल ने आयुषी जोशी को नेशनल बास्केटबॉल टीम (महिला) में भाग लेने के लिये निमंत्रण पत्र भेजा है, जिसके अनुसार आयुषी जोशी पटियाला में 21 दिसंबर 2019 को 70वे सीनियर नेशनल (महिला/पुरूष) बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगी,
उत्तराखंड से पहली बार किसी बालिका का चयन नेशनल टीम में होने पर पूरे उत्तराखंड में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई है, आयुषी जोशी के पिताश्री उमेश जोशी एडवोकेट (9837167337), काशीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष है जबकि माताजी सेंट्रल स्कूल काशीपुर में टीचर है, जबकि भाई हाई कोर्ट के लॉयर है, आयुषी जोशी के चाचा श्री प्रवीण जोशी विख्यात रिसोर्ट रेबेरो, माल देवता देहरादून के एमडी है, आयुषी जोशी “हिमालयायूके” परिवार से है,
आयूषी जोशी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा है कि
Recently; I got an opportunity to visit uttrakhand (under 18)state basketball championship as the team manager for team udham Singh nagar . It was a wonderful experience . Our state players have the calibre to do really well in higher level championships , but they lack proper guidance . I hope things will get better soon . Also we stood as runner up.
#www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Print Media) Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030##