अचानक पाकिस्‍तान में गूंजने लगा- ‘‘जन मन गण…’’ कैसे ?

‘क्या आप भारत माता की जय बोल सकते हैं?’ #खबरों के मुताबिक दुश्मन देशों की खुफिया एजेंसियां भारतीय अधिकारियों के इंटरनेट हैबिट पर नजर रख रही हैं, मसलन ये अधिकारी किस तरह की वेबसाइट पर विजिट करते हैं, सोशल मीडिया पर किन किन से बात करते हैं इत्यादि। चीनी मोबाइल कंपनियों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले अधिकारी खुफिया एजेंसियों के खास रडार पर हैं। विदेशी खुफिया एजेंसियां उन जवानों को लुभाना चाह रही हैं जो पोर्न साइट पर जाते हैं अथवा सोशल मीडिया पर हाई प्रोफाइल महिलाओं से दोस्ती करना चाहते हैं।

हिमालयायूके एक्‍सक्‍लूसिव रिपोर्ट-
खबर है कि पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट आज अज्ञात हैकरों ने थोड़ी देर के लिए हैक कर लिया. हैकरों ने उसके वेब पेज पर भारत के राष्ट्रगान और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं पोस्ट कर दी.

अशोक चक्र के साथ पोस्ट किया स्वतंत्रता दिवस का संदेश

पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (pakistan.gov.pk) पर भारतीय समय के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे ‘‘हैक्ड बाय एनईओ-एच4सीके3आर’’ संदेश दिखाई दे रहा था. हैकरों ने तीन रंगों में अशोक चक्र के साथ भारत के स्वतंत्रता दिवस का संदेश पोस्ट किया था.
पाकिस्तान के उच्चायोग से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
संदेश में लिखा हुआ था, ‘‘15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’’ इसके बाद पोस्ट किए गए संदेश में लिखा हुआ था, ‘‘मन में आजादी, शब्दों में भरोसा…हमारी आत्माओं में गर्व…चलो उन महान लोगों को नमन करें जिन्होंने इसे संभव बनाया.’’ इस संदेश में भारत का राष्ट्रगान ‘‘जन मन गण…’’ भी लिखा हुआ है. इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय और नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

#############
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और कथित तौर पर आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के आरोप में आज (3 अगस्त, 2017) अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट में पक्ष-विपक्ष की जिरह के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने शब्बीर शाह से पूछा, ‘क्या आप भारत माता की जय बोल सकते हैं?’ तब कोर्ट ने ईडी के वकील का विरोध करते हुए कहा कि अदालत को कार्यवाही को टीवी चैनल की बहस ना बनाया जाए। गौरतलब है कि ‘भारत माता की जय’ के सवाल पर कई बुद्धिजीवियों ने प्रवर्तन निदेशालय पर निशाना साधा है। इसपर डीएनए के एक्सक्लूसिव एडिटर मनीष छिब्बर ने भी ईडी के वकील पर निशाना साधा है। छिब्बर ने ट्वीट कर लिखा, ‘दिलचस्प है…ईडी के वकील ने हुर्रियत लीडर शब्बीर शाह से कोर्ट रूम में कहा कि वो भारत माता की जय बोलें। छिब्बर के ट्वीट पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। जीएसटी अनुराग लिखते हैं, ‘अगर वो भारत माता की जय बोल देते तो क्या भाजपा उन्हें किसी पद के लिए नामांकित करती।’ गुरप्रीत लिखते हैं, ‘उभरते भारत की सबसे बड़ी परेशानी राष्ट्रवाद है।तुलसीदास ने सालों पहले ये बात कही थी।’
गुरुवार को कोर्ट रूम में शब्बीर शाह ने जिरह के बीच कहा कि उन्हें बदले की भावना से फंसाया जा रहा है। दूसरी तरफ कोर्ट में ईडी के वकील ने शाह पर आरोप लगाया कि उनके जैसे लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं। और देश के युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। वहीं शाह ने कोर्ट में दाखिल की गई अपनी याचिका में आरोप लगाया कि उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। ईडी ने जान से मारने की धमकी देती है। वो मुझसे जबरन सफेद कागज पर साइन करवाना चाहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ईडी ने शब्बीर शाह को 25 जुलाई (2017) को गिरफ्तार किया था।

######
दुश्मन देशों की खुफिया एजेंसियां भारतीय अधिकारियों के इंटरनेट हैबिट पर नजर रख रही हैं, मसलन ये अधिकारी किस तरह की वेबसाइट पर विजिट करते हैं, सोशल मीडिया पर किन किन से बात करते हैं इत्यादि। चीनी मोबाइल कंपनियों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले अधिकारी खुफिया एजेंसियों के खास रडार पर हैं। विदेशी खुफिया एजेंसियां उन जवानों को लुभाना चाह रही हैं जो पोर्न साइट पर जाते हैं अथवा सोशल मीडिया पर हाई प्रोफाइल महिलाओं से दोस्ती करना चाहते हैं।
देश की सुरक्षा और इंडियन आर्मी के लिए एक चेतावनी भरी खबर है। भारतीय एजेंसियों की खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान और चीन की एजेंसियां भारतीय सेना के ऑफिसरों को अपने जाल में फंसाने के लिए खूबसूरत महिलाओं का इस्तेमाल कर रही है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय एजेंसियों ने इंडियन आर्मी के ऑफिसरों को एक अलर्ट जारी किया है और उन्हें ऐसे किसी भी कोशिश से सावधान रहने को कहा है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया, ‘भारतीय सेना के अधिकारियों को एक खुफिया चेतावनी जारी की गई है और उन्हें अपने साथियों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है क्योंकि दुश्मन फिर से हमारे अधिकारियों को फंसाने की कोशिश कर रहा है।’ सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान और चीन की एजेंसियों ने अपने घटिया प्लान के मुताबिक फर्राटेदार उर्दू और अंग्रेजी बोलने वाली सुंदर और बोल्ड लड़कियों को इस काम के लिए लगाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक बार विदेशी एजेंसियां अपने टारगेट चुन लेने के बाद उर्दू बोलने वाली पाकिस्तानी महिलाओं या फिर अंग्रेजी बोलने वाली चीनी महिलाओं को इन अधिकारियों से व्हाट्सअप या फिर फेसबुक के जरिये संपर्क साधने को कहती हैं। इस दौरान ये किलर ब्यूटी उर्दू शायरी या फिर लच्छेदार हिन्दी बोलकर अपना प्रभाव जमाने की कोशिश करती हैं। फोन पर कुछ दिन सेक्सी और बिंदास गपशप के बाद किसी रेस्तरां, कॉफी शॉप या फिर मॉल में इन अधिकारियों से मिलती हैं। पहली ही मुलाकात में दुश्मन देशों की ये ब्यूटी बम अधिकारियों के करीब आ जाती हैं और उन्हें सेक्सुअल फेवर देने की बात करने लगती हैं। अगर बात आगे बढ़ती है तो बड़ी चालाकी से पूरे दृश्य को रिकॉर्ड कर लिया जाता है। कथित प्यार और दोस्ती का ये सिलसिला कुछ दिनों तक चलता रहता है, इस दौरान ये महिलाएं ऐसा दिखाती हैं जैसे वो किसी बेहद अमीर घर से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनकी जीवन अकेले में कट रहा है और वे अपने सेक्स जीवन से संतुष्ट नहीं हैं। इसके बाद दुश्मन देश की ये हसीनाएं अपने असली रुप में आती हैं तो वीडियो टेप के जरिये अपने टारगेट को ब्लैकमेल करती हैं। इस दौरान वे कईं बार संवेदनशील सूचनाएं और सेना से जुड़ी गुप्त जानकारियां भी इकट्ठा करने में कामयाब हो जाती है।

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.hiamalayauk.org)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *