पीएम मोदी का नवरात्रि से गहरा रिश्ता -गजब संयोग; व्हाइट हाउस होते है नवरात्रि में
नवरात्रि में व्हाइट हाउस में होते है मोदी # नवरात्रि में मोदी सफलता का झण्डा लहरा रहे होते है# वह हर रात को मां दुर्गा से संवाद करते है- मोदी # गुप्त नवरात्र 24 जून से आरंभ# साल में चार नवरात्र #लोग दो नवरात्रों के बारे में जानते हैं # इसको गुप्त नवरात्र कहते हैं #www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) CS JOSHI
पीएम मोदी का नवरात्रि से गहरा रिश्ता है. मोदी नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत रहते हैं. बीते अप्रैल में नवरात्रि के पहले दिन पीएम मोदी ने असम के मशहूर कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने व्रत की शुरुआत की थी. मोदी ने शक्तिपीठ के दर्शन भी किए. इस पूजा के बाद पीएम मोदी ने असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत भी की. सूबे में हुए चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल हुई और सूबे में पहली बार भगवा पार्टी की सरकार बनी. पीएम मोदी नवरात्रि में नौ दिन व्रत रखते हैं और उन्होंने पहली बार इसकी जानकारी 2012 में दी जब वो गुजरात के सीएम थे. उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया था कि वो बीते 35 वर्षों से यह व्रत रखते आ रहे हैं. मोदी के मुताबिक वो आत्मं-शुद्धिकरण के लिए यह व्रत रखते हैं. उनके मुताबिक इस व्रत से उन्हें शक्ति मिलती है और साथ ही वह हर रात को मां दुर्गा से संवाद करने में समर्थ हो पाते हैं. नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद सितंबर 2014 में अपने पहले अमेरिका दौरे पर गए तो 29 सितंबर को बराक ओबामा ने उनके सम्मान में व्हाइट हाउस में डिनर आयोजित किया था. लेकिन पीएम मोदी ने उस दौरान भी केवल नींबू पानी और फल ही खाए थे. नौ दिनों तक उपवास के बाद भी पीएम मोदी की एनर्जी में कोई कमी नहीं थी और यह देखकर ओबामा भी काफी हैरान हुए थे. जब उन्होंने मोदी से इसका राज पूछा था तो उन्हों ने इसका क्रेडिट योग और ध्यान को दिया था. पिछले साल बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी नवरात्र पड़ा था. इस चुनाव में पार्टी का अग्रणी चेहरा रहे पीएम मोदी की नवरात्रि के दौरान कई रैलियां रद्द करनी पड़ी थीं. इन रैलियों को रद्द करने के लिए तमाम वजहें गिनाई जा रही थीं तो विरोधी निशाना भी साध रहे थे लेकिन एक बात यह भी उभर कर आई कि उस वक्त मोदी का नवरात्रि व्रत था, इसलिए उनकी रैलियां रद्द की गई थीं.
24 जून से शुरू हुए गुप्त नवरात्रि में भी मोदी व्हाइट हाउस 26 जून को पहुंच रहे हैं – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सच्चा मित्र बताया और कहा कि वह भारतीय नेता की अमेरिका यात्रा को ले कर उत्सुक हैं. ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, भारत के प्रधानमंत्री का सोमवार को व्हाइट हाउस में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं. सच्चे मित्र के साथ अहम रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी. मोदी अमेरिकी नेता से पहली बार मुलाकात करने आज यहां पहुच गए.ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, व्हाइट हाउस इसे खास यात्रा बनाने में दिलचस्पी ले रहा है. हम वाकई रेड कारपेट बिछाने का इंतजार कर रहे हैं. वास्तव में दोनों नेता डिनर करेंगे, व्हाइट हाउस में डिनर. उन्होंने कहा, इस प्रशासन के तहत किसी विदेशी मेहमान के लिए यह पहला डिनर है. इसलिए हमारा मानना है कि यह बेहद अहम है.
साल में चार नवरात्र होते हैं, जिनमें से दो गुप्त नवरात्र होते हैं. गुप्त नवरात्रि विशेष तौर पर गुप्त सिद्धियां पाने का समय होता है. आमतौर पर लोग दो नवरात्रों के बारे में जानते हैं- चैत्र या वासंतिक नवरात्र और आश्विन या शारदीय नवरात्र. इसके अलावा दो और नवरात्र भी हैं. जिनमें विशेष कामनाओं की सिद्धि की जाती है. कम लोगों को इसका ज्ञान होने के कारण या इसके छिपे हुए होने के कारण इसको गुप्त नवरात्र कहते हैं. साल में दो बार गुप्त नवरात्रि आती हैं- माघ शुक्ल पक्ष में और आषाढ़ शुक्ल पक्ष में इस प्रकार कुल मिलाकर साल में 4 बार नवरात्रि आती है. ये चारों ही नवरात्रि ऋतु परिवर्तन के समय मनाई जाती हैं. महाकाल संबिता और तमाम शाक्त ग्रंथों में इन चारों नवरात्रों का महत्व बताया गया है. इनमें विशेष तरह की इच्छा पूर्ति और सिद्धि प्राप्त करने के लिए पूजा और अनुष्ठान किया जाता है. इस बार आषाढ़ महीने के गुप्त नवरात्र 24 जून से आरंभ हो गये हैं. सामान्य नवरात्रि में आमतौर पर सात्विक और तांत्रिक पूजा की जाती है. लेकिन गुप्त नवरात्रि में आमतौर पर ज्यादा प्रचार प्रसार नहीं किया जाता अपनी साधना को गोपनीय रखा जाता है. गुप्त नवरात्रि में पूजा मनोकामना जितनी ज्यादा गोपनीय होगी, सफलता उतनी ज्यादा मिलेगी.
Presents by; HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar; Mail; himalayauk@gmail.com; Mob. 9412932030
World Famous Astrologer: Sh. Maduli ji Maharaj Pandit Ji; 9837549698