एनडीए में शामिल अहम सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल की नाराजगी
#www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Print Media) Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## CS JOSHI= EDITOR
क्या शिअद सरकार से समर्थन लेने पर विचार कर रही है।
नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर बीजेपी पर विपक्षी दल तो हमलावर हैं ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल दल भी इस क़ानून को लेकर नाराज़गी जता रहे हैं। एनडीए में शामिल एक अहम सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल (शिअद) (बादल) ने भी कहा है कि इस क़ानून में मुसलिमों को भी भारत की नागरिकता देने का प्रावधान होना चाहिए। शिअद ने कहा है कि वह नैशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस (एनआरसी) के पूरी तरह ख़िलाफ़ है क्योंकि यह अल्पसंख्यकों के मन में भय पैदा करता है। कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने भी कहा था कि वह बिहार में एनआरसी को लागू नहीं करेंगे। बीजेपी की सबसे अहम सहयोगी रही शिवसेना एनडीए छोड़ चुकी है। झारखंड में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने तो साथ छोड़ा ही, बीजेपी चुनाव भी हार गई। झारखंड में ही जेडीयू और लोकजनशक्ति पार्टी ने उसके ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा है।
शिअद के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नरेश गुजराल ने कहा, ‘हमने नागरिकता क़ानून के पक्ष में वोट किया है लेकिन पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा है कि इसमें मुसलिम समुदाय को भी शामिल किया जाना चाहिए।’ गुजराल ने कहा कि हमारे लिए यह थोड़ी असमंजस वाली स्थिति थी क्योंकि अफग़ानिस्तान और पाकिस्तान में प्रताड़ना का शिकार हुए सिख समुदाय के 60,000 से 70,000 लोग नागरिकता के बिना पिछले 10-12 सालों से भारत में रह रहे हैं। गुजराल ने कहा है कि भले ही शिअद सिखों का प्रतिनिधित्व करता हो लेकिन हम सहिष्णुता में विश्वास रखते हैं।
गुजराल ने कहा कि एनडीए में शामिल कई दल नाख़ुश हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह एनडीए में शामिल सहयोगी राजनीतिक दलों के साथ व्यवहार किया जा रहा है, उससे सहयोगी दल ख़ुश नहीं हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एनडीए में बातचीत और चर्चा का होना बंद हो गया है और यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब सलाह-मशविरा भी नहीं होता और नाख़ुश होने की यही वजह है। क्या शिअद सरकार से समर्थन लेने पर विचार कर रही है। यह पूछने पर गुजराल ने कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि सरकार किस तरह के क़दम उठाती है। गुजराल ने कहा, ‘जैसा मैंने कहा है, मैंने अन्य सहयोगियों से बात की है और वास्तव में कोई भी ख़ुश नहीं है। इस बात से नाराज़गी है कि समय-समय पर बैठकें नहीं होती और मैं सोचता हूँ कि कुछ संशोधन किये जाने की ज़रूरत है।’ कुछ दिन पहले ही सुखबीर बादल ने भी कहा था कि बीजेपी को अपने सहयोगियों की बातों को सुनने की ज़रूरत है, जैसे अटल बिहारी वाजयेपी एनडीए के प्रमुख होते हुए सुना करते थे।
दुनियाभर में सिखों की आवाज बुलंद करने के लिए दिसंबर 1920 को शिरोमणि अकाली दल की स्थापना की गई। सरदार सरमुख सिंह चुब्बल एकीकृत अकाली दल के पहले अध्यक्ष थे। इनके बाद मास्टर तारासिंह (1883-1967) के नेतृत्व में अकाली दल ने सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त की। वर्तमान में शिरोमणि अकाली दल (बादल) क्षेत्रीय दल के रूप में चुनाव आयोग में पंजीकृत है। इसके प्रमुख प्रकाश सिंह बादल के पुत्र सुखबीर सिंह बादल हैं। इसका चुनाव चिह्न तराजू है।