पश्चिम बंगाल में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? ओपिनियन पोल के सर्वे
ताज़ा सर्वे सी वोटर टाइम्स नाउ का है। साभार
सी-वोटर ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के लोगों का मूड भाँपने के लिए उनसे कुछ सवाल पूछे जैसे वर्तमान राज्य सरकार का काम कैसा चल रहा है, आपके लिए चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है, आप किस व्यक्ति का राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं आदि-आदि। लेकिन उसने वह सवाल नहीं पूछा जिसका जवाब जानने के लिए हर व्यक्ति बेताब है – कि आप अगले चुनाव में किसको वोट देंगे।
46% ने सरकार के काम को अच्छा बताया जबकि 32% ने काम को ख़राब बताया क़रीब 50% ने ममता बनर्जी के काम को अच्छा बताया
54% लोगों ने ममता बनर्जी को अपनी पहली पसंद बताया। बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष को 23% लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया
जबकि जनसत्ता जैसे अख़बार यह ख़बर चला रहे हैं कि बंगाल में 41% लोग बीजेपी को चाहते हैं । उसी के आधार पर सोशल मीडिया पर यह प्रचार किया जा रहा है कि सी-वोटर के पोल में बीजेपी 170 सीटें जीतती दिख रही है।
पश्चिम बंगाल के 8,666 लोगों द्वारा दिए गए इन जवाबों को अगर व्यापक जन-समुदाय का मत माना जाए तो यह कहा जा सकता है कि बंगाल की आधी जनता राज्य सरकार और उसके मुख्यमंत्री के काम से संतुष्ट है। अगर किसी राज्य की आधी जनता किसी सरकार और उसकी मुखिया से संतुष्ट है तो स्पष्ट है कि वह चुनावों में उसी पार्टी के पक्ष में वोट देगी। अगर ऐसा हुआ तो नतीजा क्या होगा? तृणमूल के पक्ष में 200 से भी ज़्यादा सीटें।
इसी सी-वोटर ने पिछले महीने एबीपी न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया था और उसमें 43.5% लोगों ने टीएमसी के प्रति रुझान दिखाया था। उसके आधार पर सी-वोटर ने टीएमसी को 160 सीटें दी थीं जो कि बहुमत से कहीं ज़्यादा है। इस पोल में भी 46% से ज़्यादा लोगों ने सरकार के कामकाज को अच्छा बताया है और 54% लोग ममता को दुबारा मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। इस आधार पर कहा जा सकता है कि टीएमसी की बढ़त बनी हुई है।
Presents by; www.himalayauk.org (Leading Newsportal) Mob. 9412932030 CHANDRA SHEKHAR JOSHI