ईद के दिन कश्मीर में निर्दोष लोगों का खून न बहे ; प्रो.भीमसिंह
पैंथर्स सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री मोदी के कारनामों को मजाक कहा गृहमंत्री से जम्मू-कश्मीर में तुरंत हस्तक्षेप की अपील
NPP Supremo mocks at PM Modi’s wonders
Urges Home Minister for urgent intervention
नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो.भीमसिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है और जोर देकर कहा कि कश्मीरी नाराज नेताओं को जेल भेजने से स्थिति नहीं सुधर सकती। उन्होंने कश्मीर में चार महीने से जनसुरक्षा कानून के अंर्तगत जो भी राजनीतिक कार्यकर्ता गिरफ्तार किये हैं, उन्हें रिहा करने की अपील की है, ताकि सभी पक्षों को आत्मविश्वास में लिया जा सके ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि 26 जून, 2017 को होने वाली ईद के दिन या इससे पहले कश्मीर में निर्दोष लोगों का खून न बहे और वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ ईद के पवित्र त्यौहार पर शामिल हो सकें।
प्रो.भीमसिंह ने ईद की पूर्वसंध्या पर कश्मीर घाटी के नाराज नेताओं की हिरासत/गिरफ्तारी को बेहद आपत्तिजनक बताया। उन्होंने गृहमंत्री श्री राजनाथसिंह से हस्तक्षेप करने और राज्यपाल को जम्मू-कश्मीर के प्रशासन को तत्काल अपने हाथों में लेकर आत्मविश्वास और राज्य के लोगों को विशेष रूप से मुस्लिम बंधुओं को बहाल करने की मांग की। यही एक रास्ता है कश्मीर के नाराज लोगों को विश्वास में लेने का। प्रो.भीमसिंह ने गृहमंत्री, श्री राजनाथ सिंह से जम्मू-कश्मीर में शीघ्र राज्यपाल लागू करने की मांग की।
पुलिस अधिकारी की क्रूर हत्या, जम्मू-कश्मीर में सरकार नाम की कोई भी चीज नहीं, राज्यपाल शासन ही एकमात्र उपाय
नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो.भीमसिंह ने श्रीनगर के जामिया मस्जिद, नौहाटा में आज एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के युवा अधिकारी मोहम्मद अयूब पंडित की हुई नृशंस हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया है, जबकि इस इलाके में ऐसी कोई स्थिति नहीं थी।
प्रो. भीमसिंह ने भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से आग्रह किया कि भारत के संविधान के जनादेश के अनुसार वे शीघ्र हस्तक्षेप करके जम्मू-कश्मीर संविधान की धारा-92 के अन्तर्गत जम्मू-कश्मीर राज्यपाल शासन करें। यही एक रास्ता है देश की एकता, अखंडता और सार्वभौमिकता को बचाने का।
पैंथर्स सुप्रीमो ने कहा कि सीमापार से कुछ अवांछनीय और अनचाहे तत्व भारत को कमजोर करने की खतरनाक योजना के साथ कश्मीर में अराजकता फैलाने के लिए एक सुनियोजित योजना बनाए हुए हैं। इसकी जांच की जानी चाहिए। पैंथर्स सुप्रीमो ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार को तुरंत बर्खास्त करना एकमात्र उपाय है, जिसका स्थिति पर कोई नियंत्रण नहीं है, जो आज स्पष्ट हो गया है कि सशस्त्र पुलिसकर्मियों और नागरिक समाज की उपस्थिति में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया।
प्रो. भीमसिंह ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भी इस देश, राष्ट्र और भारत की एकता के बारे में सोचने और इस समय राष्ट्र की आवश्यकता के अनुसार हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। जम्मू-कश्मीर में तुरंत राज्यपाल शासन ही एकमात्र समाधान है।
प्रो. भीमसिंह ने कश्मीर घाटी में लोगों को विशेष रूप से युवाओं को हिंसा से बचने और ईद के बारे में सोचने के लिए एक मजबूत अपील की, जो दो दिन बाद ही आ रही है। उन्होंने कश्मीर के युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने दोस्तों और पड़ोसी लोगों को बधाई देने के लिए अपने हाथों में फूलों से करें। ईद की पूर्व संध्या पर बंदूकें इस्तेमाल नहीं की जाती हैं। उन्होंने कश्मीर में साथी भाइयों को याद दिलाया।
प्रो. भीमसिंह ने मोहम्मद अयूब पंडित के परिवार के सदस्यों को हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
NPP Supremo mocks at PM Modi’s wonders
Urges Home Minister for urgent intervention
Prof.Bhim Singh, Chief Patron of National Panthers Party urged the Union Home, Shri Rajnath Singh who is taking care of law and order situation in J&K in particular to take the Kashmiri leaders from all sides into confidence to ensure that no more blood of the innocent people shall flow in Kashmir before or on the ‘Eid’ day that falls on 26th June, 2017.
Prof.Bhim Singh described detentions/arrests of the angry leaders of Kashmir Valley on the eve of the Eid as highly objectionable that does not go with the morality in politics. He urged the Home Minister to intervene and direct the Governor to take over the administration of J&K immediately in order to restore confidence and the people of the state particularly the Muslim fraternity which is feeling harassed today particularly in the Valley of Kashmir. Prof.Bhim Singh called on the Home Minister, Shri Rajnath Singh to impose Governor Rule in J&K and direct the State police to release all those citizens of India detained in police stations or jails in J&K in connection with the ongoing unrest in the Valley for the past six months.
Prof.Bhim Singh said that the residents of Kashmir Valley or as peace-loving citizens as the people in the rest of the state. There is no governance and Kashmir has gone free for all which is dangerous and amounts to a challenge to national integration. The only way free all detenues, withdraw political cases and allow them to celebrate ‘Eid’ with the members of their families.
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Derhadun & Haridwar; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in
CS JOSHI- EDITOR -IN-CHIEF
Available in; Face Book, Twitter, Whatsup Braoad Casting Groups (Lic by TRAI) & All Social Media.