राजनीतिक दलों का ऑनलाइन प्रचार
नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बॉलीवुड के कुछ बड़े और नामचीन चेहरों का नाम एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है. इस स्टिंग में वे पैसे लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार करने को तैयार हो गए थे. यह स्टिंग ऑपरेशन खोजी पत्रकारिता करने वाली वेबसाइट कोबरापोस्ट ने की है. पैसे के लिए सोशल मीडिया पर किसी भी पार्टी का प्रचार करने के लिए तैयार इन सितारों में प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, मीका सिंह, बाबा सहगल, अभिनेता जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, विवेक ओबेरॉय, सोनू सूद, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, राखी सावंत, अमन वर्मा, सनी लियोन, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, राजपाल यादव जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा इसमें पुनीत इस्सर, सुरेंद्र पाल, पंकज धीर और उनके पुत्र निकितिन धीर, टिस्का चोपड़ा, दीपशिखा नागपाल, अखिलेन्द्र मिश्रा, रोहित रॉय, राहुल भट, सलीम ज़ैदी, हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान, एवलीन शर्मा, मिनिषा लाम्बा, कोइना मित्रा, पूनम पांडेय, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक, विजय ईश्वरलाल पवार यानि वीआईपी, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डांसर-एक्टर संभावना सेठ भी हैं. कोबरापोस्ट के रिपोर्टरों ने एक छद्म पीआर एजेंसी के प्रतिनिधि बनकर इन सितारों से मुलाक़ात की थी. उन्हें बताया गया कि आपको अपने फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट के जरिये एक राजनीतिक पार्टी को प्रोमोट करना है ताकि आने वाले 2019 के चुनावों से पहले पार्टी के लिए माकूल माहौल तैयार हो सके. उनसे कहा गया, ‘हम आपको हर महीने अलग-अलग मुद्दों पर कंटैंट देंगे, जिसे आप अपने शब्दों और शैली में लिखकर अपने फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करेंगे. आपके और हमारे बीच आठ-नौ महीने का एक दिखावटी करार होगा. यही नहीं जब पार्टी किसी मुद्दे पर घिर जाए तो आपको ऐसे मौकों पर पार्टी का बचाव भी करना होगा.’ इन मशहूर सितारों ने सभी शर्तें मानते हुए मनमाफ़िक पैसा मिलने पर किसी भी पार्टी के लिए सोशल मीडिया पर छद्म-प्रचार करने को तैयार थे. उनसे जिन पार्टियों के लिए संपर्क किया गया था उनमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी शामिल थी. एक मैसेज के लिए सितारों ने दो लाख से लेकर दो करोड़ रुपये तक की मांग की. वहीं, एक-दो कलाकारों को छोड़ सभी सितारों को अपनी फीस का एक बड़ा हिस्सा कैश यानी कालाधन के रूप में लेने से कोई आपत्ति नहीं थी. जबकि इनमें से कुछ कलाकारों ने नोटबन्दी की जमकर तारीफ की थी. कुछ कलाकरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाने से भी कोई ऐतराज नहीं था. स्टिंग के दौरान अभिनेत्री महिमा चौधरी कहती हैं, ‘भाजपा? भाजपा तो कुछ भी दे सकती है? वे तो एक करोड़ भी दे सकते हैं.’
विषयः चुनाव की दृश्टि से वेब मीडिया एसोसिएशन सहयोगी साबित हो सकती है
महोदय,
लोकसभा चुनाव-2019 की रणभूमि बनने जा रही सोशल मीडिया मेें प्रमुख भूमिका में कार्य कर सकती है।
राश्ट्रीय स्तर पर गठित “वेब मीडिया एसोसिएषन“ जिसका मुख्यालय एमडीएल-31, सेक्टर एल, अलीगंज, लखनऊ-226021 उत्तर प्रदेष है तथा जिसका राश्ट्रीय अध्यक्ष कार्यालयः नंदा देवी एनक्लेव, बंजारावाला, देहरादून, उत्तराखण्ड है जिसका रजि0 नं0 878-2013-2014 है। यह देष की पहली पंजीकृत वेब यूनियन है। उत्तराखण्ड में अघिकाष न्यूज वेबसाइट करीबन 40 से अधिक हमारी यूनियन की सदस्य हैं।
“बेब मीडिया एसोसिएषन“ का मुख्य उद्देष्य सरकार द्वारा तमाम योजनाओं और सरकारी सेवाओं की जानकारी दूर-दराज गांव कस्बे में इलेक्ट्रोनिक रूप से उपलब्ध हो। इसका उद्देष्य समाज को डिजिटल रूप से सषक्त और अर्थव्यवस्था को उन्नत बनाने में सरकार को सहयोग करना है। वेब मीडिया एसोसिएषन में न्यूज वेबसाइटो के पत्रकार, व्हटसअप गु्रप, फेसबुक, टविटर, ब्लाग, इन्ट्राग्राम, सोषल मीडिया आदि में समाचार भेजने वाले सक्रिय पत्रकार इसके सदस्य हैं।
लोकहितकारी जननीतियो को वेब मीडिया द्वारा ही आम जन तक पहुंचाया जा सकता है। वेब मीडिया द्वारा ही नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले साढ़े वर्षों का आंकड़ा सफलतापूर्वक जायेगा तथा आयुष्मान, भारत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन योजना, उजाला योजना, मुद्रा योजना, नमामि गंगे योजना, स्वच्छ भारत योजना, जनसुरक्षा योजना ग्रासरूट तक पहुंचे, और आमजन लाभान्वित हो, भारतीय जनता पार्टी के इस कार्य में ”वेब मीडिया एसोसिएषन“ पूर्ण सहयोग करना चाहती है।
इस तरह विकास का आंकड़ा सफलतापूर्वक देष के हर नागरिक तक पहुंचे, वेब मीडिया एसोसिएषन इस कार्य में सहयोग करना चाहती हैं। चुनाव की दृश्टि से ”वेब मीडिया एसोसिएषन“ सहयोगी साबित हो सकती है। चुनाव की भागदौड के दौरान ”वेब मीडिया एसोसिएषन“ सोषल मीडिया में प्रभावी भूमिका निभा सकती है। हमारी सदस्य वेबसाइटो की पहुंच आम जन मानस तक है जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी उठा सकती है। वेब डिजिटल मीडिया के माध्यम से एक तय समय सीमा में वृहत्तर सूचनाओं को प्रेशित किया जा सकता है। पंचायत स्तर तक हम द्रुतगामी व आसानी से सकारात्मक सूचना प्रेशण कर सकते हैं।
वेब और डिजिटल न्यूज पोर्टल्स पर हम कुषलता से और व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर सकते हैं। चुनाव के दौरान जब प्रतिद्वंद्वी अनावष्यक और अनर्गल खबरो का प्रवाह करता है, ऐसे समय में सकारात्मक खबर और आलेख बनाकर उसका प्रसारण हमारे द्वारा किया जा सकता है। सोषल मीडिया में हम बहुत अच्छे ढंग से प्रचार प्रसार कर सकते हैं। हमारे पास 10 हजार से ज्यादा व्हटसअप गु्रप्स है, फेसबुक पेज की संख्या भी अच्छी खासी है और बडी मात्रा में फेसबुक गु्रप्स हैं। इन सब पर हम आलेखो को षेयर करवा कर अधिक से अधिक संख्या तक पहुंचाना सुनिष्चित कर सकते हैं।
इस संबंध में आपसे आर्थिक सहयोग के एक पैकेज की अपेक्षा ळें
विषयः सरकार की लोकहितकारी जननीतियां “वेब मीडिया एसोसिएषन“ के द्वारा घर-घर तक
राश्ट्रीय स्तर पर गठित वेब मीडिया एसोसिएषन जिसका मुख्यालय एमडीएल-31, सेक्टर एल, अलीगंज, लखनऊ-226021 उत्तर प्रदेष है तथा जिसका राश्ट्रीय अध्यक्ष कार्यालयः नंदा देवी एनक्लेव, बंजारावाला, देहरादून, उत्तराखण्ड है जिसका रजि0 नं0 878-2013-2014 है। यह देष की पहली पंजीकृत वेब यूनियन है।
बेब मीडिया एसोसिएषन का मुख्य उद्देष्य सरकार द्वारा तमाम योजनाओं और सरकारी सेवाओं की जानकारी दूर-दराज गांव कस्बे में इलेक्ट्रोनिक रूप से उपलब्ध हो। इसका उद्देष्य समाज को डिजिटल रूप से सषक्त और अर्थव्यवस्था को उन्नत बनाने में सरकार को सहयोग करना है। वेब मीडिया एसोसिएषन में न्यूज वेबसाइटो के पत्रकार, व्हटसअप गु्रप, फेसबुक, टविटर, ब्लाग, सोषल मीडिया आदि में समाचार भेजने वाले सक्रिय पत्रकार इसके सदस्य बने हैं।
सरकार की लोकहितकारी जननीतियो को वेब मीडिया द्वारा ही आम जन तक पहुंचाया जा सकता है। वेब मीडिया द्वारा ही नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले साढ़े वर्षों का आंकड़ा सफलतापूर्वक जायेगा तथा आयुष्मान, भारत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन योजना, उजाला योजना, मुद्रा योजना, नमामि गंगे योजना, स्वच्छ भारत योजना, जनसुरक्षा योजना ग्रासरूट तक पहुंचे, और आमजन लाभान्वित हो, वेब मीडिया द्वारा आम जनता इस तथ्य से भी अवगत होगी कि 1.16 लाख ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाया गया है, 40 हजार पंचायतो को वाई-फाई सुविधा से जोड़ गया है, गरीबों के लिए बैंकिंग सुविधाओं को ठीक किया गया है।। जनधन खाते में 88 हजार करोड़ जमा रुपये इस मिशन की सफलता को बयां कर रही है। आज जरूरत है कि इन सब तथ्यो से जनता अवगत हो।
आज गरीबों और सरकार के बीच बिचैलियों की भूमिका जनधन ने खत्म कर दिया है। कालेधन के खिलाफ एस0आई0टी0का गठन किया है, टैक्स देने वालों की संख्या आज 6.8 करोड़ हो गयी है। व्यापार के लिए बहुत कम समय में एक नई प्रणाली जीएसटी को अपनाया गया, इसके अलावा देश अब मोबाइल फोन बनाने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। यह मेक इन इंडिया योजना का परिणाम है। देश में रक्षा उपकरणों को बनाने के लिए उद्यम स्थापित हुुए, सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाये गये, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से लेकर 103वां संविधान संशोधन करके आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लिए कोटा देने का फैसला किया गया। नागरिकता संशोधन विधेयक के जरिए प्रताड़ना के कारण दूसरे देशों से भारत आए लोगों को देश की नागरिकता देने का फैसला किया गया है। मुस्लिम बेटियों को डर एवं भय मुक्त कराने के लिए तीन तलाक बिल को संसद से पारित करवाने का लगातार प्रयास किया गया है। गरीबी के अभिशाप के कारण सामान्य वर्ग के जो लोग शिक्षा पाने से वंचित रह जाते थे उनके लिए जनरल कोटा लागू किया गया है।
इस तरह नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले साढ़े वर्षों का आंकड़ा सफलतापूर्वक देष के हर नागरिक तक पहुंचे, वेब मीडिया एसोसिएषन का राश्ट्रीय स्तर पर विस्तार हुआ है। इस कार्य में हम सहयोग करना चाहते हैं।
वही आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि विज्ञापन और दृश्य्ा प्रचार निदेशालय्ा (विदृपनि) भारत सरकार के विभिन्न मंत्र्ाालय्ाों और विभागों के लिए बहु-माध्य्ाम विज्ञापन तथा प्रचार का कायर््ाभार उठाने वाली एकमात्र्ा नोडल एजेंसी है। कुछ स्वाय्ात्त संस्थाएं भी अपने विज्ञापन विदृपनि के माध्य्ाम से देती हैं। सर्विस एजेंसी के रूप में, य्ाह केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्र्ाालय्ाों की ओर से जमीनी स्तर पर सम्प्रेषण करने का प्रय्ाास करता है। आज न्यूज वेबसाइटो की ओर भी ध्यान देने की आवष्यकता आ गयी है।
आपके संज्ञान में लाना चाहते है कि ”विज्ञापन एवं दृष्य प्रचार निदेषालय“ द्वारा न्यूज वेबसाइटो को विज्ञापन हेतु इम्पैनलमेंट की षर्ते अत्यधिक कठोर एवं व्यावहारिक नही है जिससे देष की अधिकांष न्यूज वेबसाइट इसमें इम्पैनलमेंट नही पा रही है। जनकल्याण राज्य में सरकार की नीतियां अधिकतम कल्याण की होती रही है। अतः आपसे निवेदन करते हैं कि ”विज्ञापन एवं दृष्य प्रचार निदेषालय“ डीएवीपी की वेबसाइटो को विज्ञापन हेतु इम्पैनल करने की नीति लघु एवं मध्यम वेबसाइटो के हित में होनी चाहिए, जो वर्तमान में नही है।
माननीय प्रधानमंत्री जी की सोच हमेशा लघु एवं मध्यम लोगो के हित में रही है। गांव-गांव, गली-मौहल्ले में प्रचार-प्रसार के लिए छोटी एवं मध्यम न्यूज वेबसाइट एक सशक्त माध्यम हैं।
देष की प्रथम पंजीकृत वेब मीडिया एसोसिएषन आपसे यह निवेदन करना चाहती हैं कि डीएवीपी की न्यूज वेबसाइटो को इम्पैनल करने की नीति में माननीय प्रधानमंत्रंी जी की सोच एवं सिद्वांतों को अपनाया जाने की जरूरत है, जिससे एक कल्याणकारी सरकार का संदेष जाए। देश की एक कल्याणकारी सरकार को मध्यम न्यूज वेबसाइटो को संरक्षण, सर्वद्वन एवं प्रोत्साहन देने की आज जरूरत है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ”विज्ञापन एवं दृष्य प्रचार निदेषालय“ की मध्यम एवं छोटी न्यूज वेबसाइटो को इम्पैनलमेंट करने की नीति के दायरे में लाना जाना चाहिए।
वेब डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट फोरम के लिए पहले कुछ बुनियादी ढांचा गठित करने हेतु पृश्ठभूमि की तैयारी की जा रही है। भारत जहां एक ओर डिजिटल प्रौद्योगिकी को गले लगाने को तत्पर है, वह ब्राडबैंड विस्तार, इलेक्ट्रोनिक विनिर्माण और ई-गवर्नेस से होने वाले लाभ की फसल काटने की तैयारी कर रहा है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का क्रियान्वयन देष के समक्ष खडी चुनौतियों से निपटने, अवसरों का लाभ उठाने, नागरिकों को बेहतर ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने और जीवन स्तर में सुधार में सहायक सिद्व होगा। इसी को लक्ष्य कर वेब मीडिया एसोसिएषन का राश्ट्रीय स्तर गठन करने का निर्णय लिया गया।
वेब मीडिया के बदलते स्वरूप को देखते हुए 2007 में उत्तराखण्ड में हिमालयायूके न्यूज वेबसाइट ने प्रमुखता से कार्य करना षुरू किया जिससे उत्तराखण्ड राज्य में वेबसाइट/न्यूजपोर्टल्स सोषल मीडिया नियमावली 2015 का गठन हुआ। वही वेब मीडिया के महत्व को देखते हुए वर्श 2013 में देष की प्रथम वेब मीडिया एसोएिषन का गठन तथा पंजीकरण लखनऊ मे किया गया। षनै-षनै भारत के हर राज्य में वेब मीडिया एसोसिएषन का गठन कर दिया गया है। इस तरह वेब मीडिया एसोएिषन देष की पहली पंजीकृत संस्था बनी, मीडिया एसोसिएषन का मुख्य उद्देष्य सरकार द्वारा तमाम योजनाओं और सरकारी सेवाओं की जानकारी दूर-दराज गांव कस्बे में इलेक्ट्रोनिक रूप से उपलब्ध हो। इसका उद्देष्य समाज को डिजिटल रूप से सषक्त और अर्थव्यवस्था को उन्नत बनाने में सरकार को सहयोग करना है।
बेब मीडिया एसोसिएषन का मुख्य उद्देष्य सरकार द्वारा तमाम योजनाओं और सरकारी सेवाओं की जानकारी दूर-दराज गांव कस्बे में इलेक्ट्रोनिक रूप से उपलब्ध हो। इसका उद्देष्य समाज को डिजिटल रूप से सषक्त और अर्थव्यवस्था को उन्नत बनाने में सरकार को सहयोग करना है।
वेब डिजिटल मीडिया के माध्यम से सेवाओं की इलेक्ट्रोनिक डिलीवरी की जा सकेगी। ई-एजूकेषन के तहत, डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम द्वारा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आॅन लाईन मेडिकल सलाह- ई-हेल्थकेयर आदि, न्याय के क्षेत्र में ई कोर्ट, ई पुलिस, ई जेल, ई-प्रोसिक्यूषन की सुविधा की जानकारी आम लोगों तक पहुंचायी जा सकेगी।
डिजिटल मीडिया के माध्यम से सूचना और दस्तावेजों तक आॅन लाईन पहुंच कायम की जा सकेगी। इसके लिए ओपेन डाटा प्लेटफार्म मुहैया कराया जायेगा, जिसके माध्यम से नागरिक सूचना तक आसानी से पहुंच सकेगे। नागरिकों तक सूचनाएं मुहेया कराने के लिए सरकार सोषल मीडिया और वेब आधारित मंचों पर सक्रिय होती है। साथ ही नागरिकों और सरकार के बीच दो तरफा संवाद की व्यवस्था कायम की जायेगी।
देष भर में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रसार से रोजगार के अधिकांष प्रारूपों में इसका इस्तेमाल बढ रहा है। इसके माध्यम से आईटी सेवाओं से जुडे लोगों को प्रोत्साहन मिल सकेगा। वेब डिजिटल मीडिया के माध्यम से एक तय समय सीमा में वृहत्तर सूचनाओं को प्रेशित किया जा सकता है। पंचायतों तक को सार्वजनिक सेवाएं द्रुतगामी व आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
डिजिटल मीडिया से सरकारी सेवाएं नागरिकों को तत्काल उपलब्ध हो सकेगी, इससे सरकारी लक्ष्य की प्राप्ति होगी। सरकारी व प्रषासनिक सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के साथ सार्वजनिक जवाबदेही को भी सुनिष्चित किया जा सकेगा।
डिजिटल मीडिया के माध्यम से इंटरनेट और मोबाइल बैकिंग का विस्तार किया जा सकेगा। सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न विभागों के बीच आपसी सहयोग को और बढाया जा सकेगा।
वेब डिजिटल मीडिया के माध्यम से भविश्य में सभी सरकारी विभागों तक आम आदमी की पहुच बढायी जा सकेगी। नागरिकों तक सेवाएं मुहैया कराने के लिए यहां अनेक तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकेगा।
डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में अग्रणी वेब मीडिया एसोसिएषन की सेवाओ का लाभ लेने ले सकते है। उत्तराखण्ड में वेब मीडिया एसोसिएषन की सदस्य न्यूज वेबसाइट, देष भर की सदस्य न्यूजवेबसाइट की संख्या अलग से हैं। करीबन हर राज्य में हमारी सदस्य न्यूज वेबसाइट सोषल मीडिया में सक्रिय हैः
सादर
चन्द्रशेखर जोशी राश्ट्रीय अध्यक्ष
वेब मीडिया एसोसिएषन
कार्यालय- नंदा देवी एनक्लेव,
पो0 बंजारावाला, देहरादून, उत्तराखण्ड
मो0 9412932030
वहीं अभिनेता सोनू सूद हर महीने 15 मैसेज के लिए 1.5 करोड़ की फीस पर तैयार नहीं थे. सूद एक दिन में पांच से सात मैसेज करने को तैयार थे लेकिन प्रति मैसेज वे 2.5 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे. न्यूज चैनलों और ट्विटर के माध्यम से लोगों को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने वाले प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य कहते हैं कि नैचुरल लगने के लिए वे ट्रैफिक में गाड़ी के अंदर बैठ के बोल देंगे, चाय या कॉफी शॉप पर बैठ कर बोले देंगे. वहीं कोरियोग्राफर गणेश आचार्य कहते हैं कि वे अपनी डांस के माध्यम से डालेंगे इससे बात लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचती है.
अभिनेता जैकी श्रॉफ कहते हैं कि अच्छी बातें फैलाने के लिए पैसा मिले तो ऊपर वाले से और क्या चाहिए. मॉडल एवं बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन कहती हैं कि अगर उनके पति डैनियल को मोदी जी भारतीय नागरिकता दे दें तो वह जरूरत इसका समर्थन करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय यह सौदा करने के लिए बहुत जल्दीबाजी में रहते हैं. वे कहते हैं कि जल्दी से सौदा कर लीजिए ताकि हम जल्दी शुरू कर सकते हैं. मॉडल एवं बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल एडवांस पेमेंट चाहती थीं. वहीं अभिनेत्री राखी सावंत कहती हैं कि आप मुझे जैसा देंगे मैं वैसा बवाल करवा दूंगी. वह कहती हैं, ‘डरती मैं किसी के बाप से भी नहीं. जब मोदी है तो डरना क्यों है.’ मगर इन सबके बीच विद्या बालन, अरशद वारसी, रज़ा मुराद और सौम्या टंडन जैसे सितारों ने यह काम करने से इनकार कर दिया.