सर्वोच्च न्यायालय के साथ जम्मू-कश्मीर के उच्च न्यायालय को एकीकृत किया जाय

भीमसिंह ने न्याय और मानवाधिकारों के लिए आवाज उठाई

पैंथर्स सुप्रीमो ने गृहमंत्री से जम्मू-कश्मीर के भारतीय नागरिकों को मानवाधिकार देने का आग्रह, कहा 70 वर्षों का शोषण बंद हो

अनुच्छेद  35ए और 370 जो भारत के संविधान को जम्मू-कश्मीर की सीमाओं के अंदर जाने से रोके हुए हैं

क्यों जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय को भारत के संविधान के दायरे के तहत नहीं लाया गया है?

जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो. भीमसिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह को तथ्यों को स्वीकार करने को याद दिलाया कि भारतीय संविधान ने मूलभूत अधिकार नहीं प्रदान किये हैं, जो 1954 से सभी भारतीय नागरिकों (जम्मू-कश्मीर को छोड़कर) के लिए उपलब्ध हैं। 14 मई, 1954 से अनुच्छेद 35 के साथ ‘ए‘ की तलवार जोड़कर जम्मू-कश्मीर के लोग जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री सहित कांग्रेस के विधायक भीम सिंह (हस्ताक्षरकर्ता) तक मानवाधिकारों से वंचित रहे हैं। प्रो. भीमसिंह ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह बहुत परिपक्व हैं और एक सज्जन की भाषा को जानते हैं, जिनसे उम्मीद है कि उनकी एक मुलाकात या एक महीने में या एक साल में 50 दौरे से कोई भी लाभ नहीं होगा। अनुच्छेद 35(ए) की तलवार जम्मू-कश्मीर में रहने वाले भारतीय नागरिकों पर लटकती आ रही है, न मानवाधिकार और न न्याय, केवल जेलें और आपात। 1954 से ही जम्मू-कश्मीर के पीडि़त लोगों को मजबूर नेतृत्व द्वारा इस्तेमाल किया गया था, जब शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को एक दशक तक सलाखों के पीछे रखा गया था।
प्रो. भीमसिंह ने कहा कि 1954 के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के सभी शासकों ने अनुच्छेद 35 ‘ए‘ की रक्षा की है, जिन्हें जबरन जम्मू-कश्मीर के लोगों को दबाने के लिए अवैध हथियार (35ए) दिया गया है। प्रो. भीमसिंह ने कहा कि उनकी अपनी याचिकाओं में, उनमें से कम से कम एक दर्जन, दिल्ली द्वारा संरक्षित जम्मू-कश्मीर के शासकों को उनके कट्टरपंथी शासन और जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ दमन और उत्पीड़न के कृत्यों का खुलासा किया गया है। अनुच्छेद 35 ‘ए‘ जम्मू-कश्मीर के शासकों को उत्पीड़न और दमन के अपने शासन को जारी रखने के लिए तलवार का काम करता है, इस लेखक (भीमसिंह) ने खुद लगभग साढ़े आठ सालों तक जेलों में गिरफ्तारी और यातनाओं का सामना किया है, क्योंकि भीमसिंह और उनके साथियों ने न्याय और मानवाधिकारों के लिए आवाज उठाई थीं।
प्रो. भीमसिंह ने राजनाथ जी को याद दिलाया कि नेहरु, गांधी, मनमोहन सिंह जी और अन्य सभी भारतीय प्रधानमंत्रियों और नेताओं ने उनके द्वारा दिये गए बयानों को 100 बार समझने का प्रयास किया है। पैंथर्स सुप्रीमो ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को सभी मौलिक अधिकार देने होंगे, जैसे कि भारत के प्रत्येक नागरिक को प्राप्त हैं। उन्होंने राजनाथसिंह से अनुरोध किया कि उनकी सरकार पुराने राग अलापने के बजाय ऐसा कदम उठाएं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को जिनमें लद्दाख, कश्मीर और जम्मू प्रांत के लोग भी शामिल हैं, उन्हें मानवाधिकार भी प्राप्त हों और अन्याय का दौर खत्म हो। पैंथर्स सुप्रीमो ने भारत के गृहमंत्री से जम्मू-कश्मीर के लोगों को जवाब देने के लिए कहा कि क्यों भारत के गणतंत्र घोषित किए जाने पर 26 जनवरी, 1950 को बाकी 575 शासकों की तरह महाराजा हरिसिंह द्वारा विलयपत्र पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूर नहीं किया गया और आज तक जम्मू-कश्मीर का तथाकथित संविधान और झंडा भारत से अलग है। यही कारण है जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ अन्याय का, जुल्म का और इस जुल्म की नपेक के लिए लाया गया अनुच्छेद 35ए और 370 जो भारत के संविधान को जम्मू-कश्मीर की सीमाओं के अंदर जाने से रोके हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के शासकों द्वारा की गई पेशकश के रूप में भारत की संसद ने रक्षा, विदेशी मामलों, संचार और संबद्ध मामलों के संबंध में कानून बनाने का फैसला क्यों नहीं किया है? क्यों इन तीन मामलों के संबंध में संसद को कोई कानून बनाने का अधिकार नहीं है? भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार जम्मू-कश्मीर को क्यों नहीं दिये गये हैं? क्यों जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय को भारत के संविधान के दायरे के तहत नहीं लाया गया है?
प्रो. भीमसिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री को भारतीय नागरिकों (जम्मू-कश्मीर में स्थायी निवासियों) के लिए सभी मौलिक अधिकारों का विस्तार करने का आग्रह किया और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के साथ जम्मू-कश्मीर के उच्च न्यायालय को एकीकृत किया जाय जैसा कि भारत में अन्य उच्च न्यायालयों के साथ है। ताकि जम्मू-कश्मीर के लोग सम्मान और गरिमा के साथ जी सकें। ताकि जम्मू-कश्मीर के निवासियों को पूरी आजादी और मौलिक अधिकारों का आनंद ले सकेंगे, जिस तरह देश के बाकी हिस्सों में नागरिकों को प्राप्त हैं।

www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *