UK;कांग्रेस संगठन खुल कर उतरा मुख्यमंत्री के चहेते मंत्रियों के खिलाफ
कांग्रेस में महाभारत#मंत्रियों को लताडा कांग्रेस संगठन ने #हरीश रावत के विश्वासपात्र पीडीएफ के मंत्रियों को असफल बताया कांग्रेस संगठन ने #हरीश रावत के विश्वासपात्र पीडीएफ के मंत्रियों को लताडा कांग्रेस संगठन ने #पी.डी.एफ. के नाम पर भानुमती का कुनबा जोड़ा#कांग्रेस संगठन ने चौतरफा आक्रमण किया पीडीएफ के मंत्रियों पर# कांग्रेस संगठन पर बयानबाजी के बजाय अपने मंत्रालय की समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान दें पी.डी.एफ. के मंत्रीः मथुरा दत्त जोषी# मंत्री प्रसाद नैथानी के पास सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालय षिक्षा व पेयजल है तथा इन्हीं विभागों की सबसे बदतर हालात #कंाग्रेस संगठन पर छींटाकषी कर रहे# www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal
देहरादून 15 सितम्बरः
प्रदेष कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी ने सरकार में हिस्सेदार पी.डी.एफ. के मंत्रियों को सलाह दी है कि वे कांग्रेस संगठन पर बयानबाजी के बजाय अपने मंत्रालय की समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान दें। कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाने के लिए दिये गये समर्थन के बदले उन्हें पूरा सम्मान दिया है जिसका वे पूरा राजनैतिक लाभ भी ले रहे हैं। उन्हेांने कहा कि सरकार की परेेशानी उन्हीं विभागों को लेकर है जो पीडीएफ के मंत्रीगणों के पास हैं। पीडीएफ के मंत्री जिस डाल पर बैठे हैं उसको काटने की बजाय उन्हें दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करते तो निष्चित रूप से प्रदेष का लाभ होता।
श्री जोषी ने कहा कि पीडीएफ अध्यक्ष श्री मंत्री प्रसाद नैथानी के पास सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालय षिक्षा व पेयजल है तथा इन्हीं विभागों की सबसे बदतर हालात हैं, लोग पीने योग्य पानी के लिए पूरे प्रदेष में संघर्श कर रहे हैं तथा इसी प्रकार षिक्षा विभाग में षिक्षक पूरे प्रदेष में आन्दोलन की राह पर हैं, परन्तु मा0 मंत्री जी अपने विभाग की समस्याअेां को सुलझाने की बजाय कांग्रेस पार्टी व उसके कार्यकर्ता को कमजोर करने पर ज्यादा ध्यान देते रहे हैं। अब चुनाव नजदीक आ गये हैं तो अपनी कमजोरियों केा छिपाने के लिए कंाग्रेस संगठन पर छींटाकषी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपने निजी स्वास्र्थ सिद्धि के लिए पी.डी.एफ. के नाम पर भानुमती का कुनबा जोड़ा है तथा बार-बार कांग्रेस सरकार को डराने का काम कर रहे हैं।
मथुरादत्त जोषी ने कहा कि यहां यह भी उल्लेखनीय है कि निर्दलीय रूप से निर्वाचित प्रत्येक सदस्य ने समर्थन व्यक्तिगत रूप से सरकार गठन के लिए दिया था तथा सरकार पर अनावष्यक दबाव बनाने के लिए पीडीएफ का गठन सरकर बनने के बाद किया गया था। जिस तरह से एक निर्दलीय विधायक ने क्षेत्रीयता की बात कह कर स्पश्ट कर दिया है कि मैं क्षेत्रीयता के नाम पर ही चुनाव लडूंगा उसी प्रकार अन्य सदस्यों को भी अपनी स्थिति स्पश्ट करनी चाहिए कि वे किस हैषियत से 2017 का चुनाव लडेंगे। जिस प्रकार बसपा के विधायक अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं क्या उसी प्रकार अन्य लोग भी अपने-अपने स्तर से चुनाव लडेंगे इस बात को स्पश्ट करना अति आवष्यक है।
वही दूसरी ओर
कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व प्रदेश सचिव एवं ‘अभियान रानीखेत जिला’ के संयोजक डीएन बड़ोला ने प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने कहा है की पी०डी०एफ० के लिए वह कांग्रेस को बरबाद नहीं होने देंगे ! बड़ोला ने कहा कि जब पी०डी०एफ० के फलने फूलने से कांग्रेस का नुकसान हो रहा है और समय है जब पी०डी०एफ० से रिश्ते स्पष्ट किये जाने चाहिए ! कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए पी०डी०एफ० के लिए कांग्रेस को बरबाद नहीं किया जा सकता ! पी०डी०एफ० को प्रदेश अध्यक्ष की इच्छा के विरुद्ध संरक्षण देना उचित नहीं है l उनका मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष को विधान सभा चुनाव हेतु अपनी सीट चुनने का अधिकार है ! इस अधिकार का हनन किया जाना प्रदेश संगठन की तौहीन है l बड़ोला ने कहा कि इसी प्रकार चुनाव घोषणा पत्र का भी सम्मान किया जाना चाहिए l चुनाव घोषणा पत्र मैं जिलों के निर्माण हेतु वायदा किया गया है ! इस हेतु प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य मंत्री जी से वार्ता की थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जिला निर्माण शीघ्र किया जाएगा ! परन्तु बजट पास होने तथा जिला निर्माण हेतु गठित कमिटी की रिपोर्ट आने के पश्चात भी जिला निर्माण अधर मैं है जबकि मुख्य मंत्री जी को अपने आश्वासन का सामान करना चाहिए l उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय से अनुरोध किया है कि वह शीघ्रातिशीघ्र रानीखेत आदि जिलों का निर्माण शीघ्र करवाने हेतु मुख्य मंत्री जी पर दवाब डालने की कृपा करें !