बेरोजगारी भत्ता तथा संगठन को लालबत्‍ती दे मुख्‍यमंत्री- किशोर उपाध्‍याय ने छोडा तीर

CON1देहरादून 23 अगस्तः

बेरोजगारी भत्ता तथा संगठन को लालबत्‍ती दे मुख्‍यमंत्री- –  किशोर उपाध्‍याय के तरकश से निकला फिर एक तीर – इससे पूर्व कांग्रेस संगठन के मुखिया के नाते उन्‍होंने जिला अध्‍यक्षों के लिए लालबत्‍ती की मांग करते हुए कहा था कि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस में आये हुए लोगों को मुख्‍यमंत्री लालबत्‍ती बांट रहे हैं, जबकि संगठन के लोगों को उपेक्षित कर रही है-  वही संगठन के एक पदाधिकारी ने एक कैबिनेट मंत्री को सीधे सीधे ललकारा है- विधानसभा चुनाव की पदचाप साफ सुनाई देने लगी है, ऐसे में मुख्‍यमंत्री तथा कांग्रेस संगठन में टकराव बढता जा रहा है- इसकी गूंज कांग्रेस हाईकमान तक पहुंची है, 24 अगस्‍त को कांग्रेस हाईकमान ने मुख्‍यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस संगठन को तलब किया है– एक्‍सक्‍लूसिव रिपोर्ट- www.himalayauk.org (Nesportal) 
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत को पत्र लिखकर उत्तराखण्ड के बेरोजगार नवयुवकों को पूर्व की भांति बेरोजगारी भत्ता दिये हेतु निर्देश जारी किये जाने की मांग की है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत को लिखे पत्र में श्री किशोर उपाध्याय ने कहा है कि कई बेरोजगार संगठनों के प्रतिनिधियों एवं बेरोजगार नवयुवकों द्वारा प्रदेश भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर उनके संज्ञान में लाया गया है कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगारों को पूर्व में बेरोजगारी भत्ता दिये जाने के प्रावधान के तहत बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा था जो वर्तमान में सरकार द्वारा बन्द कर दिया गया है। बेरोजगारों ने यह भी बताया कि बेरोजगारी भत्ता अर्हता पूर्ण करने की बड़ी जटिल प्रक्रिया है और जिन बेरोजगारों द्वारा यह अर्हता पूर्ण भी कर ली गई है वे अब अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
श्री उपाध्याय ने मुख्यमंत्री श्री हरीष रावत जी के संज्ञान में लाते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने 2012 के विधानसभा चुनाव हेतु जारी पार्टी के चुनावी घोशणा पत्र में भी घोशणा की गई थी कि पार्टी के सत्ता मंे आने पर तीन वर्श से लगातार रोजगार कार्यालय में राज्य के पंजीकृत बेरोजगारों को उनकी षैक्षिक योग्यता के अनुरूप 750 से 1500 रूपये तक की धनराषि प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते के रूप में दी जायेगी तथा बालिकाओं तथा विज्ञान वर्ग के छात्रों को उपरोक्त धनराषि से 50 प्रतिषत अधिक धनराषि प्रदान की जायेगी। बेरोजगार संगठनों एवं बेरोजगारेां द्वारा पूर्व की भांति बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की मांग की जा रही है। उन्होेने कहा कि विधानसभा चुनाव सन्निकट हैं तथा आप जानते ही हैं कि बेरोजगार नवयुवकों की चुनावी वातावरण बनाने व बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
श्री उपाध्याय ने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया कि पार्टी के चुनावी घोशणा पत्र 2012 के अनुरूप राज्य के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता अविलम्ब प्रदान किये जाने हेतु सम्बन्धित को दिषा निर्देष जारी करने का कश्ट करें।

मोदी जी काठ की हांड़ी बार-बार नहीं चढ़ती:

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के उत्तराखंड की सरकार और बजट की कमीशन खाने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुवे कॉंग्रेस प्रवक्ता डा0 आर पी रतूड़ी ने पलटवार करते हुवे कहा कि भाजपा के केंद्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी आजकल अनर्गल प्रचार के लिए अति उत्साहित हैं। केंद्र की कमियों को छुपाते हुवे आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार के 2 वर्ष की उपलब्धियां अनगिनत हैं। इन 2 वर्षों में चाहे चार धाम की यात्रा हो, केदारनाथ में आपदा से हुवे विध्वंस का पुनर्निर्माण हो, उत्तराखंड के प्रवासियों को आकर्षित करने की कई योजनाएं हों जिनमे उत्तराखंड में उद्योग-धन्धे लगाने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी, बिजली में छुट, टेक्स में छूट एवं पर्वतीय क्षेत्र में अपना भवन बनाकर के सरकार को किराये पर देने की योजना, पेड़ लगाकर पेड़ की देखभाल करने के लिए प्रति पेड़ 300 रु देने की योजना, महिला सशक्तिकरण के रूप में, कन्या धन के रूप 50 हज़ार रु0 माँ के खाते में देना, गांव को सड़क से जोड़ना, मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ, गरीब परिवार के लिए गाय पालन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा की राशि रु0 175000 करना, उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में मरीज़ को लाने के लिए हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की वयवस्था करना, विभिन्न वर्गों हेतु सामाजिक पेंशन जो 2 वर्ष पहले पोन 2 लाख लोगों को मिलती थी आज बड़ा कर 7 लाख 50 हज़ार लोगों तक करना, तमाम ऐसी योजनाएं हैं जो धरातल पर दिखाई दे रही हैं। भाजपा के प्रवक्ता श्री बलूनी से आम जनता यह पूछना चाहती है कि उत्तराखंड में 7 साल सत्ता में रहने वाली भाजपा और केंद्र में पिछले 2014 से बैठी भाजपा सरकार की ऐसी क्या उपलब्धियां हैं जिससे आम आदमी के अच्छे दिन आ गए हैं।

कांग्रेस के ही प्रवक्ता संजय भट्ट ने भाजपा पर आरोप मढ़ते हुवे हुवे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उत्तराखंड की उपेक्षा व सौतेला वयवहार करते हुवे उत्तराखंड में लोकतन्त्र की हत्या व संविधान का दुरूपयोग कर चुनी हुई सरकार को गिरा कर राष्ट्रपति शासन लगाने की कुचक्रचाल रची व देवभूमि को अपमानित एवं कलंकित किया। उत्तराखंड का बजट रोक कर उत्तराखंड का विकास अवरुद्ध किया। जनता भाजपा को माफ़ नहीं करेगी और 2017 के चुनाव में बागी-दागियों को मुह तोड़ जबाब देगी।

संजय भट्ट ने आगे कहा कि अनिल बलूनी जी एवं भाजपा नेतागण झूठ बोन का काम बंद करें, जनता अब गुमराह नहीं होने वाली, 2014 में लम्बे-2 भाषण दे कर जनता को अच्छे दिनों के लिए, भरष्टाचार मिटाने के लिए, कला धन लेन के लिए, 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने के लिए, ऐसे लुभावने नारे देकर सत्ता तो प् ली लेकिन जनता को भूल, ललित मोदी, विजय माल्या को सफ़ेद धन सहित विदेश, अडानी को 200 करोड़ का पर्यावरण जुर्माना माफ़ करना, अम्बानी के पूर्व कर्मचारी उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का गवर्नर बना भारतीय रिसर्व बैंक को भारतीय रिलाइंस बैंक बनाना, मोदी जी जनता सब देख रही है। लेकिन भाजपा अब झूठ बोल कर उत्तराखंड की जनता को गुमराह नहीं कर सकती है क्योंकि काठ की हांड़ी बार-बार नहीं चढ़ती है।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने सोशल मिडिया (facebook, whatsapp) पर भाजपा की पर्दाफाश रैली के उड़ रहे मज़ाक की फ़ोटो भी जारी की।
(Please see the attachment)

– संजय भट्ट
प्रदेश प्रवक्ता
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी
9897914034

2 thoughts on “बेरोजगारी भत्ता तथा संगठन को लालबत्‍ती दे मुख्‍यमंत्री- किशोर उपाध्‍याय ने छोडा तीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *