उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समीक्षा
केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप #केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेण्डरों के दामों में की गई भारी वृद्धि, दिल्ली विश्वविद्यालय में एवीबीपी द्वारा कारगिल शहीद की पुत्री के साथ किये गये दुर्व्यवहार तथा बच्चों की तस्करी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री की भूमिका #केन्द्र सरकार द्वारा विगत एक माह में दो बार रसाई गैस की कीमतों मे भारी वृद्धि करते हुए गरीब उपभोक्ता पर मंहगाई का बोझ #रसोई गैस के सिलेण्डर की कीमत 350 रू0 से बढ़ाकर 780 रू0 करके गरीब और अल्प आय वर्ग के परिवारों के बच्चों के पेट पर चोट #एक माह में रसोई गैस के सिलेण्डर की कीमत में 154 रू0 की भारी वृद्धि से निजी औद्योगिक घरानों को होने वाले लाभांश का फायदा करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रूपये प्रतिमाह #विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट ने अपने विचार रखे coverage by; www.himalayauk.org (Leading Digital Web Media)
देहरादूनः 2 मार्चः
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, मंत्रीगणों, विधायकगणों, विधानसभा प्रत्याशियों, प्रदेश पदाधिकारियों, अनुषांगिक संगठनों, प्रकोष्ठों एवं विभागों के अध्यक्षगणों के साथ ही विधानसभा चुनाव 2017 के लिए नियुक्त विधानसभा पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
बैठक में विधानसभा चुनावों में पार्टी की स्थिति की विस्तार से समीक्षा के साथ ही सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही बैठक में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेण्डरों के दामों में की गई भारी वृद्धि, दिल्ली विश्वविद्यालय में एवीबीपी द्वारा कारगिल शहीद की पुत्री के साथ किये गये दुर्व्यवहार तथा बच्चों की तस्करी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री की भूमिका पर चर्चा के उपरान्त प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय, मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तराखण्ड सहप्रभारी श्री संजय कपूर के संयुक्त नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के माध्यम से 6 बिन्दुओं से सम्बन्धित श्री राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया। बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री जोत सिंह बिष्ट ने किया।
श्री राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा विगत एक माह में दो बार रसाई गैस की कीमतों मे भारी वृद्धि करते हुए गरीब उपभोक्ता पर मंहगाई का बोझ लाद दिया है। केन्द्र सरकार का यह कदम जहां एक ओर मंहगाई को बढ़ाने वाला है वहीं दूसरी ओर रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि सीधे-सीधे औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने वाला है।
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में विगत ढाई वर्षों में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी गिरावट होने के बावजूद केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने इस अल्प कार्यकाल में रसोई गैस के सिलेण्डर की कीमत 350 रू0 से बढ़ाकर 780 रू0 करके गरीब और अल्प आय वर्ग के परिवारों के बच्चों के पेट पर चोट करने का काम किया है। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल एवं केरोसिन ऑयल के दाम में विगत ढाई साल में केन्द्र सरकार द्वारा दोगुने से अधिक की वृद्धि करने पर लोग मौन हैं। विगत एक माह में रसोई गैस के सिलेण्डर की कीमत में 154 रू0 की भारी वृद्धि से निजी औद्योगिक घरानों को होने वाले लाभांश का फायदा करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रूपये प्रतिमाह मे होगा।
देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से धनबल का प्रयोग किया है वह इन प्रदेशों की जनता के साथ-साथ पूरे देश की जनता के लिए हतप्रभ करने वाला है। लेकिन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के इस धन के प्रवाह का स्रोत प्रतीत होता है कि वह तेल कम्पनियां व औद्योगिक घराने हैं जिनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पांच राज्यों के चुनावों के लिए नकद धनराशि के रूप में कई हजार करोड़ रूपये का चंदा प्राप्त हुआ है।
भाजपा नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान देश की जनता से पेट्रोलियम पदार्थो के दाम कम करने के साथ-साथ मंहगाई पर नियंत्रण करते हुये आम आदमी को राहत देने का वायदा किया था। परन्तु आज आम जरूरत की चीजें सस्ती होने की बजाय और मंहगी हो गयी है। वित्तीय वर्ष में आवश्यक आवश्यकता की वस्तुओं के दामों में एक बार के बजाय कई-कई बार वृद्धि करके केन्द्र सरकार आम आदमी की जेब पर डाका डालने तथा अपने मित्र औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है। इसके अलावा जहां एक ओर घरेलू उपयोग की चीजों के थोक भाव में कमी हो रही है वहीं दूसरी ओर केन्द्र सरकार के संरक्षण में आवश्यक वस्तुओं के खुदरा मूल्यों में भारी बढ़ोत्तरी के कारण आम आदमी मुख्य रूप से गरीब तबके के लोगों को मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है।
कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि जनता पर मंहगाई की मार के साथ-साथ अपनी केन्द्र सरकार के दम्भ पर भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय में कारगिल शहीद स्व0 अमनदीप सिंह की पुत्री गुरमेहर कौर के साथ की गई अभद्रता भाजपा की मातृशक्ति के प्रति कुत्सित मानसिकता की परिचायक है वहीं उत्तराखण्ड में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को षड़यंत्रों द्वारा अपदस्थ करने के प्रयास करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर बच्चों की तस्करी के गिरोह को संरक्षण देने के गम्भीर आरोप लग रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को मिलने वाले सस्ती दर के गेहूं, मिट्टी के तेल के कोटे को समाप्त कर दिया गया है और चीनी के कोटे को भी बन्द करने वाली है जो कि राज्य के गरीब तबके के बच्चों के पेट पर एक और चोट है।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि रसाई गैस की कीमतों में की गई 154 रू0 प्रति सिलेण्डर की वृद्धि को तत्काल वापस लिये जाने हेतु केन्द्र सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें। दिल्ली विश्वविद्यालय में कारगिल शहीद स्व0 अमनदीप सिंह की पुत्री गुरमेहर कौर के साथ की गई अभद्रता की घटना के दाषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय। पश्चिम बंगाल में बच्चों की तस्करी मे लिप्त भारतीय जनता पार्टी के नेताओं मुख्य रूप से श्री कैलाश विजय वर्गीय एवं श्रीमती रूपा गांगुली पर लग रहे गम्भीर आरोपों की जांच करवाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाय। केन्द्र सरकार उत्तराखण्ड को मिलने वाले एपीएल कोटे के गेहूं की आपूर्ति अविलम्ब शुरू करे। केन्द्र सरकार उत्तराखण्ड को मिलने वाले बीपीएल कोटे के मिट्टी के तेल की पूर्व की मात्रा में बढ़ोत्तरी करते हुए अविलम्ब आपूर्ति जारी करे। जैसे समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि केन्द्र सरकार उत्तराखण्ड को मिलने वाली सस्ती चीनी के कोटे को बन्द करने वाली है, को किसी भी दशा में बन्द न किया जाय बल्कि चीनी के कोटे की मात्रा में 20 प्रतिशत की वृद्धि करके कोटा जारी किया जाय।
बैठक में काबिना मंत्री इन्दिरा हृदयेश, सुरेन्द्र सिंह नेगी, प्रीतम िंसह, मंत्री प्रसाद नैथानी, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, विधायक हीरा सिंह बिष्ट, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट , सरिता आर्या, मनोज तिवारी, मदन सिह बिष्ट, विक्रम सिंह नेगी, नारायण राम आर्य, भीमलाल आर्य, ममता राकेश, राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर चन्द रमोला, रविन्द्र जैन, एस.पी. सिंह इन्जीनियर, महेन्द्र सिंह चौधरी, साहिब सिंह, प्रयाग भट्ट, विजय सारस्वत, धीरेन्द्र प्रताप, ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, राजेन्द्र शाह, नवीन जोशी, तरूण पन्त, याकूब सिद्धिकी, राजपाल बिष्ट, यामीन अंसारी, कामेश्वर राणा, पृथ्वीराज चौहान, सुरेन्द्र सिह रांगड़, विनोद चौहान, अमरजीत िंसह, गरिमा दसौनी, डॉ0 आर.पी. रतूड़ी, प्रणीता बडोनी, शांति रावत, सरिता नेगी, लखपत बुटोला, नवीन पयाल, अभिनव थापर नजमा खान, रामविलास रावत, भुवन कापड़ी, श्याम सिंह चौहान, मनोज जोशी, नरगिस आरा, सतीश नैनवाल, मनोज खुल्वे, घनानन्द नौटियाल, कै0 बलवीर सिह रावत, मेजर हरि िंसह रावत, संजय भट्ट, राजेश पाण्डे, जितेन्द्र सरस्वती, प्रेमलता सिह, इकबाल सिद्धिकी, ललित ढैला, अल्का पाल, मीना बछवाण, जसवीर सिंह बसेड़ा, संदीप सहगल, ताहिर अली, महन्त विनय सारस्वत, गोपाल नारसन, कमलेश रमन, पुष्पा पंवार, चन्द्रकला नेगी, चौ0 यशवीर िंसह, नारायण सिंह बिष्ट, मनोज गुसाई सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।