यहां मोदी की सुरक्षा को खतरा था; मुख्‍यमंत्री ने कहा-

बड़े खतरे की आशंका थी #उनकी सुरक्षा को खतरे से संबंधित रिपोर्ट थी, लेकिन वह सार्वजनिक नहीं की #उनकी यात्रा के दिन यहां एक आतंकी मॉड्यूल मॉजूद था; केरल के मुख्यमंत्री Execlusive: www.himalayauk.org (Web & Print Media)

तिरुवनंतपुरम
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि बीते हफ्ते केरल के दौरे के पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को खतरा था। विजयन ने मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक के बाद मीडिया से कहा, ‘हां, प्रधानमंत्री जब यहां आए थे तो हमारे पास उनकी सुरक्षा को खतरे से संबंधित रिपोर्ट थी, लेकिन वह सार्वजनिक नहीं की गई।’
कोच्चि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के लिए केरल गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आतंकी खतरा था. केरल के डीजीपी टी. पी. सेनकुमार ने दी. मोदी शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोच्चि आए थे. उन्होंने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया और राज्पाल पी. सदाशिवम, केन्द्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू और मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के साथ मेट्रो का सफर भी किया.

केरल पुलिस प्रमुख टीपी सेनकुमार ने  कहा, ‘प्रधानमंत्री की यात्रा के दिन (शनिवार) यहां बड़े खतरे की आशंका थी.उनकी यात्रा के दिन यहां एक आतंकी मॉड्यूल मॉजूद था. हम इसकी ज्यादा जानकारी पब्लिक नहीं कर सकते हैं.’ आतंकी खतरे के बारे में सवाल करने पर सेनकुमार ने कहा कि वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं.

17 JUNE 2017 ; photo caption; प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रt मोदी 17 जून, 2017 को केरल में कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करते हुए। केरल के राज्यदपाल, न्या यमूर्ति (सेवा निवृत्तक) श्री पी. सतशिवम, केन्द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केरल के मुख्यगमंत्री श्री पिनाराई विजयन और शहरी विकास मंत्रालय के सचिव श्री राजीव गाबा भी उनके साथ हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करने के लिए शहर में पहुंचे थे। इससे पहले केरल पुलिस प्रमुख टीपी सेनकुमार ने भी मंगलवार को यह संकेत दिया था कि केरल दौरे पर आए पीएम मोदी पर आतंकी हमले का साया था।
सेनकुमार ने कहा था, ‘पीएम मोदी के केरल दौरे वाले दिन उनकी जान को बड़े खतरे की आशंका थी। जब पीएम मोदी यहां आए थे तो एक आतंकी मॉड्यूल भी यहां मौजूद था। हम इस मामले में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं।’
केरल के पुलिस चीफ ने शुक्रवार को केरल हाई कोर्ट के पास प्रदर्शनकारियों पर पुलिस बल प्रयोग को जायज ठहराते हुए ये बातें कहीं. पुतुव्यपे के पास एलपीजी टर्मिनल के निर्माण को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर शुक्रवार को पुलिस ने बल प्रयोग किया था. उन्होंने कोच्चि के पुलिस उपायुक्त यतिश चन्द्र का भी बचाव किया, सूचनाओं के मुताबिक उन्होंने ही प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया था. पुलिस चीफ ने कहा,उन्होंने (प्रदर्शनकारियों) अचानक उस रास्ते पर परेशानी खड़ा करने की कोशिश की जिससे होकर (17 जून को) पीएम का काफिला गुजरने वाला था.’ उस दिन दूसरी सुरक्षा एजेंसियां रास्ते पर ट्रायल रन कर रही थीं. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन बिना किसी पूर्व सूचना के आयोजित किया गया था और पुलिस कार्रवाई सही थी. सेनकुमार ने चन्द्र के खिलाफ आरोपों को खारिज किया कि उन्होंने पुतुव्यपे में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का ऑर्डर दिया था. उन्होंने मीडिया से सवाल किया, ‘क्या आप उनकी कार्रवाई का विजुअल दिखा सकते हैं.’

The Prime Minister, Shri Narendra Modi inaugurating the Kochi Metro, in Kerala on June 17, 2017. The Governor of Kerala, Justice (Retd.) Shri P. Sathasivam, the Union Minister for Urban Development, Housing & Urban Poverty Alleviation and Information & Broadcasting, Shri M. Venkaiah Naidu, the Chief Minister of Kerala, Shri Pinarayi Vijayan and the Secretary, Ministry of Urban Development, Shri Rajiv Gauba are also seen.

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org) 

Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar.

Mob. 9412932030; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *