एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एडीजी ने खुद को उडाया

आत्महहत्या्; एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस एडीजी ने में मुंह में रिवॉल्ववर खुद को उडाया हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल

महाराष्ट्र  पुलिस में एडीजी हिमांशु राय ने शुक्रवार को खुद को गोली मारकर आत्म हत्याए कर ली. उन्हों ने अपने सरकारी आवास में मुंह में रिवॉल्वटर रखकर गोली चला दी. इसके बाद उन्हेंख नजदीकी बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हेंी मृत घोषित कर दिया गया. हिमांशु राय को सुपरकॉप कहा जाता था. हिमांशु ने कई अहम पदों पर काम करते हुए बड़े क्रिमिनल केसों को सुलझाया था.
आवास में गोली आवाज आने के बाद आनन-फानन में लोगों ने हिमांशु को नजदीकी बॉम्बे अस्पताल में भर्ती करॉया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हिमांशु रॉय का नाम महाराष्ट्र पुलिस के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा, क्योंकि उन्होंने ना सिर्फ कई बड़े पदों की जिम्मेदारियां निभाई बल्कि कई बड़े क्रिमिनल केसों को भी सुलझाया. महाराष्ट्र में एक ऐसा वक्त भी हुआ करता था जब बड़े-बड़े अपराधी सिर्फ हिमांशु का नाम लेने से ही डर जाते थे. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हिमांशु रॉय मुंबई एटीएस के चीफ भी रहे हैं. उन्होंने मुंबई के प्रख्यात कॉलेज सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की थी. हिमांशु रॉय को महाराष्ट्र पुलिस सख्त और कड़े एक्शन लेने के लिए जाना जाता था. प्रदेश के कई बड़े क्रिमिनल केस की गुत्थी सुलझाने में हिमांशु ने बड़ा काम किया था. पुलिस महकमे में लोग उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहकर बुलाते थे.
बॉम्बेि हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार, 1988 बैच के आईपीएस अफसर हिमांशु बोनमैरो कैंसर (Bone Marrow Cancer) से पीड़ित थे और उनकी कीमोथैरेपी चल रही थी. बताया जा रहा है कि लंबी बीमारी की वजह से वह काफी डिप्रेशन थे. संभावना जताई जा रही है कि इसी वजह से उन्हेंक यह कदम उठाया. जानकारी के अनुसार वह 2016 के बाद से अपने ऑफिस भी नहीं जा रहे थे. वह लंबी छुट्टी पर चल रहे थे. उनकी बीमारी पर काफी खर्चा हो रहा था और उपचार के लिए उन्हें1 कई बार विदेश भी जाना पड़ा.
हिमांशु के पार्थिव शरीर को जीटी अस्परताल लाया गया है. यहां उनका पोस्टशमॉर्टम किया जा सकता है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नमर दत्ता पडसलगीकर बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंच गए.

 
इस चौंकाने वाले मामले में कांग्रेस ने जांच की मांग की है. हिमांशु रॉय का सुसाइड करने का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद व मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना को बेहद दुखद बताया. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही वे हिमांशु रॉय से मिलने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. उन्होंने एक टफ कॉप माने जाने वाले हिमांशु रॉय के जरिए इस तरह खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में जांच करवाने की भी मांग की. हिमांशु ने कई अहम पदों पर काम करते हुए बड़े क्रिमिनल केसों को सुलझाया था. वे आईपीएल स्पॉ ट फिक्सिंग केस, पत्रकार जेडे हत्याुकांड और अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई हाईप्रोफाइल मामलों के अलावा कई बड़े केसों को हैंडल कर चुके थे. उन्होंने साल 2013 में आईपीएल स्पॉकट फिक्सिंग केस में अभिनेता विंदु दारा सिंह को बुकिज से कथित लिंक के चलते गिरफ्तार किया था. इसके अलावा उन्हों ने विजय पालंदे और लैला खान दोहरे हत्याथकांड और पल्लवी पुर्खायस्ता हत्याककांड की भी जांच की थी.

  
हिमांशु आईपीएल स्पॉलट फिक्सिंग केस और पत्रकार जेडे हत्यााकांड के अलावा कई बड़े केसों पर भी काम कर चुके हैं. हिमांशु ने साल 2013 में आईपीएल स्पॉेट फिक्सिंग केस में अभिनेता विंदु दारा सिंह को बुकिज से कथित लिंक के चलते गिरफ्तार किया था. इसके अलावा उन्होंसने विजय पालंदे और लैला खान दोहरे हत्याुकांड और पल्लवी पुर्खायस्ता हत्या कांड की भी जांच की. उनका नाम सबसे पहले सुर्खियों में उस वक्त आया था, जब 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले में उन्होंने बिग बॉस फेम विंदु दारा सिंह को गिरफ्तार किया था. कहा जाता है कि भारत में दाऊद की अब तक जितनी भी संपत्तियां जब्त हुई हैं उसके पीछे भी हिमांशु रॉय का ही हाथ था. हिमांशु का नाम अंडरवर्ल्ड की कवरेज करने वाले चर्चित पत्रकार जेडे की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए भी जाना था. हिमांशु रॉय मुंबई पुलिस के पहले अधिकारी थे, जिन्हें प्रशासन की ओर से जेड+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. हिमांशु के अलावा यह सुरक्षा राकेश मारिया को मिली हुई है. उन्होंने विजय पालंदे और लैला खान दोहरे हत्या कांड और पल्लवी पुर्खायस्ता हत्याोकांड की भी जांच की थी और मामले का निष्कर्म निकाल था. वह 1995 में नासिक (ग्रामीण) में बतौर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए थे. इसके बाद वे अहमदनगर पुलिस निरीक्षक के रूप में कार्यरत हुए. इसके अलावा वह नासिक के पुलिस उपायुक्त पद का कार्यभार सौंपा गया था. 2009 में हिमांशु को मुंबई में बतौर संयुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था.

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030 Our Bureau: CS JOSHI- EDITOR 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *