भाजपा बचाव की मुद्रा में आई जबकि कांग्रेस में शानदार उम्मीद

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शह पर लगे आरोपों से बचाव की मुद्रा में आई सरकार और भाजपा भले ही कुछ भी कहे, लेकिन नैतिक आधार पर तो उसकी पराजय ही हुई है जबकि कांग्रेस में गुजरात चुनाव तथा हिमाचल चुनाव में पार्टी के लिए एक शानदार उम्मीद:  वही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि राहुल गांधी जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. उन्होंने कहा, ‘आप यह सवाल कई सालों से पूछ रहे हैं लेकिन अब यह होने जा रहा है.’ दिवाली के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुने जा सकते हैं.  

Execlusive Article; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) Bureau Report
नई दिल्ली: अब सरकार और भारतीय जनता पार्टी को भी शायद एहसास होने लगा है कि कारोबारियों में बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा. केंद्र सरकार के मंत्री अब कारोबारियों के बीच जाकर उनका हाल जानेंगे. मंत्रियों को ये निर्देश जारी किया गया है कि वो कारोबारियों से सीधे रूबरू हों ताकि उनकी परेशानियों का जायजा लिया जा सके और समय रहते उन्हें दूर भी किया जाए. इसमें खास तौर से फोकस इस बात पर रहेगा कि जीएसटी के बाद उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इस पर भी पर ध्यान रखा जाएगा कि इससे निपटने के लिए वो सरकार से क्या उम्मीद लगाए बैठे हैं. छोटे और मझौले कारोबारियों को खास तवज्जो देते हुए उनका फीडबैक लेने के लिए कहा गया है. 
कारोबारी समय समय पर प्रेजेंटेशन देकर सरकार तक अपनी परेशानियां पहुंचाते रहे हैं. पिछले हफ्ते वित्त मंत्रालय ने भी जीएसटी से जुड़े क्षेत्रीय अधिकारियों से कहा है कि वो कारोबारियों के बीच सर्वे करें. अधिकारियों से कहा गया कि वे इस सर्वे के जरिए ये जानने की कोशिश करें कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापार करने खासकर रिटर्न फाइलिंग में उन्हें क्या क्या दिक्कत आ रही है.
सूत्रों के मुताबिक़ कुछ मंत्रियों ने पहले ही पार्टी नेतृत्व को उनके क्षेत्र के कारोबारियों को जीएसटी लागू होने के बाद हो रही परेशानियों से अवगत करा दिया है. कुछ मंत्रियों ने कहा है कि पिछले हफ्ते 6 अक्टूबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में जो रियायतें दी गई हैं उसका कारोबारियों ने स्वागत किया है.
दरअसल हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके बाद मोदी सरकार लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुटने वाली है. दूसरी तरफ इतिहास गवाह है कि दुनिया के दूसरे देशों में जिस जिस सरकार ने जीएसटी लागू किया है वो अगली बार सत्ता में नहीं आई है. इसलिए सरकार और पार्टी कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहती.

कांग्रेस में गुजरात चुनाव में पार्टी के लिए एक शानदार उम्मीद

कांग्रेस के सीनियर लीडर एम. वीरप्पा मोईली ने कहा है कि राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में पार्टी के लिए एक शानदार उम्मीद जगाई है। मोईली के मुताबिक- कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों जगह जीत दर्ज करके वापसी करेगी। इस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हालांकि, साफ तौर पर यह जानकारी होेने से इनकार किया कि क्या हिमाचल प्रदेश असेंबली इलेक्शन से पहले राहुल कांग्रेस प्रेसिडेंट बनेंगे या नहीं। उन्होंने कहा- आप जानते हैं कि इसके लिए एक प्रॉसेस होता है। वीरप्पा मोईली ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा- 2019 में राहुल गांधी देश का चेहरा होंगे और वो ही प्राइम मिनिस्टर बनेंगे। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आने वाले असेंबली इलेक्शंस के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कांग्रेस के इस सीनियर लीडर ने कहा- मुझे गुजरात में जीत को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नजर नहीं आती। राहुल जी वहां काफी दौरे कर रहे हैं।
– उन्होंने कहा- वास्तव में, वास्तव में तो गुजरात कांग्रेस का ही राज्य था। यहां बीजेपी आ गई थी। लेकिन, अब मैं सोचता हूं कि कांग्रेस यहां पुरानी जीत दोहराने जा रही है। राहुल जी यहां शानदार लीडरशिप और उम्मीद दी है। हमारी पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश- दोनों जगह जीत दर्ज करेगी।

हैदराबाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोईली ने कहा कि राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में पार्टी के लिए एक शानदार उम्मीद जगाई है। मोईली के अनुसार, कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों जगह जीत दर्ज करके वापसी करेगी। हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के पार्टी की कमान संभालने के सवाल पर कहा कि आप जानते हैं कि इसके लिए एक प्रॉसेस होता है।

वीरप्पा मोईली ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘2019 में राहुल गांधी देश का चेहरा होंंगे और वो ही प्रधानमंत्री बनेंगे। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आने वाले विधानसभा के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कांग्रेस के इस सीनियर लीडर ने कहा कि मुझे गुजरात में जीत को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नजर नहीं आती। राहुल जी वहां काफी दौरे कर रहे हैं। हमारी पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश- दोनों जगह जीत दर्ज करेगी।’

यूपीए सरकार में मंत्री रहे मोईली ने कहा, कांग्रेस के संगठन चुनाव आखिरी दौर में हैं। राहुल के पार्टी प्रेसिडेंट बनने पर उन्होंने कहा कि मुझे इसका जवाब नहीं देना चाहिए। वो पार्टी प्रेसिडेंट बनेंगे। ऐसा होने पर पार्टी में बड़े बदलाव होंगे। उन्हें पार्टी और सरकार चलाने का काफी एक्सपीरिएंस है। वो 2019 में कांग्रेस का चेहरा होंगे और देश के प्रधानमंत्री भी बनेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि राहुल इसी महीने कांग्रेस प्रेसिडेंट बनेंगे। मोईली ने कहा कि पार्टी में सभी को लगता है कि राहुल को पार्टी प्रेसिडेंट बनाने में देरी हो रही है। इलेक्शन प्रॉसेस खत्म होने के बाद वो पार्टी प्रेसिडेंट बन जाएंगे।

मोईली से जब यह पूछा गया कि क्या कांग्रेस इस वक्त अस्तित्व के संकट से गुजर रही है? उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें हमारे विरोधी करते रहते हैं लेकिन हमें इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जब भी लोगों ने इस तरह की बातें कीं। कांग्रेस को खत्म बताया गया। हमारी पार्टी ने फिर से शानदारी वापसी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *