सनसनीखेज; इस राजनैतिज्ञ के नाजायज बच्चे हैं; गंभीर आरोप
इस राजनैतिज्ञ के नाजायज बच्चे हैं #इमरान खान एक पाकिस्तानी एक्टर और अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं के साथ रिलेशनशिप में थे# पार्टी नेताओं का दावा है कि रेहम को यह किताब लिखने के लिए पाकिस्तान मुस्लीम लीग के नवाज शरीफ से करीब 90 लाख रुपए मिले हैं. पार्टी का कहना है कि इमरान खान को बदनाम करने के लिए नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने रेहम को पैसे दिए हैं. वहीं, रेहम ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रेहम ने दावा किया है कि इमरान खान के 5 नाजायज बच्चे हैं जिनमें कुछ भारतीय हैं. दरअसल, गुरुवार को रेहम की आत्मकथा ‘रेहम’ खान के नाम से प्रकाशित हुई है. उसी किताब में उन्होंने इस तरह के कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.
रेहम ने अपनी किताब में यह भी आरोप लगाया है कि इमरान कई तरह की ड्रग्स का भी रेगुलर सेवन करते हैं. रेहम की मानें तो 65 साल के इमरान खान ने उनसे यह भी दावा किया था कि उन पांचों में से उनका सबसे बड़ा बच्चा 34 साल का हो चुका है.
पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाला हैं और इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ’ भी चुनाव मैदान में सक्रिय भूमिका में है, ऐसे में यह खबर पाक की राजनीति में भूचाल लाने वाली है. रेहम ने दावा किया है कि इमरान खान कुरान नहीं पढ़ सकते, उनका ‘काले जादू’ पर भरोसा है.
पाकिस्तान में चुनाव करीब आने के साथ ही पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. अब उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने उन पर समलैंगिकता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान एक पाकिस्तानी एक्टर और अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं के साथ रिलेशनशिप में थे. रेहम खान ने ये खुलासे अपनी आने वाली किताब में किए हैं. किताब प्रकाशित होने से पहले ही इसके कुछ अंश मीडिया में लीक हो गए हैं. जिसे लेकर पाकिस्तान की राजनीति में हलचल मच गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेहम ने अपनी किताब में उन लोगों के नामों का भी खुलासा किया है जिनके साथ इमरान खान के संबंध थे. इनमें पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी और पीटीआई के नेता मुराद सईद के नाम शामिल हैं. उधर, मुराद ने ट्वीट कर अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि रेहम ने मेरे और बाकी लोगों के बारे में जो कुछ भी लिखा है उसपर मुझे कुछ भी नहीं कहना है. यह शर्मनाक है. यह सभी को पता है कि वह किसके इशारों पर यह कर रही हैं.
रेहम खान टीवी पत्रकार रह चुकी हैं जिनसे साल 2015 में इमरान खान ने निकाह किया था. हालांकि यह शादी 10 महीने से ज्यादा टिक नहीं सकी. इसके बाद इमरान तीसरा निकाह कर चुके हैं. इसके साथ ही वो पाकिस्तान के आम चुनाव में प्रधानमंत्री बनने का दावा पेश कर रहे हैं. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि रेहम खान के इन आरोपों का इमरान खान और पाकिस्तान की राजनीति में क्या असर होता है.