विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता रडार पर
विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता केंद्रीय जांच ब्यूरो के रडार पर हैं करोड़ों रुपए मूल्य के अमान्य नोट जमा करा कर नए नोटों की निकासी या आरटीजीएस के मामले सामने आए 44 फर्जी बैंक खातों का पता चला खाते पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत कई नेताओं से संबंधित (www.himalayauk.org) Newsportal
दिल्ली समेत देशभर में हो रही नकदी बरामदगी को लेकर केंद्र जांच एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर छानबीन में जुट गई हैं। नए नोटों में करोड़ों की नकदी की जब्ती के मामले में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और केंद्रीय जांच ब्यूरो के रडार पर हैं। दिल्ली में एक्सिस बैंक की विभिन्न शाखाओं में फर्जी बैंक खाते खुलवाकर करोड़ों रुपए मूल्य के अमान्य नोट जमा करा कर नए नोटों की निकासी या आरटीजीएस के मामले सामने आए हैं। मध्य दिल्ली स्थित बैंक की शाखा में 44 फर्जी बैंक खातों का पता चला है। छानबीन में खाते पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत कई नेताओं से संबंधित पाए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार, एक्सिस बैंक की चांदनी चौक स्थित शाखा के बैंक खातों में अब तक सौ करोड़ रुपए से ज्यादा के संदेहास्पद लेन-देन का पता चला है।
आठ नवंबर को विमुद्रीकरण के ऐलान के बाद इन खातों में इतनी रकम का लेन-देन किया गया। इस शाखा के दो अधिकारी ईडी की हिरासत में हैं और कई अन्य से पूछताछ चल रही है। कई निवेश सलाहकार कंपनियां और जेवरात निर्माताओं से भी पूछताछ की जा रही है। आठ नवंबर के बाद से अब तक आयकर विभाग ने 1500 करोड़ रुपए की बेहिसाबी आय का पता लगाया है। इसमें से छह दिसंबर तक 120 करोड़ की नकदी पकड़ी जा चुकी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरपर्सन सुशील चंद्रा के अनुसार, अब तक देश भर में दो हजार बैंक खाताधारकों को नोटिस जारी किया जा चुका है। उनके अनुसार, जनधन खातों में 50 हजार रुपए से ज्यादा जमा, बचत खातों में ढाई लाख से ज्यादा और करेंट एकाउंट में 12 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा जमा पर पूछताछ की जा रही है।
मोदी ने ट्वीट में कहा- सरकार के इस फैसले से किसान, कारोबारियों और मजदूरों को काफी फायदा होगा, क्योंकि यही लोग हमारे देश की इकोनाॅमी की रीढ़ की हड्डी हैं। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि सरकार लोगों की तकलीफों को कम करने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन ये थोड़े समय की परेशानी भविष्य में देश को फायदा देगी।
– पीएम ने कहा, “अब ज्यादा वक्त तक करप्शन और ब्लैकमनी गांव के लोगों की प्रोग्रेस को नहीं रोक पाएंगे। हमारे गांवों को उनका हक मिलना ही चाहिए। कैशलेस इकोनॉमी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का अपनाने का हमारे पास ये ऐतिहासिक मौका है।”
– ट्वीट में मोदी ने कहा, “आइए, साथ मिलकर ये देश ब्लैकमनी को हराए। इससे गरीब, लोअर मिडल क्लास, मिडल क्लास और आने वाली पीढ़ी को फायदा होगा।”