फिल्म उडता पंजाब के कलाकार क्या बोले- देदून प्रेस क्लब में-
फिल्म उडता पंजाब के मास्टर कलाकार प्रबजोत सिंह बल्ली तथा मिस्टर चारमिग अवार्ड से नवाजे गये युवा मासटर कलाकार साहिब नूर सिंह को मानवाधिकार सरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति द्वारा सम्मानित तथा संस्था का मानद सदस्य बनाया गया- (www.himalayauk.org) UK Leadidng Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar.
डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज के पूर्व महासचिव सचिन थपलियाल – लोकप्रिय युवा नेता को संस्था के युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्ययक्ष नियुक्त कर सम्मानित
अनेक सामाजिक संगठनों से जुडे हुए चन्द्रशेखर जोशी सम्पादक को मानवाधिकार सरक्षण एवं भ्रष्टााचार निवारक समिति का प्रवक्ता
श्री शिशिर राणा को सह संयोजक तथा श्री अमर सिंह जीत जी को संस्था् का संयोजक बनाया गया, समस्त पदाधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित
देहरादून- 18 अक्टूबर- हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो रिपोर्ट-
फिल्म उडता पंजाब के मास्टर कलाकार प्रबजोत सिंह बल्ली ने कहा- उत्तराखण्ड में भी युवा नशे से दूर रहे, यह सिर्फ बर्बादी लाती है- मानवाधिकार सरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति के कार्यो को सराहा- एक रिपोर्ट- चन्द्रशेखर जोशी सम्पादक-
मानवाधिकार सरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति ने उत्तराखण्ड पेस क्लाब में उडता पंजाब फिल्मी के बाल कलाकार प्रबजोत सिंह तथा मुम्बई से आये कलाकारों को समिति की सदस्यता दिलायी तथा नशे के विरूद्व अभियान चलाने में उनकी सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की, समिति में अनेक क्षेत्रों के नामचीन व्यक्तितयों को पद देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर श्री राम सिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड पुलिस श्री राम सिंह मीणा ने भी मुम्बई से आये कलाकारों तथा समिति के नये पदाधिकारियों को नियुक्ति् पत्र देकर सम्मानित किया- ए0डी0जे0 उत्तराखण्ड पुलिस ने समिति द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि परिषद ने अल्प समय में ही रिकार्ड तोड कार्य किया है,तथा लाखों युवाओं को नशे की कुरीतियों से जाग्रत किया, संसथा के चैयरमैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नशे के विरूद्व देशव्यापी अभियान चलाने की आवश्यकता महसूस की, जिसे एडीडी उत्तराखण्ड पुलिस तथा फिल्म कलाकारों ने बहुत सराहा
संस्था के चैयरमैन श्री ललित मोहन जोशी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नशा मुक्ती-व्यसन मुक्त समाज की पहल एक नवम्बर से 24 दिसम्बतर 16 तक राज्य के गढवाल और कुमायूं मण्डलों के लभग 200 स्कूलों में किया जायेगा जिसमें लगभग 4 लाख युवाओं को इस मुहिम में जोडने का लक्ष्य है,
ललित मोहन जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रेस क्लब देहरादून में फिल्म उडता पंजाब के मास्टर कलाकार प्रबजोत सिंह बल्ली तथा मिस्टर चारमिग अवार्ड से नवाजे गये युवा मासटर कलाकार साहिब नूर सिंह ने मानवाधिकार सरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति के कार्यो से प्रभावित होकर समिति की सदस्यता ली है तथा समिति दोनों युवा कलाकारों का सम्मान भी कर रही है, लोकप्रिय हुए इन दोनों युवा मास्टर कलाकारों के माध्यम से नशा मुक्ति की पहल को हम देशव्यापी कर सकेगें-
संस्था के चैयरमैन श्री ललित मोहन जोशी ने बताया कि देश के अन्ये राज्यो में भी युवाओं को नशे के विरूद्व जागरूक करने का संकल्पं लिया गया है
इसके उपरांत कार्यक्रम में मानवाधिकार सरक्षण एवं भ्रष्टा चार निवारक समिति द्वारा डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज के पूर्व महासचिव सचिन थपलियाल – लोकप्रिय युवा नेता को संस्था के युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्ययक्ष नियुक्त कर सम्मानित किया गया, अतिरिक्तट पुलिस महानिदेशक द्वारा उन्हें नियुक्त पत्र दिया गया,
इसके अलावा अनेक सामाजिक संगठनों से जुडे हुए चन्द्रशेखर जोशी सम्पादक को मानवाधिकार सरक्षण एवं भ्रष्टााचार निवारक समिति का प्रवक्ता बनाया गया तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड् पुलिस ने नियुक्ति पत्र देकर सम्माानित किया-
वही श्री शिशिर राणा को सह संयोजक तथा श्री अमर सिंह जीत जी को संस्था् का संयोजक बनाया गया, अतिरिक्तउ पुलिस महानिदेशक द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र देकर सम्माजनित किया गया
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड पुलिस ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में कहा कि मानवाधिकार सरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति ने आज समूचे राज्या में अपनी पहचान स्थानपित की है तथा लाखों युवाओं को नशे के विरूद्व जाग्रत कर एक सराहनीय पहल की है, इसके लिए संस्थाा के चैयरमैन ललित जोशी तथा उनकी टीम को साधुवाद दिया-