5 अप्रैल -प्रदोष पूजा शाम 4;30 से शाम 7 बजे- “ऊ नम: शिवाय” मंत्र जाप का महाम्त्य
5 अप्रैल 2020 का दिन बहुत शुभ है. आज द्वादशी है. # ‘ॐ नमः शिवाय’ के जाप के साथ शिवलिंग पर दूध, जल और बेलपत्र अर्पित करना चाहिए # एक वर्ष में 24 प्रदोष होते हैं. इन सभी 24 प्रदोष का अलग अलग महत्व है # इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है ऐसे में प्रदोष व्रत का महत्व और भी बढ़ जाता है # प्रदोष व्रत रखने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है # शरीर को ऊर्जा मिलती है. # व्यक्ति को रोगों से दूर रखने में मदद करती है.रवि प्रदोष का व्रत रखने से जीवन में सुख, शांति और सम्मान में भी वृद्धि होती है # व्यक्ति मानसिक तौर पर मजबूत बनता है # यह व्रत व्यक्ति की मानसिक स्थिति को भी बेहतर बनाता है # इस व्रत को पूरे विधि विधान से करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं # हिमालयायूके एक्सक्लूसिव रिपोर्ट- केवल प्रस्तुति- चन्द्रशेखर जोशी-
14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में आ जाएंगे. तब खरमास का समय समाप्त हो जाएगा और संकट से जूझ रही दुनिया को राहत मिलनीी शुरू होगी;
5 अप्रैल 2020 का दिन बहुत शुभ है. आज द्वादशी है. पंचांग 5 अप्रैल 2020 के अनुसार आज शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. इस दिन रवि प्रदोष व्रत भी है. आज के दिन भगवान शिव और सूर्य देव की विशेष पूजा होती है, राहु-काल में कोई भी शुभ कार्य न करें. रविवार 5 अप्रैल २०२० चैत्र मास के शुल्क पक्ष की त्रयोदशी तिथि है, रविवार के दिन त्रयोदशी होने के कारण शास्त्रो के अनुसार रवि प्रदोष व्रत का दिन है, रवि प्रदोष के दिन जो भी शिव भक्त व्रत रखकर सूर्यास्त के समय प्रदोष काल में भगवान शिव की विशेष पूजा उपासना करता है, भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर मनोवांछित फल प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं, सबसे उत्तम व पवित्र समय प्रदोष काल का है जो दिन का और रात्रि के आगमन के बीच का समय होता है, वही प्रदोष काल कहलाता है, इस काल में की गई शिव पूजा का फल अनन्त गुना बढ जाता है और इस समय की गई शिव जी की पूजा आराधना से साधक की हर इच्छा पूरी होती है, दुखी और पीडा से व्यथित मनुष्य के लिए प्रदोष पूजा दुखो से पार लगाने वाली नौका के समान है, इसे प्रदोष स्रोत कहा गया है, इस प्रदोष काल में भगवान गौरीशंकर की आराधना, प्रार्थना से धनवान, दीर्घायु और निरोग होता है, एवं राजकोष व परिवार बढता है, प्रदोष पूजा शाम 4;30 से शाम 7 बजे के बीच की जाती है, ऊ नम- शिवाय मंत्र का 11 माला जाप करे, और मंत्र का जाप पूरा होने के बाद 108 बार गाय के घी से हवन सामग्री से यज्ञ कर ऊ ह्रीम क्लीं नम- शिवाय स्वाहा का यज्ञ करे, शिव क़पा के चमत्कार देखने को मिलेगे,
प्रार्थना मंत्र- भवाय भवनाशाय धीमते, रूद्राय नीलकण्ठाय शर्वाय शशि मौलिने, उग्रायोग्राघ नाशाय भीमाय भय हारिणे, इशानाय नमस्तुभयं पशुनां पतये नम-,
सूर्यास्त के 15 मिनट पहले सफेद वस्त्र पहन कर शिवजी को जल से पंचम़त से स्नान करा कर पूजन कर आरती के बाद पुष्पांजलि समर्पित करे, उत्तर दिशा की ओर मुख करके भगवान उमा महेश्वर का ध्यान कर प्रार्थना करें, हे उमानाथ,कर्ज दुर्भाग्य दरिद्रता, भय, रोग व समस्त पापो का नाश करनेके लिए आप पार्वती जी सहित पधार कर मेरी पूजा स्वीकार करे
Horoscope Today: ग्रहों की चाल बता रही है कि आज के दिन जो लोग मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं उनकी परेशानियां कुछ कम होंगी. वहीं जो लोग घर से वार्क फॉर्म होम कर रहे हैं उन्हें अच्छा समाचार मिल सकता है.
5 अप्रैल दिन रविवार को सुबह स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें. इसके बाद भगवान शिव का अभिषेक करें इसके बाद सूर्य देवी की स्तुति करें. पुष्प चढ़ाएं. शिव आरती के बाद सूर्य मंत्रों का जाप करें. इसके बाद जल में गंगाजल और लाल चंदन मिलाकर सूर्य भगवान को चढ़ाएं. जल चढ़ाते समय जल की धारा से सूर्य देव को देखना चाहिए. इस दौरान सूर्य मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.
भगवान शिव जब अग्रि स्तंभ के रुप में प्रकट हुए तब उनके पांच मुख थे। जो पांचों तत्व पृथ्वी, जल, आकाश, अग्नि तथा वायु के रूप थे। सर्वप्रथम जिस शब्द की उत्पत्ति हुई वह शब्द था ॐ बाकी पांच शब्द नम: शिवाय की उत्पत्ति उनके पांचों मुखों से हुई जिन्हें सृष्टि का सबसे पहला मंत्र माना जाता है यही महामंत्र है। इसी से अ इ उ ऋ लृ इन पांच मूलभूत स्वर तथा व्यंजन जो पांच वर्णों से पांच वर्ग वाले हैं वे प्रकट हुए। त्रिपदा गायत्री का प्राकट्य भी इसी शिरोमंत्र से हुआ इसी गायत्री से वेद और वेदों से करोड़ो मंत्रों का प्राकट्य हुआ।
विक्रमी संवत्: 2076
मास अमांत: चैत्र
मास पूर्णिमांत: चैत्र
पक्ष: शुक्ल
वार: रविवार
व्रत: रवि प्रदोष व्रत
तिथि: द्वादशी – 19:26:20 तक
नक्षत्र: मघा – 14:57:47 तक
करण: बव – 09:03:04 तक, बालव – 19:26:20 तक
योग: शूल – 06:57:37 तक, गण्ड – 27:07:11 तक
सूर्योदय: 06:06:13 AM
सूर्यास्त: 18:41:38 PM
चन्द्रमा: सिंह
ऋतु: वसंत
राहुकाल: 17:07:12 से 18:41:37 तक
(इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय –
अभिजित मुहूर्त: 11:58:44 से 12:49:06
तक
अशुभ मुहूर्त का समय –
दुष्टमुहूर्त: 17:00:54 से 17:51:16 तक
कुलिक: 17:00:54 से 17:51:16 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 11:58:44 से 12:49:06 तक
यमघण्ट: 13:39:27 से 14:29:49 तक
कंटक: 11:59:05 से 12:49:20 तक
यमगण्ड: 12:23:55 से 13:58:21 तक
गुलिक काल: 17:07:12 से 18:41:37 तक
गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Report by Chandra Shekhar Joshi- Chief Editor
सूर्य की अशुभता दूर होती है
सूर्य को जीवन माना गया है. सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति कई तरह की दिक्कतों का सामना करने लगता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की जन्म कुंडली में सूर्य कमजोर होता है उन्हें रोग सताते रहते हैं, कड़ी मेहनत के बाद भी प्रमोशन में बाधा बनी रहती है. सम्मान और उच्च पद प्राप्त करने में भी दिक्कत आती है. रवि प्रदोष व्रत रखने से सूर्य को बलवान बनाने में मदद मिलती है.
धन की कमी दूर होती है
जिन लोगों के जीवन में आर्थिक दिक्कतें बनी रहती हैं उन्हें रवि प्रदोष व्रत रखने से लाभ मिलता है. यह व्रत सुख समृद्धि में भी वृद्धि करता है. आने वाले अपयश को भी दूर करता है.
पूजा विधि
सूर्य मंत्रॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः.
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ. ;;;सूर्य इस समय मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य की गति इस समय धीमी रहती है. सूर्य की गति जब धीमी होती है तो इस समय को खरमास का कहा जाता है. इस समय खरमास का समय चल रहा है. 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में आ जाएंगे. तब खरमास का समय समाप्त हो जाएगा. खरमास में कोई भी शुभ कार्य वर्जित माना गया है. सूर्य जब जन्म कुंडली में कमजोर होते हैं व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां देते हैं.
रविवार का दिन सूर्य को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से सूर्य अपनी अशुभता को कम कर देते हैं. 5 अप्रैल को रविवार के दिन रवि प्रदोष व्रत भी है. इस दिन सूर्य भगवान की विशेष पूजा करने से सूर्य से संबंधित दिक्कत को दूर करने में मदद मिलती है.
अशुभ सूर्य के लक्षण
कोई भी ग्रह जब अशुभ फल देने लगता है तो उसके संकेत आने लगते हैं. इन संकतों को समझना बहुत ही जरुरी है. इसी प्रकार जब सूर्य अशुभ होते हैं वे इसके संकेत देते हैं. जैसे जब सूर्य अशुभ होते हैं तो घर में प्रकाश देनी वाली वस्तुओं में खराबी आना प्रारंभ हो जाता है. वहीं तांबे की वस्तु खो जाती है. रोशनदान का बंद हो जाना ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जिनके होने पर कहा जाता है कि सूर्य अशुभ फल देने जा रहे हैं.
सूर्य पिता हैं जब सूर्य अशुभ होते हैं तो पिता को कष्ट होता है. बुखार आना पित्त से जुड़ा कोई रोग होना भी खराब सूर्य की निशानी है. इसके अतिरिक्त प्रमोशन में अड़चन, मान सम्मान में कमी, बॉस या उच्चाधिकारियों से संबंध खराब होना भी सूर्य की अशुभता के कारण होता है.
सूर्य को ऐसे बनाएं बलवान
सूर्य को बलवान बनाने के लिए रविवार का दिन सबसे उत्तम है. इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल चढ़ाएं. खसखस,केसर और लाल रंग के फूल जल में मिलाकर स्नान करने से भी सूर्य मजबूत होते हैं.
सूर्य मंत्र का जाप करें
ऊं घूणि: सूर्य आदित्य:
तांबा, गुड़, गेहूं, मसूर की दाल का दान करने से सूर्य की अशुभता कम होती है. रविवार के दिन तेल, नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. समय से भोजन करें.
5 अप्रैल का राशिफल मेष राशि के जातकों के लिए खर्चे करने वाला है इसलिए सोच समझ कर ही खर्च करें ये समय अनावश्यक खर्चों का नहीं है. कन्या राशि के जातकों का दिन अच्छा जाएगा इस दिन कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. कुंभ राशि के जातक आज आत्म विश्वास से भरे नजर आएंगे. घर में अच्छा समय गुजरेगा. शेष राशियों के लिए कैसा है आज का दिन आइए जानते हैं.
मेष- आज के दिन अनावश्यक खर्च करने से बचना होगा अगर धन की बचत नहीं की तो भविष्य में आर्थिक तंगी के चलते परेशान होना पड़ सकता है. ऑफिशियल कार्य में आपका प्रदर्शन वरिष्ठ अधिकारियों को आकर्षित करेगा, वहीं दूसरी ओर आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सहकर्मी सहायक बनेगें. बिज़नेस की बात करें तो जो लोग प्रोपर्टी खरीदने और बेचने का कार्य करते हैं उन्हें कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. फोन पर संपर्क बनाएं रखें. कल की तरह आज भी पुराने रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा. घर में अच्छा वातावरण देखने को मिलेगा, आप अपने प्रियजनों के साथ अच्छे समय का आनंद लेंगे.
वृष- आज के दिन आप अपने काम के प्रति समर्पित दिखाई देंगे. अपने अंदर एक शांत आचरण विकसित करेंगे और आस-पास के लोगों आकर्षित करेंगे. ऑफिस के नियमों का पालन करते हुए आज भी कार्य करना पड़ सकता है. व्यापारियों का चल रहा आर्थिक नुकसान परेशानियों का कारण बन सकता है. विद्यार्थी वर्ग कड़ी मेहनत के बलबूते पर पढ़ाई में बेहतर परिणाम ला पाएंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज सर्दी जैसे रोगों का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों के साथ समय बिताएं वहीं दूसरी ओर सरकार के बताएं गए नियमों का पालन करते हुए घर पर ही रहें.
मिथुन- आज के दिन की शुरुआत महादेव के दर्शन से करें, उनका आशीर्वाद धैर्य रखने की क्षमता देगा, जिससे दिमाग कि उथल-पुथल में ठहराव आएगा. और चल रही वायरस से लड़ने की क्षमता भी मिलेगी माहमृत्युजय मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. लंबी छुट्टी के चलते हो सकता है बॉस महत्वपूर्ण कार्य सौंप दें इसको ध्यान में रखते हुए अधिक मेहनत करनी है तभी आपको परिणाम देखने को मिलेगें. प्लास्टिक का व्यापार करने वालों को बड़े सौदे करने का अवसर मिल सकता है. कमर के दर्द को लेकर परेशान रहेंगें. महिलाओं को घर व सदस्यों का ध्यान रखना होगा क्योंकि महत्वपूर्ण विषयों में उन्हें कमान संभालनी पड़ सकती है.
कर्क- आज के दिन उतार-चढ़ाव भरी स्थितियों से धैर्य रखने की आवश्यकता है. कार्य न बनने की स्थिति में शांत ही रहें. वाणी में सौम्यता आएगी और जिसका सीधा असर कार्य पर देखने को मिलेगा. खुदरा व्यापारियों को आर्थिक तौर पर लाभ होगा. हेल्थ में हल्की-फुल्की पूर्व की बीमारी इस समय मानसिक तनाव देगी, जिसको लेकर आज अलर्ट रहने की जरूरत है. भाई-बहनों को कुछ परेशानी उठानी पड़ सकती है, इसलिए यदि आप बड़े हैं तो आपको उनके साथ खड़े होकर उनका सहयोग करना चाहिए. आप निवेश करने के बारे में विचार कर रहें हैं जिसमे परिवार की सुरक्षा करने का मौका हो तो कर सकते हैं.
सिंह- आज के दिन अपना कार्य समय पर पूरा कर पाने में असफल हो सकते हैं इसलिए धीरे-धीरे कार्य में तेजी देनी चाहिए. ऑफिशियल कार्य में कुछ दिक्कतें आने की आशंका है, लेकिन ये परेशानियां ज्यादा समय के लिए नहीं टिक पाएंगी. और आपको लाभ मिलेगा जिससे आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी . व्यापारियों को अच्छा मुनाफ़ा होने की संभावना है साथ ही समाज में भी मान-समान में वृद्धि होगी. यदि आपने अभी तक अच्छा मुनाफा कमाया है तो किसी गरीब की मदद करने में पीछे न हटें. अस्थमा रोगी अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान रखें. कानूनी के नियमों का उल्लंघन करना सरकार की ओर से सजा दिला सकता है.
कन्या- आज के दिन अच्छा लाभ कमाने का अवसर मिलेगा. आर्थिक स्थिति के लिए दिन शुभ है. धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में वृद्धि नज़र आएगी. ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने के लिए अधिनस्थों और सहयोगियों की मदद करें. कॉस्मेटिक्स से संबंधित कारोबार करने वालों को सबसे ज्यादा फायदा पहुँचेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें विद्यार्थी को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है क्योंकि भविष्य अच्छे परिणाम प्राप्त होगें. सेहत का ध्यान रखते हुए हल्का और सुपाच्चय भोजन ही करें. दांपत्य जीवन में कुछ मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है, जीवनसाथी से ताल-मेल बना कर चलें वहीं दूसरी ओर घर में पाठ-पूजा करते रहें.
तुला- आज के दिन नए अवसर मिलेंगे जिसको हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. बॉस और वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. उनकी प्रेरणा से आपकी वाणी में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. आप दूसरों को अपनी बातों से मना कर कई कार्यों को कर पाने में सफल होंगे. पूर्व का अटका हुआ कोई कार्य पुनः शुरू हो सकता है. विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता के विकास में वृद्धि करेंगें. स्वस्थ्य रहने के लिए योग और व्यायाम का सहारा लें. और आप अधिक देर तक सोते हैं तो यह आदत को ठीक करना होगा. यदि मां कई दिनों से बीमार थी तो आज से उनकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा.
वृश्चिक- आज के दिन लक्ष्य को पाने के लिए रोज की अपेक्षा अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, जिसके लिए आज तैयार रहना चाहिए. नौकरीपेशा में जुड़े लोगों को पहले किए गए कार्य की मेहनत के अनुसार बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं. साथ ही टीम को लीड करने का मौका भी मिल सकता है. जो महिलाएं जॉब करती है उनको ऑफिस के कार्य के साथ-साथ घर में भी मुख्य भूमिका निभानी पड़ सकती है. सेहत में आज हृदय रोगियों को खान-पान पर ध्यान देना होगा. वहीं दूसरी ओर चिंता से भी बचना होगा. परिवार के बड़े लोग चाचा व ताऊ से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है.
धनु- आज के दिन आपकी वाणी में कटुता आ सकती है इसलिए किसी के भी सामने अपनी बात रखते समय शब्दों के चयन को ध्यान में रखें, अन्यथा किसी को भावनाएँ को चोट लग सकती है. ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने में कुछ चुनौतियाँ महसूस होगी, जिसको पूरा करने के लिए क्षमता से अधिक मेहनत करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग कहीं भी निवेश करने से किसी वरिष्ठ से विचार-विमर्श करेंगे तो भविष्य में निश्चित रूप से इसका लाभ देखने को मिलेगा. मनपंदीदा भोजन खाने का अवसर मिले तो इसे हाथ से जाने न दें. परिवार में छोटी-मोटी मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जल्द ही दूर भी हो जाएगें.
मकर- आज के दिन धार्मिक व पाठ-पूजा के कार्यों में मन लगेगा, इसके साथ ही समाज के कल्याण हेतु आप दान-धर्म का कार्य भी कर सकते हैं. नौकरी से जुड़े लोगों को अधिनस्थों के कामों में पैनी निगाह रखनी होगी इसके लिए कॉल पर संपर्क बनाएं रखें. क्योंकि उनका आलस्य कार्य को बाधित कर सकता है. बिज़नेस की शुरूआत यदि पार्टनरशिप में कर रहें तो आँख बंद कर भरोसा करने से बचना होगा अन्यथा कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका है. सर्वाइकल के मरीजों को अलर्ट रहना होगा. पड़ोसियों से बना कर रखें, आज किसी बात को लेकर उनसे विवाद होने की आशंका है.
कुम्भ- आज के दिन आत्मविश्वास में वृद्धि होगी लेकिन आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखने की जरूरत है, वहीं दूसरी ओर मनोदशा में भी सकारात्मक बदलाव आएग. नौकरी पेशा की बात करें तो मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रमोशन लेटर मिल सकता है. अच्छे प्रदर्शन को देखकर बॉस की गुड बुक में शामिल होगें. थोक के व्यापारियों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा जिससे मन भी प्रसन्न रहेगा. सेहत से जुड़ी कोई परेशानियां परेशान कर सकती है शारीरिक कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. मित्रों का सहयोग आपके रुके कार्य को बना देगा, वहीं दूसरी ओर अपने दिल की बात भी उनसे साझा कर सकते हैं.
मीन- आज के दिन कार्य को बनाने के लिए हर तरफ से डिफोकस हो कर प्रयास करने की ज़रूरत है, इन प्रयासों के माध्यम से ही आपको शुभ फल प्राप्त होंगे. ऑफिस में विरोधी आपके किसी राज से पर्दा उठाकर आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं. व्यापार में लाभ होगा और आप अच्छे विचारों के साथ एक आशा जनक भविष्य की नींव रखेंगे. महिलाएं रचनात्मक पक्ष पर उभरकर सामने आएगी, साथ ही प्रतिभा आपकी कमाई का ज़रिया भी बनेगी. हेल्थ में अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करना होगा. ससुराल वालों के साथ आपके संबंधों में कड़वाहट होने की आशंका है.
5 अप्रैल के लिए मोदी की अपील- पर वाकई महाशक्ति का विशेष दिन- कैसे?
अपना ऑनलाईन सहयोग अवश्य करे- Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA 30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK