शाहरुख खान ने आज फिर की दान देने की बडी घोषणा- दंग रह गया देश

4 April 20 (Bureau) कोरोना वायरस (Coronavirus) से चल रही इस जंग में शाहरुख भी बड़े योद्धा के तौर पर सामने आए शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने 4 मंजिले पर्सनल ऑफिस को क्वारंटाइन केंद्र बनाने की पेशकश कर दी है.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने गुरुवार को दरियादिली दिखाने के मामले में बाकी सारे सेलेब्स और स्टार्स को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने गुरुवार शाम ऐलान किया कि उनकी कंपनियां कोलकाता नाइट राइडर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज़ वीएफएक्स कई राहत कोषों में योगदान कर रही हैं, जिसके बाद हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है. अब कोरोना वायरस (Coronavirus) से चल रही इस जंग में शाहरुख भी बड़े योद्धा के तौर पर सामने आए हैं. जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने उनका धन्यवाद किया लेकिन शाहरुख खान ने इस शुक्रिया का जवाब देकर एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है. 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग के लिए राहत राशि डोनेट करने के साथ-साथ कई बड़े ऐलान किए थे. अब खबर है कि संकट की इस घड़ी में उन्होंने फिर से एक बड़ा कदम उठाया है. शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने 4 मंजिले पर्सनल ऑफिस को क्वारंटाइन केंद्र बनाने की पेशकश कर दी है. इसमें बच्चे, बूढ़े और महिलाओं का इलाज हो सकता है. शाहरुख खान ने इस तरह फिर से कोरोनावायरस के जंग के लिए बड़ी मदद की है. पूजा ददलानी ने इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंन लिखा: “मुंबई के लोगों यह एकजुट होने का समय है. चलो एक साथ मिलें और इससे लड़ें. शाहरुख खान की तरफ से यह एक नि: स्वार्थ कदम है, जो मेरे और आस-पास के लोगों के लिए मिसाल कायम करेगा.”

गुरुवार को शाहरुख खान ने अपनी कंपनीयों के माध्यम से किए जाने वाले इस दान के बारे में जब जानकारी दी तो सभी दंग रह गए.  उन्होंने पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने के साथ-साथ कई और मदद का भी ऐलान किया है. उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज की तरफ से ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में लिखा है, कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता ने पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प संकल्प लिया है.

शाहरुख ने इसके साथ ही मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 परिवारों को रोजाना एक महीने के लिए खाना खिलाने का संकल्प लिया है. उन्होंने गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक मील किट्स उपलब्ध कराने की बात कही है.

कोरोना वायरस (CoronaVirus) से आज पूरा देश दहशत में है. यह वायरस धीरे-धीरे देश के हर राज्य में फैलता जा रहा है. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2000 पार कर चुकी है. कोरोना वायरस के खिलाफ मुकाबला करने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. आज देश का हर एक जिम्मेदार नागरिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं और पीएम केयर्स फंड में लगातार डोनेट कर रहे हैं. इसमें अब तक फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज मदद के लिए आगे आए. अक्षय कुमार से लेकर तमाम दिग्गजों ने अब तक पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) में करोडों रुपये दान कर चुके हैं.  

इसके साथ ही रेड चिलीज के मालिक गौरी खान और शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सीएम राहत फंड में भी योगदान का संकल्प लिया है. इसके अलावा हेल्थ केयर वर्कर्स के सपोर्ट और सुरक्षा के लिए 50,000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई उपलब्ध कराई जाएगी.

किंग खान को लगता है कि प्रधानमंत्री की नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति (पीएम-केयर) फंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में राहत देने के लिए उन्हें धन्यवाद नहीं दिया जाना चाहिए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए, जिन्होंने ट्विटर पर उन्हें और उनकी पत्नी गौरी खान को धन्यवाद दिया, SRK ने लिखा, “हम सभी एक परिवार के साहब हैं … और हमें एक-दूसरे को स्वस्थ रखने के लिए एक साथ रहने की आवश्यकता है. धन्यवाद.”

 उन्होंने मराठी में यह भी लिखा कि इस लड़ाई में हर कोई एक साथ है और अगर सभी अपने छोटे-छोटे कदम मिलाएं तो ये मदद का एक महासागर बन जाएगी.

इसके अलावा, महाराष्ट्र के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी दान देने के लिए शाहरुख को धन्यवाद दिया. उन्हें जवाब देते हुए SRK कहा, “हमें कभी भी एक-दूसरे का इन जैसे समय के दौरान धन्यवाद नहीं करना चाहिए. हमारा परिवार आपका का शुक्रगुजार है. आप महाराष्ट्र के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और जब भी आपको अकेले समय मिलता है… एक कविता या दो लिखें. आप को प्यार.”

इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किंग खान की तारीफ की है शाहरुख ने उन्हें भी बड़े ही प्यार से इस शुक्रिया का जवाब दिया है. गुरुवार को शाहरुख खान ने अपनी कंपनीयों के माध्यम से किए जाने वाले इस दान के बारे में जब जानकारी दी तो सभी दंग रह गए. तभी से सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को तारीफें मिल रही हैं. 

  एकता कपूर ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह मेरी पहली और प्रमुख जिम्मेदारी है कि मैं उन विभिन्न फ्रीलांसरों और दिहाड़ी मजदूरों की देखभाल करूं जो बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करते हैं. शूटिंग रुकने के कारण उन पर भारी दवाब आ गया है और उन्हें नुकसान भी हुआ है. मैं ऐलान करती हूं कि मैं बालाजी टेलीफिल्म्स में अपनी एक साल की सैलरी नहीं लूंगी जो कि पूरी 2.5 करोड़ रुपये है. सिर्फ एक ही समाधान है, साथ रहिए… सुरक्षित रहिए, स्वस्थ रहिए.’

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है. शुक्रवार को मृतकों की संख्या 50,000 के आंकड़े को पार कर गई. अमेरिका, स्पेन और ब्रिटेन में मरने वाले लोगों की संख्या अब भी सबसे ज्यादा है और वैश्विक अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. इस बीच, विशेषज्ञ आगाह कर रहे हैं कि दुनियाभर में कोविड-19 से 10 लाख लोगों के प्रभावित होने का आंकड़ा कुल संक्रमण का एक छोटा सा हिस्सा हो सकता है क्योंकि इसकी जांच प्रणाली अब भी बड़े पैमाने पर उपलब्ध नहीं है. अमेरिका में कुल मामलों के करीब एक चौथाई मामले हैं, लेकिन यूरोप भी खतरे से दूर-दूर तक बाहर नहीं है. वहीं, स्पेन में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को 24 घंटे में 900 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. स्पेन में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *