राष्ट्रपति चुनाव- विधायक, सांसद पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकेगा
राष्ट्रपति चुनाव के लिए ईवीएम मशीन का इस्तेमाल नहीं होगा। वहीं चुनाव आयोग ने यह भी घोषणा की थी कि वोटिंग के लिए किसी भी पार्टी को व्हिप जारी करने का अधिकार नहीं होगा। इसका मतलब यह हुआ कि हर विधायक या सांसद अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकेगा। वे पार्टी या पार्टी समर्थित उम्मीदवार को ही वोट देने के लिए बाध्य नहीं होंगे। उम्मीदवार अगर किसी तरह के भ्रष्टाचार में दोषी पाया जाता है तो उसकी दावेदारी रद्द हो जाएगी।
: राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब असल मायने में भाग दौड़ शुरू हो चुकी है. सुबह सरकार की तरफ से बैठक तो शाम को विपक्षी दल के नेता एकजुट हुए. राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए यूपीए ने दिल्ली में बैठक की. बीजेपी की कमेटी परसों सोनिया गांधी से मुलाकात करेगी. बीजेपी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और कई बड़े मंत्री शामिल हुए. बैठक लंबी चली इसलिए लग रहा है कि बीजेपी का प्रेसिडेंट प्लान फिक्स हो गया है.
राष्ट्रपति चुनाव की बिसात पर बीजेपी ने अपने तीन बड़े मोहरे आगे बढ़ा दिए हैं. आज इसी सिलसिले में शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. मुलाकात काफी देर तक चली इससे लग रहा है कि पार्टी का प्रेसिडेंट प्लान फिक्स हो गया है .
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पीएम मोदी और वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक भी हुई लेकिन विदेश दौरे पर गए जेटली बैठक में मौजूद नहीं थे. वेंकैया और राजनाथ ने पीएम को दूसरे दलों से हुई बातचीत का ब्यौरा दिया. ये भी बताया कि आगे कौन किससे बात करेगा . राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर सर्वसम्मति बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी यहां शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेगी। सूत्रों ने कहा कि इसके बाद भाजपा की कमेटी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के साथ बैठक करेगी। कमेटी के तीन सदस्य केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम.वेंकैया नायडू तथा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली हैं। नायडू ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सतीश चंद्र मिश्रा तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रफुल्ल पटेल से टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने कहा है कि वे अपना रुख तभी स्पष्ट करेंगी, जब भाजपा की कमेटी उनसे औपचारिक तौर पर मुलाकात करेगी। इससे पहले दिन में राजनाथ सिंह तथा नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
23 जून को एनडीए उम्मीदवार का नामांकन हो सकता है क्योंकि 25 जून से पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं
– पीएम मोदी खुद नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे- विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से कहा कि ‘राष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 पार्टियों का एक पैनल गठित किया जाएगा. सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की जा रही है. हां, इतना जरूर है कि सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं. सरकार ने फोन पर बात की है, लेकिन अभी इस बारे में अभी कोई तस्वीर साफ नहीं हुई है कि सरकार किस राष्ट्रपति पद के लिए किसे उम्मीदवार बनाने जा रही है या फिर किसका समर्थन करेगी’.
बताया जा रहा है कि एनडीए उम्मीदवार 23 जून तक नामांकन भर सकता है, क्योंकि पीएम मोदी 24 को विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. अरुण जेटली 17 जून को विदेश यात्रा से वापस आएंगे.तीनों मंत्री अलग-अलग दलों से बात करेंगे. बीजेपी को भरोसा है कि एआईएडीएमके के दोनों धड़े समर्थन देंगे, क्योंकि डीएमके कांग्रेस के साथ है. कुछ विपक्षी दलों को समर्थन मिलने की भी बीजेपी को उम्मीद है.
इस बीच निर्वाचन आयोग ने बुधवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही राष्ट्रपति पद के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव आयोग ने 7 जून को राष्ट्रपति पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया. अधिसूचना जारी किए जाने के बाद 14 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई और चुनाव 17 जुलाई को होगा. मतगणना 20 जुलाई को होगी. मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली 17 तारीख को विदेश दौरे से लौटेंगे. इसके अगले दिन यानि 18 जून से अमित शाह की बनाई तीन सदस्यीय कमेटी एनडीए और विपक्षी दलों से बातचीत शुरू कर देगी. तब तक राजनाथ सिंह अपने स्तर पर दलों से बातचीत करेंगे.
##
राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन अपना पर्चा दाखिल
मुंबई के पटेल दंपति- सायरा बानो मोहम्मद पटेल और मोहम्मद पटेल अब्दुल हामिद- सहित छह लोगों ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन अपना पर्चा दाखिल किया. तमिलनाडु के के. पद्मराजन, मध्य प्रदेश के आनंद सिंह कुशवाहा, तेलंगाना के ए. बाला राज और पुणे के कोंडेकर विजयप्रकाश ने भी राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया. हालांकि, इन सभी का नामांकन रद्द होना तय है क्योंकि इनमें से किसी ने भी निर्वाचक मंडल में से 50 प्रस्तावकों और प्रस्ताव के इतने ही समर्थकों के दस्तखत की अनिवार्य शर्त पूरी नहीं की है. लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की विधानसभों के निर्वाचित सदस्य राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल होते हैं . निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, पटेल दंपति ने निर्वाचन अधिकारी को बताया कि यदि उनमें से कोई एक राष्ट्रपति बन जाए और दूसरा उप-राष्ट्रपति बन जाए तो यह अच्छा रहेगा .
वेंकैया नायडू दक्षिण भारत की प्रमुख पार्टियों से संपर्क करेंगे. AIDMK जैसी बड़ी पार्टी को साधने का जिम्मा वेंकैया नायडू के कंधे पर है. जबकि राजनाथ सिंह शिवसेना, एनसीपी , एसपी, बीएसपी जैसे दलों से बात कर उन्हें अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे. वहीं सूत्रों की माने तो अरुण जेटली जेडीयू, आरजेडी, बीजेडी जैसे दलों को अपने साथ लाने की कोशिश करेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस नेताओं से भी बात करने का जिम्मा भी वित्त मंत्री अरुण जेटली के ही कंधों पर है. जेटली के सीधे गांधी परिवार से तो बात के संकेत नहीं है लिए लेकिन जेटली आम समहति बनाने के लिए गांधी परिवार के करीबी नेताओं को समझाने की कोशिश जरूर करेंगे .
बीजेपी का दावा है कि विपक्ष की 17 पार्टी में से कुछ पार्टियां राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी के संपर्क में हैं. AIADMK के दोनों धड़ों का भी समर्थन मिलने का दावा है. यानी साफ है कि बीजेपी अपने प्रेसिडेंट प्लान के तहत आम सहमति बनाकर आगे बढ़ने की तैयारी में है. वैसे विपक्ष भी अपनी रणनीति तैयार कर रहा है. इस बीच पार्टी के सांसद शत्रुघन सिन्हा ने बीजेपी वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति बनाने की मांग की है, शत्रुघन सिन्हा ने ट्वीटर पर लिखा है कि आडवाणी जी आज के परिस्थिति में राष्ट्रपति पद के लिए देश की पहली और आखिरी पसंद हैं. आडवाणी जी राष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि वो अपने विचारों के साथ आगे आएं और आडवाणी जी का समर्थन करें. हालांकि बीजेपी के विचार शत्रुघन सिन्हा से बिलकुल नहीं मिलते.
सूत्रों की माने तो अमित शाह ने नाम तय कर लिया है और उसी नाम पर सहमति बनाने की कोशिश हो रही है. हालांकि पीएम मोदी से औपचारिक चर्चा के बाद ही नाम का एलान होगा. बीजेपी की कमेटी पहले विपक्षी पार्टी के नेताओं से बात करेगी, फिर गंभीरता से अपने साथ जोड़ने की मुहिम चलाएगी. वैसे आंकड़े पक्ष में होने के चलते पार्टी चुनाव को लेकर ज्यादा तनाव लेने की जरूरत नहीं है, लेकिन बीजेपी की कोशिश विपक्ष के उस बहाने को भी खत्म करना है कि सरकार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति बनाने के लिए गंभीर प्रयास नहीं किए.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर संयुक्त विपक्ष में शामिल होने की आम आदमी पार्टी की कोशिश का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया है. कांग्रेस के साथ एनसीपी और दूसरे विपक्षी दलों ने इसमें आपत्ति जाहिर की है.
कांग्रेस और एनसीपी के विरोध का सामना
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी तो समूचे विपक्ष के साथ आना चाहती है लेकिन उसे कांग्रेस और एनसीपी के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में शरद यादव से मुलाकात की. केजरीवाल ममता बनर्जी और सीताराम येचुरी से पहले ही मिल चुके हैं.
संयुक्त विपक्ष में शामिल होने की कोशिश
सूत्रो के मुताबिक कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी के हमले से बचने के लिए आम आदमी पार्टी की संयुक्त विपक्ष में शामिल होने की कोशिश को रोकना ही ठीक होगा. हालांकि जब ये सवाल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से पूछा गया तो दोनों ने ही बात को टाल दिया.
विपक्ष की बैठक में पता चलेगा: राज बब्बर
इस बाबत पूछे जाने पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने उल्टे यह कहकर जवाब दिया कि इस बारे मे कांग्रेस से ही पूछिये. तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने कहा कि विपक्ष की आज बैठक है, उसमें आपको पता चलेगा.
विपक्षी दलों और नेताओं पर AAP का तीखा हमला
दरअसल इससे पहले विपक्षी दलों और नेताओं पर आम आदमी पार्टी की तरफ से काफी तीखे हमले किए गए थे, यही वजह है कि कांग्रेस आप का फिलहाल विरोध कर रही है. मगर सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियां चाहती हैं कि आम आदमी पार्टी को भी साथ लिया जाना चाहिए.
संयुक्त विपक्ष का सहयोग करने की इच्छा
आपको बता दें कि इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव और किसानों के मसले पर संयुक्त विपक्ष के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई है.
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) ‘
Leading Web Media & Daily Newspaper; Publish at Dehradun & Haridwar.
Availble in: FB,Twitter, e-edition & All Social Media) Mob. 9412932030: mail: csjoshi_editor@yahoo.in