फेमस मार्शल आर्ट गुरू शेट्टी; कनाडा में मार्शल आर्ट ट्रेनिगं देगे

श्री राधे गुरु माँ ने संस्था को दान दिया एक लाख का चेक #फेमस मार्शल आर्ट गुरू चिता यज्ञेश शेट्टी,अब कनाडा के लोगों के भी मार्शल आर्ट गुरु बने # www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) 

‘चिता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन’ के चेयरमैन,बॉलीवुड फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट,वर्ल्ड फेमस ग्रांडमास्टर व मार्शल आर्ट गुरू चिता यज्ञेश शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े सुपर स्टार और स्टार अभिनेताओं-अभिनेत्रिओं लोगों को मार्शल आर्ट सिखाया है।और अपने मार्शल आर्ट के जरिये देश-विदेश में सभी जगह ख्याति प्राप्त की है।अभी हाल में उनको कनाडा में मार्शल आर्ट सेमिनार,सेल्फ डिफेंस, वीमेन एम्पावरमेंट इत्यादि के लिए वहां के लोगों को ट्रेनिंग के कनाडा के डायरेक्टर ऑफ़ साऊथ एशिया डेवलोपमेन्ट एंड मेम्बरशिप ग्रोथ श्री गुलाब सिंह सैनी द्वारा बुलाया गया था,जहाँ पर सैनी ने उनका स्वागत किया और पूरे कनाडा की सैर भी करवाई। यह वही सैनी है जोकि यहाँ से जाने वाले सभी विशिष्ट और बड़े लोगों का सरकार की तरफ से वेलकम करते थे।जहाँ पर चिता यज्ञेश शेट्टी ने मार्शल आर्ट सेमिनार,सेल्फ डिफेंस,वीमेन एम्पावरमेंट इत्यादि पर कई कार्यक्रम किये और मिस्सिस्साउगा,ओंटारियो में दी डिफेन्स ऑफ़ डिपार्टमेंट ऑफ़ फायर के लोगों को मार्शल आर्ट सिखाया।
और अपने २५ दिन के कनाडा के टूर से मुंबई लौटने के बाद मार्शल आर्ट गुरू चिता यज्ञेश शेट्टी कहा,”मुझे जो इतना सम्मान कनाडा वालों ने दिया मैं उनका और गुलाब सिंह सैनी आभारी हूँ।सैनीजी से बात हुई है कि उनकी सरकार वहां भारत से वहां पर फिल्म की शूटिंग के लिए आने वाले लोगों को रिबेट देने के बजाय उनको फ्री में रहने, खाने, लोकेशन, लोकल ट्रांपोटेशन और शूटिंग कैमरे की सुविधा दी जाय। क्योंकि लोगों को कभी रिबेट मिल पाता है और कभी नहीं मिलता है। सैनीजी ने अपनी सरकार से इसपर बात करके बताएँगे और कोशिश करेंगे कि ऐसा हो। हो सकता है जल्द ही में वहां के लोगों के लिए भी मैं कनाडा में मार्शल आर्ट ट्रेनिगं सेंटर शुरू करूँ। “

सामाजिक संस्था ‘राधिका’ के कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंची श्री राधे गुरु माँ ने संस्था को दान दिया एक लाख का चेक
मुंबई। महिलायों द्वारा संचालित होनेवाली सामाजिक संस्था ‘राधिका’ द्वारा जरूरतमंदों के मदद हेतु आयोजित दो दिवसीय ग्रैंड एक्सिबिशन कम सेल का उद्घाटन बड़े भव्य तरीके से ममतामई श्री राधे गुरु माँ के हांथो द्वारा १३ जून २०१७ को एवरसाइन माल, लिंक रोड, मालाड (वेस्ट), मुंबई में किया गया।जहाँ पर सामाजिक संस्था ‘राधिका’ की फाउंडर और प्रमोटर आशा विनोद पोदार व बबिता अग्रवाल ने बड़े भव्य तरीके से फूलों से,तिलक लगाकर और आरती करके भजन और गीत के जरिये राधे माँ का स्वागत किया और राधे माँ ने ममतामई श्री राधे गुरु माँ चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सामाजिक संस्था ‘राधिका’ को एक लाख का चेक दान दिया।
इस अवसर पर राधे माँ ने कार्यक्रमों में होने वाले दीपप्रज्वलन के बारे में व राधा,कृष्ण और रुक्मणि के बीच के संबंधों के बारे में लोगों को बताया और उसके बाद सभी स्टाल पर विज़िट करके लोगों को अपना आशीर्वाद दिया।वृद्धाश्रम,अनाथालयों और संस्थाओं के लिए विशेष जरूरतों,गौशालाओं और ग्रामीण में महिलाओं के लिए रोजगार कौशल प्रदान करने के लिए राधे माँ ट्रस्ट के लोग पिछले २७ वर्षों काम कर रहा है।
सामाजिक संस्था ‘राधिका’ में फाउंडर और प्रमोटर आशा विनोद पोदार व बबिता अग्रवाल है और पांच कमिटी मेंबर और ११५ मेंबर है जोकि सभी महिलाये है।संस्था में किसी को कोई पोस्ट या पदवी नहीं है, जिससे किसी में मतभेद ना हो। ये इस तरह के कार्यक्रम करते है और इसकी कमाई से जरुरत मंदों को मदद करती है।ये लोग गरीबो को मुफ्त में कंप्यूटर सिखाते है, अनाथालय और ओल्ड एज होम इत्यादि की मदद करते है।पालघर, वाडा इत्यादि में महिलाओं को पानी के लिए कई किलोमीटर जाकर पानी लाना पड़ता था, अभी हाल में उनके लिए बोरवेल लगवाए। सामाजिक संस्था’राधिका’ की आशा पोदार ने कहा,” जब हमने जब राधे माँ जी को बताया कि यह केवल महिलाओं की संस्था है और आपको नारी शक्ति जो महाशक्ति है उसको बढ़ावा देने के लिए और महिलाओं को प्रोत्साहित के लिए आना है। वे तुरंत तैयार हो गयी और महिलाओं को प्रोत्साहित हेतु वे इस कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया और संस्था प्रगति करे तथा कार्यक्रर्म सफल हो ऐसा आशीर्वाद दिया। जिसके लिए हमलोग उनके आभारी है।”

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) ‘

Leading Web Media & Daily Newspaper; Publish at Dehradun & Haridwar. 

Availble in: FB,Twitter, e-edition & All Social Media) Mob. 9412932030: mail: csjoshi_editor@yahoo.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *