महामहिम राष्ट्रपति भ्रमण कार्यक्रम -डी-ब्रिफिंग का आयोजन

देहरादून 09 जुलाई 2017, महामहिम राष्ट्रपति भारत, श्री प्रणब मुखर्जी के राजपुर रोड स्थित आशियाना (राष्ट्रपति आवास) में आगामी 10 जुलाई को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ-2 सम्बन्धित विभागों के बीच विभिन्न दायित्वों के समन्वय तथा रिहर्सल के दौरान सामने आई विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने व दिशा-निर्देश हेतु पुलिस लाईन रेसकोर्स में डी-ब्रिफिंग का आयोजन किया गया। डी-ब्रिफिंग में रिहर्सल के दौरान सामने आये नई चुनौतियों तथा उपस्थित सुरक्षाकर्मी/कार्मिकों के सुझाव व उनके द्वारा उठाये गये बिन्दुओं का भी समाधान किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आर.एस मीणा ने कहा कि रिहर्सल के दौरान सामने आई बहुत सी नई बातों पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए आवश्यक निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें तथा प्रोटोकाॅल के तहत सभी सुरक्षाकर्मी बताये गये समय पर ड्यूटी स्थल पर तैनात होंगे। उन्होने सुरक्षा कर्मियों को किसी भी दशा में महामहिम राष्ट्रपति के रूट पर किसी भी वाहन तथा अन्य प्रकार की किसी भी सामग्री के न होने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने मौसम विभाग के वर्षा के पूर्वानुमान के आधार पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों/अन्य कार्मिकों को रेनकोट/छाता साथ रखने तथा किसी भी प्रकार से अपरिचित को वी.आई.पी के मूवमैन्ट के दौरान रूट पर न घुस पाने के निर्देश दिये।
आयुक्त गढवाल विनोद शर्मा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को महामहिम के सम्पूर्ण रूट पर किये जा रहे किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने तथा सम्पूर्ण रूट पर उचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य वीवीआईपी के साथ-2 राज्य के महानुभावों तथा वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रोटोकाॅल के तहत सम्मान देना सुनिश्चित करने तथा अपने दायित्व को सतर्कता बरतते हुए जिम्मेदारी से निभाने के निर्देश दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने सभी सुरक्षाकर्मियों को अपने ड्यूटी स्थल पर वास्तविक समय से तीन घण्टे पूर्व तैनात होने की सूचना देने तथा ड्यूटी के दौरान अपने आस-पास उच्च तथा अधीनस्थ अधिकारियों से तालमेल बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कानून दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक इन्टैलीजेंस ए.वी अंशुमन, पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल पुष्पक ज्योति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी विमला गुंज्याल, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित थे।

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) WEB & PRINT MEDIA

Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *