प्रो.भीमसिंह राष्ट्रीय सलाहकार मनोनीत ; उत्तराखण्ड में सक्रिय संस्था
प्रो.भीमसिंह को हिमालय और हिन्दुस्तान ने बनाया राष्ट्रीयसलाहकार
नेशनल पैंथर्स पार्टी सुप्रीमो प्रो.भीमसिंह को हिमालय और हिन्दुस्तान संस्था के सम्पादक एवं राष्ट्रीय संयोजक डा.रवि रस्तोगी ने राष्ट्रीय सलाहकार मनोनीत किया गया। हिमालय और हिन्दुस्तान संस्था द्वारा गंगा बचाओ अभियान आरम्भ किया हुआ है व हिमालय और हिन्दुस्तान अखबार के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाता है। यह संस्था उत्तराखण्ड में पिछले काफी समय से सक्रिय है और जनता जागरूक अभियान के तहत कार्यक्रम करती रहती है। इससंस्था की राष्ट्रीय सहसंयोजक सुनीता चौधरी जो कि दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी की महासचिव भी हैं, वह भीराष्ट्रहित के लिए जनसमस्याओं के समाधान हेतु हल ढूंढती रहती हैं।
प्रो.भीमसिंह का पैगाम घर-घर तक पहुंचना चाहिए- प्रो.भीमसिंह के निवास स्थान दिल्ली में मनोनीत किया गया व प्रो.भीमसिंह के साथ जुड़कर हिमालय और हिन्दुस्तान का पैगाम कश्मीर से कन्याकुमारी तक देंगे अपना पूरा जीवन कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक निशान, एक संविधान औरसमता, समानता, एकता, शांति और उन्नति के लिए लगाने वाले तथा राष्ट्रहित की समस्याओं को सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने वाले विशाल व्यक्तित्व प्रो.भीमसिंह ने राष्ट्रीय सलाहकार मनोनीत किया गया
प्रो.भीमसिंह ने अपना पूरा जीवन कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक निशान, एक संविधान औरसमता, समानता, एकता, शांति और उन्नति के लिए लगा दिया व राष्ट्रहित की समस्याओं को सड़क से सुप्रीम कोर्ट तकलड़ते आये हैं। आज समय आ गया है सब एकजुट होकर प्रो.भीमसिंह द्वारा बनायी नेशनल पैंथर्स पार्टी, जिसका गठन 23मार्च, 1982 को शहीद-ए-आजम भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू के जन्मदिवस पर जनता को न्याय व अधिकार दिलाने केलिए किया गया। यह प्रो.भीमसिंह का पैगाम घर-घर तक पहुंचना चाहिए।
इस मौके पर उपस्थित दिल्ली कार्यालय में राजीव जौली खोसला, सुखविन्दरसिंह सिधू, ओम किशन, दिलदारहुसैन बेग, महफूज खान, सुनीता चौधरी ए.जे. राजन, रंजीत वर्मा, वेदराज रवि प्रकाश शास्त्री प्रमुख थे।
ह./राजीव जौली खोसला, अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश पैंथर्स पार्टी
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)
Leading Web & Print Media ; Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030