पंजाब – निकाय चुनाव के नतीजे – किसका सूपड़ा साफ- फ़रवरी में विधानसभा चुनाव से पूर्व आये संकेत
High Light Himalayauk Bureau # 17 Feb 2021# कांग्रेस ने पंजाब की सात नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया #कांग्रेस को अब तक छह नगर निगमों में जीत # बीजेपी का प्रदर्शन बेहद ख़राब # फ़रवरी में राज्य में विधानसभा चुनाव #14 फरवरी को हुए मतदान में 70 फ़ीसदी से ज़्यादा लोगों ने वोट डाले थे: एक्सक्लूसिव
पंजाब के निकाय चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए संजीवनी बनकर आए हैं। किसान आंदोलन के चलते सत्तारूढ़ दल को इस बात का डर था कि किसानों की नाराज़गी कहीं उसे भारी न पड़े। लेकिन चुनाव के नतीजों ने उसके कार्यकर्ताओं को नाचने-झूमने का मौक़ा दे दिया है।
कांग्रेस को अब तक छह नगर निगमों में जीत मिल चुकी है। इनमें मोगा, अबोहर, बठिंडा, कपूरथला, होशियारपुर और पठानकोट शामिल हैं। बटाला और मोहाली नगर निगम के नतीजे आने बाकी हैं।
पंजाब में 117 शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. कृषि कानूनों के विरोध के बीच हुए चुनाव में कांग्रेस को बंपर को फायदा होता नजर आ रहा है. अभी तक आए नतीजों के मुताबिक कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के लिए पंजाब शहरी निकाय चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले हैं. कुछ एक निकायों में तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. वोटों कि गिनती सुबह आठ बजे से हो रही है.
इस चुनाव में कुल 2,252 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बूथ कैप्चरिंग और झड़प के आरोपों के बीच, राज्य में 14 फरवरी को 39,15,280 मतदाताओं के मत डालने के साथ 71.39 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बठिंडा शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मनप्रीत सिंह बादल विधायक हैं. वह राज्य के वित्त मंत्री भी हैं. मनप्रीत सिंह बादल शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के चचेरे भाई हैं.
अबोहर नगर निगम चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ
कुल वार्ड- 50
कांग्रेस- 49
अकाली दल- 1
बीजेपी- 0
आप- 0
होशियारपुर नगर निगम चुनाव के नतीजे
कुल वार्ड- 50
कांग्रेस- 41
बीजेपी- 4
आप- 2
अकाली दल- 0
निर्दलीय- 3
अमृतसर में कांग्रेस ने 68 में से 40 वार्ड जीते
पंजाब निकाय चुनाव में अमृतसर ज़िले की 68 सीटों में 40 कांग्रेस ने 25 अकाली दल ने और तीन निर्दलीय उमीदवारों ने जीतीं. अभी बीजेपी और आप का खाता नहीं खुला है.
राज्य के 2032 वार्डों, 109 नगर पालिका परिषदों और 8 नगर निगमों के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था। चुनाव में कुल 9,222 उम्मीदवार थे। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (बादल) के बीच मुख्य मुक़ाबला रहा। बीजेपी का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा और पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
कांग्रेस के लिए ये नतीजे इसलिए भी अहम हैं क्योंकि अगले साल फ़रवरी में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उससे पहले मिली यह बड़ी जीत कांग्रेस के हाथों को मजबूत ही करेगी। 14 फरवरी को हुए मतदान में 70 फ़ीसदी से ज़्यादा लोगों ने वोट डाले थे।
कांग्रेस ने पंजाब की सात नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया. पंजाब की 109 नगर निकाय-नगर पंचायत और सात नगर निगम के लिए हुए मतदान की मतगणना जारी है. कांग्रेस ने पंजाब की सात नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया. स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मोगा, होशियारपुर, कपूरथला, अबोहर, पठानकोट, बटाला और बठिंडा नगर निगम जीत ली है. बठिंडा नगर निगम कांग्रेस के खाते में 53 साल बाद आई है. बठिंडा लोकसभा का प्रतिनिधित्व शिरोमणी अकाली दल की हरसिमरत बादल करती हैं. राज्य में केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों के विरोध के बाद उन्होंने खुद को सरकार से अलग कर लिया था. मोहाली नगर निगम के नतीजों का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा.
Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com